facebookmetapixel
Delhi Blast: रेड फोर्ट धमाके के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन हुआ फिर से चालूCoal Import: त्योहारी सीजन से पहले कोयले का आयात बढ़ा, 13.5% की छलांगMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट कैप ₹2.05 ट्रिलियन बढ़ा; Airtel-RIL चमकेDelhi Weather Update: दिल्लीवासियों के लिए खतरनाक हवा, AQI अभी भी गंभीर स्तर परLadki Bahin Yojana: इस राज्य की महिलाओं के लिए अलर्ट! 18 नवंबर तक कराएं e-KYC, तभी मिलेंगे हर महीने ₹1500ट्रेडिंग नियम तोड़ने पर पूर्व फेड गवर्नर Adriana Kugler ने दिया इस्तीफाNPS में शामिल होने का नया नियम: अब कॉर्पोरेट पेंशन के विकल्प के लिए आपसी सहमति जरूरीएशिया-पैसिफिक में 19,560 नए विमानों की मांग, इसमें भारत-चीन की बड़ी भूमिका: एयरबसअमेरिकी टैरिफ के 50% होने के बाद भारतीय खिलौना निर्यातकों पर बढ़ा दबाव, नए ऑर्डरों की थमी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग ने किया साफ: आधार सिर्फ पहचान के लिए है, नागरिकता साबित करने के लिए नहीं

PTC India ने PTC Energy में अपनी 100% हिस्सेदारी ONGC Green को बेची, ₹1,179 करोड़ में पूरी हुई डील

इस खबर के बाद PTC India के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई और बीएसई पर यह 0.29% चढ़कर ₹158.05 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।

Last Updated- March 20, 2025 | 11:15 AM IST
PTC India

पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर PTC India ने गुरुवार (20 मार्च) को घोषणा की कि उसने PTC Energy में अपनी 100% हिस्सेदारी ONGC Green Ltd को ट्रांसफर कर दी है। यह सौदा ₹1,179 करोड़ में पूरा हुआ है।

कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 4 मार्च 2025 को ONGC Green Ltd से ₹925 करोड़ की राशि प्राप्त करने के बाद सौदे की शेष राशि ₹254 करोड़ 19 मार्च 2025 को मिल गई। इसके साथ ही, 19 मार्च 2025 को PTC Energy Ltd में 100% हिस्सेदारी ONGC Green Ltd को ट्रांसफर करने का लेनदेन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।

PTC India ने 3 साल में दिया 96% रिटर्न

इस खबर के बाद PTC India के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई और BSE पर यह 0.51% चढ़कर ₹158.40 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर का 52 सप्ताह का हाई ₹246.55 है।

कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में निवेशकों को 95.51 % का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच वर्षों में शेयरों ने 338.48% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

PTC India क्या करती है?

PTC India Ltd. (PTC), भारत में पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 1999 में भारत सरकार की पहल पर एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के रूप में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश में एक व्यावसायिक रूप से सक्रिय बिजली बाजार विकसित करना है।

First Published - March 20, 2025 | 11:02 AM IST

संबंधित पोस्ट