facebookmetapixel
बॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान

Ola Electric IPO: प्राइस बैंड ₹72-76 पर तय; 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसा, चेक करें सभी डिटेल्स

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 2 अगस्त को खुलेगा और यह बोली लगाने के लिए 6 अगस्त तक खुला रहेगा।

Last Updated- July 29, 2024 | 10:05 AM IST
Ola Electric Q4 results

Ola Electric IPO: इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली देसी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए दो अगस्त, 2024 को खुलेगा। ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का इश्यू के जरिये करीब 74 करोड़ डॉलर जुटाने का लक्ष्य है।

ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) का लगभग 74 करोड़ डॉलर का आईपीओ किसी भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता की तरफ से लॉन्च किया जा रहा पहला पब्लिक इश्यू है। सॉफ्टबैंक के समर्थन वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का दावा है कि यह देश के अब तक के सबसे आईपीओ में से एक है।

ओला इलेक्ट्रिक देश में ई-स्कूटर बाजार में सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। हालांकि, भारत में क्लीन वाहनों को अपनाने की दर अभी भी कम है लेकिन तेजी से बढ़ रही है।

ओला इलेक्ट्रिक प्राइस बैंड (Ola Electric Price band)

फाइनेंशियल एक्सप्रेस अखबार में कंपनी के विज्ञापन के अनुसार, आईपीओ के प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ में बोली लगाने वाले एलिजिबल कर्मचारियों के लिए प्रति शेयर 7 रुपये की छूट दी जायेगी।

कब खुलेगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ (Ola Electric IPO date)

ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए 2 अगस्त को खुलेगा और यह बोली लगाने के लिए 6 अगस्त तक खुला रहेगा।

ओला इलेक्टिक आईपीओ साइज (Ola Electric IPO size)

कंपनी अपने आईपीओ नए शेयर और 8.49 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का मिश्रण है। कंपनी की पिछली पेशकश के मुकाबले ओएफएस का आकार 9.52 करोड़ शेयरों से घटाया गया है।

अग्रवाल इसमें अपने 3.79 करोड़ शेयरों की पेशकश कर रहे हैं, यह कंपनी के डीआरएचपी में बताए गए 4.74 करोड़ के मुकाबले कम है। अग्रवाल के बाद, सॉफ्टबैंक विजन फंड्स-2 इस आईपीओ में सबसे ज्यादा 2.38 करोड़ शेयरों की पेशकश कर रही है।

आईपीओ के जरिये कितने रुपये जुटाएगी कंपनी?

कंपनी ने अपने डीआरएचपी में कहा है कि वह आईपीओ से मिलने वाली राशि में 1600 करोड़ रुपये रिसर्च एवं डेवेलपमेंट (R&D) पर, 1227.6 करोड़ रुपये अपनी निर्माण इकाई (तमिलनाडु में गीगाफैक्टरी) के विस्तार पर खर्च करेगी। कंपनी पूरी तरह या आंशिक रूप से कर्ज चुकाने के लिए भी 800 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल करेगी।

कब लिस्ट होगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ

ईवी कंपनी का आईपीओ 9 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही आईपीओ (IPO) लाने वाली यह पहली भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी बन जाएगी।

विज्ञापन के अनुसार, आईपीओ का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व होगा। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय (capital expenditure ) के वित्तपोषण और रिसर्च एवं डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा।

कैसी है कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ ?

वित्त वर्ष 2023-24 में ओला इलेक्ट्रिक का रेवेन्यू 5,009.8 करोड़ रुपये था। यह वित्त वर्ष 2022-23 में 2,630.9 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से लगभग दोगुना रहा था। हालांकि, कंपनी का घाटा भी बढ़ा था। ओला इलेक्ट्रिक को वित्त वर्ष 2023-24 में 1,584.4 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था। यह 2022-23 में 1,472 करोड़ रुपये थे।

Chart

क्या करती है ओला इलेक्ट्रिक?

ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु में अपनी फ्यूचरफैक्टरी में बैटरी पैक, मोटर और व्हीकल फ्रेम जैसे ईवी एवं प्रमुख कलपुर्जों का निर्माण करती है। इस फैक्टरी का 1 करोड़ यूनिट की सालाना उत्पादन क्षमता के साथ दुनिया के सबसे बड़ी दोपहिया संयंत्र के तौर पर विस्तार किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने तमिलनाडु में लीथियम-आयन सेल निर्माण के लिए गीगाफैक्टरी स्थापित की है जिसकी शुरुआती क्षमता 5 गीगावॉट प्रति घंटा है। इस क्षमता को बाद में चरणबद्ध तरीके से बढ़ाकर 100 गीगावॉट प्रति घंटा किए जाने की योजना है।

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ईवी सेगमेंट में बाजार में एथर एनर्जी, बजाज और टीवीएस मोटर कंपनी जैसी ईवी बनाने वाली कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

First Published - July 29, 2024 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट