facebookmetapixel
पीएम मोदी ने ट्रंप के गाजा शांति प्रस्ताव का स्वागत किया, कहा- दीर्घकालिक शांति के लिए व्यावहारिक रास्ताएनालिस्ट मीट के बाद Tata Motors पर 3 ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट! टारगेट ₹750 तक, जानें क्या है भविष्य का प्लानCable & wire stocks पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, ₹8,750 तक के दिए टारगेटNew Rules From October: अक्टूबर में बदल रहे हैं ये 10 बड़े नियम, जानिए आप पर कैसे होगा असरडॉनल्ड ट्रंप को ₹217 करोड़ देगा YouTube, 2021 के अकाउंट सस्पेंशन से जुड़ा है मामलाStock Market Update: सेंसेक्स 200 अंक ऊपर, निफ्टी 24,700 पार; कंज्यूमर ड्यूरबल और मेटल शेयर चमकेIND vs PAK: एशिया कप 2025 ट्रॉफी कहां है? जानें भारत को कब मिलेगीNCLAT का दिवालियापन धोखाधड़ी पर आदेश IBC की व्याख्या को उलझा सकता हैजीवीके ग्रुप उत्तराधिकारी का एआई कॉल असिस्टेंट प्लेटफॉर्म पर बड़ा दांवStocks To Watch Today: BEL, वोडाफोन आइडिया, M&M, टाटा मोटर्स समेत इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

अब 3600 पर सपोर्ट मिलने की संभावना

Last Updated- December 07, 2022 | 8:43 AM IST

निफ्टी पुल कॉल अनुपात (पीसीआर) बीते दो दिनों में आज एक से नीचे रहा और कत्लेआम पर आमादा मंदी का दौर खत्म नहीं हुआ है।


तकनीकी तौर पर पीसीआर का एक से नीचे रहना  ओवरसोल्ड पोजिशन दर्शाता है और बाजार का रुझान एक से नीचे होने पर रिबाउंड हो सकता है। 3900 अंकों का सपोर्टिंग लेवल टूटने के बाद अब बाजार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि निफ्टी को 3600 और सेंसेक्स को 12,600 पर सपोर्ट मिल सकता है।

निफ्टी मंगलवार को 3900 के सपोर्ट लेवल से नीचे बंद हुआ, जबकि जुलाई फ्यूचर्स और अगस्त फ्यूचर 80 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुए। यह इशारा है कि मंदड़िए शॉर्ट जाने से नहीं चूक रहे हैं और वे 24 फीसदी सालाना पर आधारित बड़ा प्रीमियम चुका रहे हैं। निफ्टी जून फ्यूचर ने 44 लाख का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, जबकि स्पॉट निफ्टी 68 अंकों से बढ़कर 82 अंक का हो गया। यह इस बात का संकेत है ऊंचे डिस्काउंट के बाद भी शॉर्ट पोजीशन जारी रहेगी।

इससे पहले आज बाजार सामान्य ढंग से खुला और उसने सुबह अल्प समय में सकारात्मक टेरीटरी में कारोबार किया। इसके बाद सभी ब्रॉडर सूचकांक में जमकर बिकवाली देखी गई।  तेल की ऊंची कीमतें, मुद्रास्फीति, राजनीतिक अस्थिरता से सहमे निवेशक अपने शेयरों को डंप कर रहे हैं।

निफ्टी फ्यूचर ने आज अपने ओपन इंट्रेस्ट में 1.81 फीसदी का इजाफा किया, जबकि मिनी निफ्टी ने 11.26 फीसदी का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। निफ्टी फ्यूचर 3815 अंकों के नए निचले लेवल पर बंद हुआ। बीएसई का रियलिटी सूचकांक लगाता दूसरे दिन गड़बड़ाया। यह 7 फीसदी नीचे गया। एचडीआईएल के शेयर 13 फीसदी नीचे गिरे। रियलिटी के शेयरों में डीएलएफ, एचडीआईएल और यूनिटेक में  ताजा शॉट बिल्ड अप देखा गया, जबकि शोभा डेवलपर्स में लांग पोजीशन देखी गई। 

First Published - July 1, 2008 | 9:39 PM IST

संबंधित पोस्ट