facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Q4 Results: Zomato का बड़ा उलटफेर! मुनाफा 77% गिरकर ₹39 करोड़ पर पहुंचा

₹39 करोड़ का शुद्ध लाभ, ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹5,833 करोड़

Last Updated- May 01, 2025 | 4:31 PM IST
Zomato

ईटरनल लिमिटेड, जिसे पहले ज़ोमैटो के नाम से जाना जाता था, ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 77% गिरकर ₹39 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹175 करोड़ था।

राजस्व में 60% से ज्यादा की बढ़ोतरी

हालांकि कंपनी की कुल कमाई बढ़ी है। जनवरी से मार्च तिमाही में ऑपरेशनल रिवेन्यू ₹5,833 करोड़ रहा और कुल इनकम 60% बढ़कर ₹6,201 करोड़ पहुंच गई। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी की ऑपरेशनल कमाई 67% बढ़कर ₹20,243 करोड़ हो गई।

कंपनी का खर्च 63% बढ़कर ₹6,104 करोड़ हो गया, जिसके कारण तिमाही का शुद्ध मुनाफा घटा। हालांकि पूरे साल के मुनाफे में 139% की बढ़ोतरी देखने को मिली और यह ₹697 करोड़ रहा।

Blinkit और Hyperpure से ग्रोथ जारी

कंपनी के CFO अक्षंत गोयल ने बताया कि B2C बिज़नेस का Net Order Value (NOV) इस तिमाही में 53% बढ़ा है और B2B बिज़नेस Hyperpure की कमाई 93% बढ़ी है। समेकित एडजस्टेड रेवेन्यू 60% की सालाना बढ़त के साथ ₹6,188 करोड़ पहुंच गया।

कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि वह ‘Zomato Everyday’ सेवा को बंद कर रही है क्योंकि उसमें मुनाफे की संभावना नहीं दिख रही है। वहीं, Blinkit को दिसंबर 2025 तक 2000 स्टोर्स तक ले जाने का लक्ष्य है।

First Published - May 1, 2025 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट