facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में गिरावट, एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरजीएसटी का मूल सिद्धांत फेल, अगर इनपुट टैक्स क्रेडिट सिस्टम नहीं हो सरलब्याज दर में कटौती के आसार बहुत कम: CPI घटा, जीडीपी स्थिर, निवेशक सतर्कग्रामीण ऋण में असमानता: बैंकिंग पहुंच बढ़ी, मगर अनौपचारिक ऋणों पर निर्भरता बरकरारसहारा की फर्म ने संपत्ति बेचने की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटायाल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण किया

Q3 Results today: Reliance, Infosys, LTIMindtree समेत 37 कंपनियों के आज Q3 नतीजे, शेयर पर रखें नजर; दिख सकता है एक्शन

प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), एक्सिस बैंक, आईटी कंपनी इन्फोसिस और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) शामिल हैं।

Last Updated- January 16, 2025 | 9:25 AM IST
Q3 Results Today

Q3 Results Today: अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के नतीजों का सीजन शुरू हो गया है। कई हैवी वेट कंपनियां गुरुवार (14 जनवरी) को अपने तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। इन प्रमुख कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), एक्सिस बैंक, आईटी कंपनी इन्फोसिस और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) शामिल हैं।

इसके अलावा हैवेल्स इंडिया, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, मुद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, जीजी इंजीनियरिंग, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट, हवा इंजीनियर्स, केसोराम इंडस्ट्रीज, डीबी कॉर्प, जीजी इंजीनियरिंग और कुछ अन्य कंपनियां भी अपने तिमाही नतीजे घोषित करेंगी।

कैसे रह सकते हैं रिलायंस और इन्फोसिस के Q3 नतीजे?

एनालिस्ट्स का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रमुख कारोबार में गिरावट की वजह से चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (Q3FY25) में तेल-से-टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाले ग्रुप की इनकम में एक बार फिर से गिरावट आ सकती है।

एनालिस्ट्स के अनुमानों के अनुसार, इन्फोसिस (Infosys) का एवरेज रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 6.3% बढ़कर 41,298 करोड़ रुपये रह सकता है। 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 38,821 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 0.7 प्रतिशत बढ़कर 40,986 करोड़ रुपये रह सकता है।

16 जनवरी को इन 47 कंपनियों के Q3 रिजल्ट; चेक करें लिस्ट

आलोक इंडस्ट्रीज लिमिटेड

एक्सिस बैंक

भैंसाली इंजीनियरिंग पॉलिमर्स लिमिटेड

डीबी कॉर्प लिमिटेड

डेसिलियन फाइनेंस लिमिटेड

डिजीकंटेंट लिमिटेड

जीजी ऑटोमोटिव गियर्स लिमिटेड

जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड

हैटसन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड

हैवेल्स इंडिया लिमिटेड

हवा इंजीनियर्स लिमिटेड

इंफोसिस

जूलियन एग्रो इंफ्राटेक लिमिटेड

केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड

खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड

लास्ट माइल एंटरप्राइजेज लिमिटेड

एलटीमाइंडट्री लिमिटेड

महेश डेवलपर्स लिमिटेड

मास्टेक लिमिटेड

मेट्रो ब्रांड्स लिमिटेड

मुद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड

नेशनल स्टैंडर्ड (इंडिया) लिमिटेड

ओनिक्स सोलर एनर्जी लिमिटेड

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

सनथनगर एंटरप्राइजेज लिमिटेड

शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

L&T टेक, CEAT का मुनाफा घटा, HDFC लाइफ, बैंक ऑफ महाराष्ट्र का बढ़ा

एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (एलटीटीएस) का शुद्ध लाभ दिसंबर 2024 की तिमाही में 322.4 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले के मुकाबले 4.1 फीसदी कम है। आरपीजी समूह के स्वामित्व वाली कंपनी सिएट का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स दिसंबर 2024 में समाप्त तीसरी तिमाही में 46.4 फीसदी घट गया जबकि कंपनी का ऑपरेशंस रेवेन्यू इस अवधि में 11.3 फीसदी बढ़ा।

निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ ने वित्त वर्ष 25 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 13.65 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया और यह बढ़कर 414.9 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - January 16, 2025 | 9:15 AM IST

संबंधित पोस्ट