पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर PTC India ने गुरुवार (20 मार्च) को घोषणा की कि उसने PTC Energy में अपनी 100% हिस्सेदारी ONGC Green Ltd को ट्रांसफर कर दी है। यह सौदा ₹1,179 करोड़ में पूरा हुआ है।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि 4 मार्च 2025 को ONGC Green Ltd से ₹925 करोड़ की राशि प्राप्त करने के बाद सौदे की शेष राशि ₹254 करोड़ 19 मार्च 2025 को मिल गई। इसके साथ ही, 19 मार्च 2025 को PTC Energy Ltd में 100% हिस्सेदारी ONGC Green Ltd को ट्रांसफर करने का लेनदेन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
इस खबर के बाद PTC India के शेयरों में मामूली बढ़त देखी गई और BSE पर यह 0.51% चढ़कर ₹158.40 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। शेयर का 52 सप्ताह का हाई ₹246.55 है।
कंपनी के शेयरों ने पिछले तीन साल में निवेशकों को 95.51 % का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच वर्षों में शेयरों ने 338.48% का तगड़ा रिटर्न दिया है।
PTC India Ltd. (PTC), भारत में पावर ट्रेडिंग सॉल्यूशन प्रदान करने वाली लीडिंग कंपनी है। इसकी स्थापना 1999 में भारत सरकार की पहल पर एक पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के रूप में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य देश में एक व्यावसायिक रूप से सक्रिय बिजली बाजार विकसित करना है।