पंजाब नैशनल बैंक का लाभ 52 फीसदी बढ़ा
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) का शुद्ध लाभ 51.7 फीसदी बढ़कर 4,567 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में शुद्ध लाभ 3,010 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2025 के लिए बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 42,782 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 6.7 फीसदी की वृद्धि है। एनआईआई चौथी तिमाही में बढ़कर 10,757 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 10,363 करोड़ रुपये थी।
मार्च 2025 में सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपीए) 12,261 करोड़ रुपये तक घटकर 44,082 करोड़ रुपये रहीं, जो मार्च 2024 तक 56,343 करोड़ रुपये थीं। हालांकि शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनएनपीए) 2,508 करोड़ रुपये तक घटकर 4,291 करोड़ रुपये रहीं, जो मार्च 2024 तक 6,799 करोड़ रुपये थीं।
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में पीएनबी का परिचालन लाभ 6,776 करोड़ रुपये और पूरे वित्त वर्ष 2025 के लिए 26,831 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 5.6 फीसदी और 7.6 फीसदी की वृद्धि है।
हडको का मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा
आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड (हडको) ने मजबूत ब्याज आय की मदद से वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 3.93 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दर्ज की। कंपनी का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में 727.74 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024 के 2,116.74 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,709.14 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.05 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (10.50 फीसदी) के लाभांश का भी सुझाव दिया है, जो शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.65 फीसदी गिरकर 214.3 रुपये पर बंद हुआ।
पॉलि मेडिक्योर का मुनाफा 34% उछला
वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में दिल्ली की चिकित्सा उपकरण निर्माता पॉलि मेडिक्योर का समेकित कर बाद लाभ (पीएटी) सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़ गया। कंपनी को मजबूत निर्यात राजस्व और कार्डियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर डिवीजनों से मदद मिली।
मार्च तिमाही में कंपनी का पीएटी 91.8 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि के 68.4 करोड़ रुपये के मुकाबले अधिक है। परिचालन से राजस्व वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में बढ़कर 440.8 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 378.1 करोड़ रुपये था।
एमआरएफ का लाभ 29 प्रतिशत बढ़ा
टायर निर्माता एमआरएफ ने बुधवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही के लिए उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 29.28 प्रतिशत बढ़कर 512.11 करोड़ रुपये रहा है। एमआरएफ ने शेयर बाजार को अपने इस तिमाही नतीजे की सूचना दी। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में चालू परिचालन से 396.11 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। समीक्षाधीन तिमाही में एमआरएफ की परिचालन आय 7,074.82 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 6,349.36 करोड़ रुपये थी। एमआरएफ ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में उसका कुल खर्च एक साल पहले के 5,915.83 करोड़ रुपये की तुलना में 6,526.87 करोड़ रुपये रहा। समूचे वित्त वर्ष (2024-25) में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ घटकर 1,869.29 करोड़ रुपये रह गया जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,081.23 करोड़ रुपये था। इस दौरान परिचालन राजस्व 25,169.21 करोड़ रुपये से बढ़कर 28,153.18 करोड़ रुपये हो गया।
कोल इंडिया का लाभ 12 प्रतिशत बढ़ा
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का जनवरी-मार्च में समाप्त चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 9,604.02 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 8,572.14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था। कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 41,761.76 करोड़ रुपये और व्यय बढ़कर 29,057.30 करोड़ रुपये हो गया। सीआईएल की घरेलू कोयला उत्पादन में 80 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी है।
ब्लू स्टार का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़ा
घरेलू एयर कंडीशनर (एसी) कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 21 प्रतिशत बढ़कर 194 करोड़ रुपये हो गया है। राजस्व बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 159.71 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
डाबर इंडिया के लाभ में आई गिरावट
दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 312.73 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 में 341.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय बढ़कर 2,971.29 करोड़ रुपये और व्यय बढ़कर 2,559.39 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,740.42 करोड़ रुपये रह गया।