facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

ल्यूपिन ने यूरोप में विस्तार के लिए विसुफार्मा बीवी का 19 करोड़ यूरो में अधिग्रहण किया

विसुफार्मा बीवी वै​श्विक हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट निवेशक जीएचओ कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी की एक ऐसी पोर्टफोलियो कंपनी है जो आंखों की देखभाल से जुड़ी हुई है

Last Updated- September 29, 2025 | 11:19 PM IST
Lupin

दवा निर्माता ल्यूपिन ने सोमवार को घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नैनोमी बीवी ने एम्सटर्डम की विसुफार्मा बीवी को 19 करोड़ यूरो में खरीदने के लिए समझौता किया है।

विसुफार्मा बीवी वै​श्विक हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट निवेशक जीएचओ कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी की एक ऐसी पोर्टफोलियो कंपनी है जो आंखों की देखभाल से जुड़ी हुई है। उसका व्यावसायिक नेटवर्क प्रमुख यूरोपीय देशों, जैसे इटली, ब्रिटेन, स्पेन, जर्मनी और फ्रांस में फैला हुआ है।

कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजी जानकारी में कहा है, ‘विसुफार्मा का अ​धिग्रहण ल्यूपिन की यूरोप में अपने व्यवसाय और उपस्थिति बढ़ाने की रणनीति के अनुरूप है। इससे उसे नवीनतम नेत्र स्वास्थ्य उत्पादों का व्यापक पोर्टफोलियो और मजबूत व्यावसायिक बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।’

ल्यूपिन की वै​श्विक स्पेशियलिटी फ्रैंचाइजी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य के तहत विसुफार्मा को इससे जोड़ा जाएगा। इससे ड्राई आई, ग्लूकोमा, आइलिड हाइजीन, ब्लेफेराइटिस, रेटिना स्वास्थ्य और नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा निर्धारित विशेष न्यूट्राट्यूटिकल्स जैसे क्षेत्रों में उत्पादों का संपूर्ण पोर्टफोलियो मिलेगा। इस सौदे पर टिप्पणी करते हुए ल्यूपिन की सीईओ विनीता गुप्ता ने कहा कि इस अधिग्रहण से उन मरीजों और समुदायों को बेहतर दवाएं उपलब्ध कराने के कंपनी के संकल्प को और मजबूत बनाएगा, जिनकी हम सेवा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘इससे न केवल तुरंत लाभ होगा बल्कि यूरोप में हमारी मौजूदगी भी बढ़ेगी और नेत्र रोग विशेषज्ञता के क्षेत्र में हमारी पहचान और मजबूत होगी। ’कुछ शर्तों के तहत यह सौदा 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि वह बैलेंस शीट में मौजूद कैश से इस अधिग्रहण को मदद करेगी।

अधिग्रहण से ल्यूपिन की ग्रोथ और मार्जिन प्रोफाइल को फायदा होने की उम्मीद है। यह सौदा जर्मनी में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के लिए राष्ट्रीय प्राधिकरणों की मंजूरी और स्पेन में एक अधिसूचना के अधीन होगा। सोमवार को बीएसई पर ल्यूपिन का शेयर करीब 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,938 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - September 29, 2025 | 11:10 PM IST

संबंधित पोस्ट