facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

Q4 results next week: L&T, टाटा मोटर्स, SBI और हीरो मोटोकॉर्प समेत 260 कंपनियां पेश करेंगी तिमाही नतीजें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Q4 results next week: कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल मार्केट के रुख और वृहद आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे।

Last Updated- May 05, 2024 | 4:02 PM IST
FII in India

Q4 results next week: तिमाही आय का मौसम अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू हुआ और अभी भी जारी है। इस सप्ताह दलाल स्ट्रीट पर 260 से ज्यादा कंपनियां वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (Q4FY24) के लिए अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाली है। निवेशकों की नजर विशेष रूप से लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम, और आयशर मोटर्स के कमाई के आंकड़ों पर रहेगी।

6 मई को इन कंपनियों के जारी होंगे Q4 रिजल्ट

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस, ल्यूपिन, इंडियन बैंक, मैरिको, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड, ग्रिंडवेल नॉर्टन, डीसीएम श्रीराम, हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, रूट मोबाइल, अरविंद, प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज, चॉइस इंटरनेशनल, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, गुजरात हेवी केमिकल्स, मुथूट माइक्रोफिन, द बॉम्बे डाइंग कंपनी, कारट्रेड टेक, अरविंद स्मार्टस्पेसेस, मोस्चिप टेक्नोलॉजीज, स्टाइरेनिक्स परफॉर्मेंस मटेरियल्स, सुवेन लाइफ साइंसेज, एपकोटेक्स इंडस्ट्रीज, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन, कामधेनु, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज, उत्तम शुगर मिल्स , ऑलएसईसी टेक्नोलॉजीज, सेलन एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी, जीएचसीएल टेक्सटाइल्स, ऑर्बिट एक्सपोर्ट्स, इंडियन ब्राइट स्टील कंपनी, केमक्रक्स एंटरप्राइजेज, केपीटी इंडस्ट्रीज, अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज, कैपिटल ट्रेड लिंक्स, सिस्केम (इंडिया), इंडियन एक्रिलिक्स, स्मृति ऑर्गेनिक्स लिमिटेड, इवेक्सिया लाइफकेयर और गुजरात टूलरूम 6 मई को अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

Also read: सेंसेक्स की टॉप 10 में से छह कंपनियों का MCap 68,417 करोड़ रुपये घटा, एयरटेल और रिलायंस को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

7 मई को जेएसडब्ल्यू एनर्जी और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज पर होगी सबकी नजरें

पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, एसआरएफ, पीबी फिनटेक, यूनाइटेड ब्रुअरीज, वोल्टास, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, इंद्रप्रस्थ गैस, क्रेडिटएक्सेस ग्रामीण, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, केईसी इंटरनेशनल, आईडीएफसी, कजरिया सेरामिक्स, सोनाटा सॉफ्टवेयर, जिंदल सॉ, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, ज्यूपिटर वैगन्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रेफाइट इंडिया, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, एलांटस बेक इंडिया, प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज, डेल्टा कॉर्प, सूरज एस्टेट डेवलपर्स, बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन, कामधेनु वेंचर्स, इन्फोबीन्स टेक्नोलॉजीज, हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स, कामत होटल्स (इंडिया), ओरिएंट बेल, फ्रेडन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड, राणे इंजन वाल्व्स, मंगल क्रेडिट एंड फिनकॉर्प, श्री बालाजी वाल्व कंपोनेंट्स, शेखावाटी पॉली-यार्न, विवांता इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आशीर्वाद स्टील एंड इंडस्ट्रीज, केजेएमसी कॉर्पोरेट एडवाइजर्स (इंडिया), इंडो यूरो इंडकेम 7 मई को अपनी कमाई का लेखा-जोखा पेश करेंगे।

8 मई को टीवीएस मोटर और हीरो मोटोकॉर्प के तिमाही नतीजों पर रहेगा ध्यान

लार्सन एंड टुब्रो, द टाटा पावर कंपनी, केनरा बैंक, टीवीएस मोटर कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज, बीएसई लिमिटेड, एसकेएफ इंडिया, पीरामल एंटरप्राइजेज, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल, कैपरी ग्लोबल कैपिटल, गुजरात स्टेट पेट्रोनेट, किर्लोस्कर ऑयल इंजन, वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड, गोदरेज एग्रोवेट, होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड, बालाजी एमाइंस, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, सुला वाइनयार्ड्स, बजाज कंज्यूमर केयर, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज, ग्रीव्स कॉटन, ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक, ऑटोमोबाइल कॉर्प ऑफ गोवा (एसीजीएल), जे जी केमिकल्स, एचटी मीडिया और नेपेरोल इन्वेस्टमेंट्स 8 मई को अपनी चौथी तिमाही के परिणामों की घोषणा करेंगे।

Also read: लोक सभा चुनाव की वजह से FPI सतर्क, मई में अब तक शेयरों में 1,156 करोड़ रुपये डाले

9 मई को SBI समेत कई दिग्गज कंपनियां जारी करेंगी चौथी तिमाही के नतीजें

भारतीय स्टेट बैंक, एशियन पेंट्स, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, इंडियन ओवरसीज बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, एबॉट इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, टिमकेन इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, टीवीएस होल्डिंग्स, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना , महानगर गैस, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, क्वेस कॉर्प, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, रेन इंडस्ट्रीज, केन्नामेटल इंडिया, ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड, शांति गियर्स, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स, गोपाल स्नैक्स, केयर रेटिंग्स, नवनीत एजुकेशन, वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स, अजमेरा रियल्टी और इंफ्रा इंडिया, वक्रांगी, एडीएफ फूड्स इंडस्ट्रीज, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, नितिन स्पिनर्स, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक, राणे मद्रास, सैट इंडस्ट्रीज, एसएआर ऑटो प्रोडक्ट्स, सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज रुशिल डेकोर और टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक्स 9 मई को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी।

10 मई को टाटा मोटर्स के प्रदर्शन पर रहेगी निवेशकों की नजरें

टाटा मोटर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एबीबी इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, सिप्ला, पॉलीकैब इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, थर्मैक्स, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, आरती इंडस्ट्रीज, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स, पीरामल फार्मा, ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी, फाइन ऑर्गेनिक्स इंडस्ट्रीज, न्यूलैंड लेबोरेटरीज, सैफायर फूड्स इंडिया, ज्यूपिटर लाइफ लाइन हॉस्पिटल्स, दिलीप बिल्डकॉन, बजाज हिंदुस्तान शुगर, एएमआई ऑर्गेनिक्स, टीसीआई एक्सप्रेस, सुंदरम-क्लेटन, शारदा क्रॉपकेम, आईएसएमटी, नोवार्टिस इंडिया, वेंकीज, सुबेक्स, हेस्टर बायोसाइंसेज, रेप्रो इंडिया, एनसीएल इंडस्ट्रीज, निट्टा जिलेटिन इंडिया और बिड़ला केबल 10 मई को अपने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगी।

अगले सप्ताह इन फैक्टर्स से तय होगी शेयर बाजार की चाल

कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे, ग्लोबल मार्केट के रुख और वृहद आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय करेंगे। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा बाजार विदेशी निवेशकों की कारोबारी गतिविधियों, रुपये-डॉलर के रुख और वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों से भी संकेत लेगा। सेवा क्षेत्र के पीएमआई आंकड़ों से भी शेयर बाजार की गतिविधियां प्रभावित होंगी। मार्च के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े शुक्रवार को आने हैं।

First Published - May 5, 2024 | 4:02 PM IST

संबंधित पोस्ट