facebookmetapixel
Year Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनीShare Market Update: साल 2025 के आखिरी दिन बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 700 अंक उछला; निफ्टी 26150 के पार

Tata stock: 110% डिविडेंड घोषित करने का बाद कंपनी ने फिक्स कर दी रिकॉर्ड डेट, जानें डिटेल्स

Tata Chemicals ने पिछले कुछ सालों में भी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है।

Last Updated- May 23, 2025 | 10:23 AM IST
tata chemicals

Tata Chemicals: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 और मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा की है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों को ₹11 प्रति शेयर (यानि 110%) का डिविडेंड देने का फैसला किया है। यह डिविडेंड जनरल मीटिंग (AGM) में मंजूरी के बाद मिलेगा। मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी को ₹67 करोड़ का घाटा हुआ है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटा ₹818 करोड़ था। यानी घाटा घटा है लेकिन अब भी मुनाफा नहीं हुआ।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का मुनाफा घटकर ₹354 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यानी 2023-24 में यह ₹449 करोड़ था। वहीं, कंपनी की कुल आय भी घटकर ₹15,112 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹15,707 करोड़ थी।

Tata Chemicals: डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट और भुगतान की तारीख

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 जून 2025 तय की है। इसका मतलब यह हुआ कि जिन निवेशकों के पास 12 जून तक टाटा केमिकल्स के शेयर होंगे, वही डिविडेंड के हकदार होंगे। अगर AGM में इसे मंजूरी मिलती है, तो डिविडेंड का भुगतान 3 जुलाई 2025 से शुरू होगा। इस दौरान टैक्स की कटौती भी होगी।

Also Read: ₹56 तक जा सकता है ये Media stock, Defence में भी है दम; एक्सपर्ट ने बताया TGT, SL

Tata Chemicals: पिछला डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड

टाटा केमिकल्स ने पिछले कुछ सालों में भी अपने निवेशकों को अच्छा डिविडेंड दिया है। साल 2022 में कंपनी ने ₹12.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके बाद 2023 में यह बढ़कर ₹17.50 प्रति शेयर हो गया। साल 2024 में कंपनी ने ₹15 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया। इससे साफ है कि कंपनी हर साल अपने मुनाफे का एक अच्छा हिस्सा शेयरधारकों के साथ बांटती रही है।

Tata Chemicals: शेयर प्राइस में हल्की गिरावट

7 मई को कंपनी के नतीजों के बाद 8 मई को टाटा केमिकल्स का शेयर बीएसई पर ₹858.85 पर बंद हुआ, जो कि पिछले दिन के मुकाबले 0.03% कम था।

First Published - May 23, 2025 | 10:23 AM IST

संबंधित पोस्ट