facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Maharatna PSU Stock: 45% तक चढ़ेगा शेयर! 5 में से 4 ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो

ONGC Stock: ब्रोकरेज की मिली-जुली राय, 45% तक रिटर्न का अनुमान; जानिए कौन खरीदने की सलाह दे रहा है और कौन नहीं

Last Updated- May 23, 2025 | 1:13 PM IST
Maharatna PSU Stock

ONGC stock: तेल और गैस की बड़ी कंपनी ONGC ने अपनी हाल की तिमाही और सालाना रिपोर्ट पेश की है, जिसने निवेशकों और बाजार की निगाहें फिर से इस कंपनी पर टिका दी हैं। रिपोर्ट में कंपनी के मुनाफे, खर्चों और उत्पादन की स्थिति के साथ-साथ आने वाले सालों में उत्पादन बढ़ाने की योजनाओं का जिक्र है। लेकिन इस बार बाज़ार की बड़ी ब्रोकरेज फर्मों की राय थोड़ी मिली-जुली नजर आ रही है। कुछ एक्सपर्ट्स इसे बढ़िया मौका मान रहे हैं तो कुछ ने सतर्क रहने की सलाह दी है। चलिए, जानते हैं कि अलग-अलग ब्रोकरेज ने क्या कहा।

ICICI सिक्योरिटीज: ONGC का टारगेट प्राइस ₹350, रेटिंग BUY

ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि ONGC ने चौथी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। EBITDA में 9% की बढ़त तो हुई, लेकिन नेट प्रॉफिट में 35% की गिरावट रही। कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है, लेकिन तेल खोजने के खर्चों ने मुनाफे को दबाया है। फिर भी, ICICI का मानना है कि आने वाले सालों में उत्पादन बढ़ेगा और कंपनी का टारगेट प्राइस ₹350 रखा गया है। यानी, यहां 45% तक की बढ़त की उम्मीद है। इसलिए वे इसे खरीदने की सलाह देते हैं।

Antique Stock Broking: टारगेट प्राइस ₹300, रेटिंग BUY

Antique Stock Broking ने ONGC के रेवेन्यू में बढ़ोतरी को पॉजिटिव बताया है। चौथी तिमाही में रेवेन्यू उम्मीद से 5% ज्यादा रहा, और EBITDA भी 9% बढ़ा। हालांकि, नेट प्रॉफिट घटा है क्योंकि ड्राई वेल खर्च और सर्वे लागत बढ़ गई है। KG गैस प्रोजेक्ट में देरी के कारण कुछ उत्पादन अनुमान कम किए गए हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने टारगेट प्राइस ₹300 रखा है, जिसके हिसाब से करीब 23% की बढ़त संभव है। और खरीदारी की सलाह दी है।

Also Read: Defence PSU Stock ने सेंसेक्स में एंट्री के साथ भरी उड़ान, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर; ब्रोकरेज ने कहा-₹450 तक जाएगा भाव

मोतीलाल ओसवाल: टारगेट प्राइस ₹280, रेटिंग BUY

मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि ONGC की चौथी तिमाही की आमदनी उम्मीद से बेहतर रही। EBITDAX में 9% का सुधार हुआ, लेकिन PAT 22% कम रहा। कंपनी अभी FY27 के लिए किफायती मूल्य पर ट्रेड कर रही है। उन्होंने टारगेट प्राइस ₹280 रखा है, जिसमें करीब 16% की बढ़त संभव है। हालांकि, प्रोडक्शन में थोड़ी कमी आई है क्योंकि कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी है, पर नए प्रोजेक्ट्स से जल्द सुधार की उम्मीद है।

नुवामा: टारगेट प्राइस ₹229, रेटिंग REDUCE

नुवामा ने ONGC को ‘REDUCE’ यानी कम करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि कंपनी का गैस उत्पादन भले ही बढ़ेगा, लेकिन वे इसे लेकर संदेह में हैं क्योंकि कंपनी ने पहले भी लक्ष्य पूरे नहीं किए। चौथी तिमाही में प्रॉफिट उम्मीद से 24% कम रहा और खर्च बढ़े। तेल की कीमतें भी नीचे हैं। इसलिए उन्होंने टारगेट प्राइस ₹229 रखा है और सतर्क रहने को कहा है।

Also Read: Tata stock: 110% डिविडेंड घोषित करने का बाद कंपनी ने फिक्स कर दी रिकॉर्ड डेट, जानें डिटेल्स

Emkay: टारगेट प्राइस ₹280, रेटिंग BUY

ONGC की मार्च तिमाही में आमदनी ठीक रही, लेकिन मुनाफा उम्मीद से कम रहा। ड्राय वेल पर खर्च बहुत बढ़ गया, जिससे प्रॉफिट पर असर पड़ा। तेल और गैस का उत्पादन लगभग स्थिर रहा। कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट जैसे KG-98/2, Daman और DSF आने वाले सालों में उत्पादन बढ़ा सकते हैं। BP के साथ साझेदारी से FY26 में फायदा मिल सकता है। ONGC की लागत घट रही है, इसलिए खर्च भी कम होगा। Emkay ने तेल की कीमत घटने की आशंका के चलते मुनाफे का अनुमान थोड़ा घटाया, लेकिन फिर भी शेयर पर भरोसा जताया है और खरीद की सलाह दी है। टारगेट ₹280 तय किया गया है, जिसमें करीब 16% की बढ़त संभव है।

क्या कहती है पूरी तस्वीर?

अलग-अलग रिपोर्ट्स से साफ है कि ONGC के सामने चुनौतियां हैं — बढ़े हुए खर्च, उत्पादन में थोड़ी कमी और कुछ प्रोजेक्ट्स की देरी। लेकिन नई योजनाएं और प्रोजेक्ट्स कंपनी के लिए उम्मीद जगाते हैं। ICICI, Antique, Emkay और मोतीलाल ओसवाल इस स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हैं, जबकि नुवामा ने सतर्क रहने की सलाह दी है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - May 23, 2025 | 1:06 PM IST

संबंधित पोस्ट