facebookmetapixel
घने कोहरे की मार: दिल्ली समेत पूरे उतरी क्षेत्र में 180 से अधिक उड़ानें रद्द, सैकड़ों विमान देरी से संचालितनए साल पर होटलों में अंतिम समय की बुकिंग बढ़ी, पर फूड डिलिवरी करने वाले गिग वर्कर्स के हड़ताल से दबावबांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका जाएंगे अंतिम संस्कार मेंकमजोर गर्मी-लंबे मॉनसून के चलते 2025 में सुस्त रहा उपभोक्ता टिकाऊ सामान बाजार, पर GST कटौती से राहत‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बदला देश का सुरक्षा सिद्धांत, अब सीधे वार के लिए भारत तैयारउम्मीदों पर सवार ग्रामीण अर्थव्यवस्था! GST राहत और बढ़ी खपत ने संवारा, आय को लेकर उम्मीदें मजबूतMapmyIndia के मैपल्स ऐप में मेट्रो, रेल व बस रूट जुड़े, पब्लिक ट्रांसपोर्ट हुआ और आसान31 दिसंबर की गिग कर्मियों की हड़ताल से क्विक कॉमर्स पर संकट, जोमैटो-स्विगी अलर्ट मोड मेंAI से बदलेगा बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग उद्योग, कैपजेमिनाई-WNS डील ने खोली नई राहTata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

सौदों के मामले में चुनिंदा बनेंगी पीई कंपनियां

Last Updated- December 05, 2022 | 9:11 PM IST

विशेषज्ञों के अनुसार वर्ग-विशेष की तुलना में कंपनी-विशेष के सौदे अधिक होंगे प्राइवेट इक्विटी (पीई) के विशेषज्ञों का अनुमान है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सौदों में मंदी होने के बावजूद अधिक लेन देन और खरीदारी के कारण पीई कंपनियां वर्ष 2008 में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी हासिल करेंगी।


आईसीआईसीआई वेंचर्स के निदेशक सुमित चंदवानी कहते हैं, ‘लोगों का ध्यान प्रमुख क्षेत्रों में अपनी सामर्थ्य बढ़ाने पर होगा और वे अपनी गैरजरूरी परिसंपत्तियों को बेचेंगे, इस प्रकार खरीदारी के सौदे अधिक होंगे।’


इस वर्ष पीई गतिविधियां थोड़ी कठिन होंगी क्योंकि ये सेक्टर के आधार पर कम और कंपनी के आधार पर अधिक निवेश करेंगी। सेक्टरों में पहला स्थान रियल एस्टेट का ही बना रहेगा और दूसरे स्थान पर इन्फ्रास्ट्रक्चर रहेगा।


सिटीग्रुप वेंचर कैपिटल इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक पी आर श्रीनिवासन कहते हैं, ‘पूंजी का एक बड़ा हिस्सा रियल एस्टेट के क्षेत्र में आएगा। पाइप (सार्वजनिक उद्योगों में निजी निवेश, प्राइवेट इन्वेस्टमेंट इन पब्लिक एंटरप्राइज) सौदे कम हो रहे हैं और हम लोगों ने पिछले वर्ष की अपेक्षा मार्च 2008 की तिमाही में अपेक्षाकृत कम सौदे होते देखा है। सिटीग्रुप की बात करें तो सौदों की संख्या कम हुई है।’


विशेषज्ञों का मानना है कि कई असफल सौदे होंगे क्योंकि अनिश्चितता का मूल्यांकन प्रमोटरों के अनुमानों के मुताबिक अभी तक नहीं हुआ है। आईएल ऐंड एफएस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के वरिष्ठ प्रबंधन साझेदार मार्क सिलगार्डो ने कहा, ‘एक समायोजन अवधि होगी और मेरा मानना है कि इस कैलेंडर वर्ष के आखिरी छह महीने निवेश के नजरिये से बेहतर होंगे।’


चंदवानी ने कहा, ‘कार्यान्वयन की क्षमताओं के मामले में एक कंपनी दूसरे से अलग होगी। कंपनियों को अवसरों का लाभ उठाना होगा। इन्फ्रास्ट्रक्चर के एक अच्छा अवसर होते हुए भी अभी यह देखा जाना है कि कंपनियां अपने लक्ष्य साध पाती हैं या नहीं। अभी के समय में प्राइवेट इक्विटी फंडों द्वारा नए कोष जुटाना मुश्किल होगा।’


विश्लेषक इस बात पर बल देते हैं कि प्राइवेट इक्विटी कंपनियां सार्वजनिक होने जा रही कंपनियों का मूल्यवर्ध्दन करती हैं। उदाहरण के लिए, यह शासकीय क्रियाकलापों और इनॉर्गेनिक विकास (विलय और अधिग्रहणों के जरिये कंपनी का विस्तार) के साथ-साथ जोखिम प्रबंधन संरचना में सुधार लाने में मदद करती हैं।


चंदवानी ने कहा, ‘तिमाही प्रदर्शन के मामले में देखें तो सार्वजनिक बाजार में इसकी बड़ी मांग है। इसलिए, कंपनियों को आईपीओ लाने से पहले अच्छी तैयारी करने की जरुरत है।’ महत्वपूर्ण मूल्य संवर्ध्दन (वैल्यू एडिशन)वर्ष 2008 में प्राइवेट इक्विटी के प्रतिफलों का निर्धारण करेंगे।

First Published - April 10, 2008 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट