facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

₹56 तक जा सकता है ये Media stock, Defence में भी है दम; एक्सपर्ट ने बताया TGT, SL

Technical Analysis: विशेषज्ञ कुणाल कांबले के अनुसार, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1,740 तक जा सकता है और बाद में 1,870 तक पहुंचने की संभावना भी बनी हुई है।

Last Updated- May 23, 2025 | 8:45 AM IST
Stock to buy

निफ्टी मीडिया सेक्टर ने हाल ही में एक अहम रेजिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है। इसका मतलब है कि इस सेक्टर में अभी और बढ़ोतरी हो सकती है। विशेषज्ञ कुणाल कांबले के अनुसार, निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1,740 तक जा सकता है और बाद में 1,870 तक पहुंचने की संभावना भी बनी हुई है। इंडेक्स वर्तमान में 50 EMA और 200 EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी मजबूती को दर्शाता है। इस सेक्टर में खास ध्यान देने लायक स्टॉक है नेटवर्क 18 मीडिया।

इस स्टॉक की कीमत ₹50 के ऊपर है और यदि यह ₹48 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखता है तो यह ₹54 से ₹56 तक पहुंच सकता है। नेटवर्क 18 ने एक खास ब्रेकआउट पैटर्न बनाया है, जिसे ‘एडम और ईव’ पैटर्न कहते हैं। इसके साथ बढ़ते वॉल्यूम यह दर्शाते हैं कि खरीदारी में बढ़ोतरी हो रही है।

Also Read: Share Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; क्या आज चढ़ेगा भारतीय शेयर बाजार?

निफ्टी डिफेंस सेक्टर में संभावित बढ़ोतरी

निफ्टी डिफेंस सेक्टर भी अच्छे प्रदर्शन के संकेत दे रहा है और यह 9,500 के स्तर तक बढ़ सकता है। हाल के दिनों में इस सेक्टर ने 21-EMA तक वापसी की थी, लेकिन तेजी से ऊपर लौट आया है, जिससे यह स्तर अब मजबूत सपोर्ट बन गया है। कोचीन शिपयार्ड इस सेक्टर का प्रमुख स्टॉक है, जिसने हाल ही में ‘ईव’ पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। इसके बाद यह स्टॉक नेकलाइन पर लौट आया है, जो निवेश के लिए एक अच्छा मौका है। कोचीन शिपयार्ड अपने सभी महत्वपूर्ण EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो इसकी ताकत दिखाता है। इसके साथ ही RSI, DI+, और ADX जैसे तकनीकी संकेतक भी इसके ट्रेंड को पॉजिटिव बता रहे हैं।

Also Read: Nifty Trading: निफ्टी ट्रेडिंग में एक्सपर्ट का भरोसेमंद फार्मूला – आज ‘बुल कॉल स्प्रेड’ से कमाएं बड़ा मुनाफा!

निवेश के लिए सुझाव

कुणाल कांबले की सलाह है कि नेटवर्क 18 मीडिया को ₹50 के करीब खरीदना चाहिए और ₹48 पर स्टॉप लॉस रखना चाहिए। इस स्टॉक का टारगेट ₹54 से ₹56 के बीच है। वहीं, कोचीन शिपयार्ड को ₹1,884 से ₹1,890 के दायरे में खरीदना फायदेमंद होगा, स्टॉप लॉस ₹1,680 पर रखा जाना चाहिए और टारगेट प्राइस ₹2,200 से ₹2,500 के बीच है।

नोट: यह आर्टिकल बोनांज़ा के एक्सपर्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है।

First Published - May 23, 2025 | 8:45 AM IST

संबंधित पोस्ट