निफ्टी पुल कॉल अनुपात (पीसीआर) बीते दो दिनों में आज एक से नीचे रहा और कत्लेआम पर आमादा मंदी का दौर खत्म नहीं हुआ है।
तकनीकी तौर पर पीसीआर का एक से नीचे रहना ओवरसोल्ड पोजिशन दर्शाता है और बाजार का रुझान एक से नीचे होने पर रिबाउंड हो सकता है। 3900 अंकों का सपोर्टिंग लेवल टूटने के बाद अब बाजार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि निफ्टी को 3600 और सेंसेक्स को 12,600 पर सपोर्ट मिल सकता है।
निफ्टी मंगलवार को 3900 के सपोर्ट लेवल से नीचे बंद हुआ, जबकि जुलाई फ्यूचर्स और अगस्त फ्यूचर 80 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुए। यह इशारा है कि मंदड़िए शॉर्ट जाने से नहीं चूक रहे हैं और वे 24 फीसदी सालाना पर आधारित बड़ा प्रीमियम चुका रहे हैं। निफ्टी जून फ्यूचर ने 44 लाख का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, जबकि स्पॉट निफ्टी 68 अंकों से बढ़कर 82 अंक का हो गया। यह इस बात का संकेत है ऊंचे डिस्काउंट के बाद भी शॉर्ट पोजीशन जारी रहेगी।
इससे पहले आज बाजार सामान्य ढंग से खुला और उसने सुबह अल्प समय में सकारात्मक टेरीटरी में कारोबार किया। इसके बाद सभी ब्रॉडर सूचकांक में जमकर बिकवाली देखी गई। तेल की ऊंची कीमतें, मुद्रास्फीति, राजनीतिक अस्थिरता से सहमे निवेशक अपने शेयरों को डंप कर रहे हैं।
निफ्टी फ्यूचर ने आज अपने ओपन इंट्रेस्ट में 1.81 फीसदी का इजाफा किया, जबकि मिनी निफ्टी ने 11.26 फीसदी का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। निफ्टी फ्यूचर 3815 अंकों के नए निचले लेवल पर बंद हुआ। बीएसई का रियलिटी सूचकांक लगाता दूसरे दिन गड़बड़ाया। यह 7 फीसदी नीचे गया। एचडीआईएल के शेयर 13 फीसदी नीचे गिरे। रियलिटी के शेयरों में डीएलएफ, एचडीआईएल और यूनिटेक में ताजा शॉट बिल्ड अप देखा गया, जबकि शोभा डेवलपर्स में लांग पोजीशन देखी गई।