facebookmetapixel
Waaree Energies के ​खिलाफ US में जांच शुरू, चीनी सोलर सेल्स पर शुल्क चोरी के आरोप; स्टॉक 5.5% से ज्यादा टूटाअमेरिका का 100% टैरिफ: भारत की 10.5 अरब डॉलर की इंडस्ट्री पर वार, फार्मा शेयरों में भारी गिरावटट्रंप ने TikTok US डील को दी मंजूरी, $14 बिलियन में अमेरिकी निवेशकों को मिलेगा बिजनेससोना-चांदी की कीमतों में गिरावट; चेक करें एमसीएक्स पर आज का भावGK Energy IPO listing: सुस्त बाजार में मजबूत एंट्री, ₹171 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को मिला 12% लिस्टिंग गेनSolarworld Energy IPO: अलॉटमेंट हुआ फाइनल, शेयर हाथ लगे या नही; फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटसदवाओं पर 100% टैरिफ से इंडस्ट्री पर क्या होगा असर? एनालिस्ट ने बताया- कैसे प्रभावित होंगे एक्सपोर्टरHDFC बैंक Q2 के नतीजों की तारीख और समय घोषित, तिमाही कमाई और बोर्ड मीटिंग शेड्यूल देखेंStocks to Watch today: ट्रंप के नए टैरिफ के बाद Pharma Stocks पर फोकस, Polycab; Eternal समेत इन स्टॉक्स पर भी रहेगी नजरअमेरिका ने दवाओं पर 100% आयात टैरिफ लगाया, ट्रंप बोले- छूट के लिए लोकल फैक्ट्री होना जरूरी

अब बाजार को 3900 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद

Last Updated- December 07, 2022 | 8:41 AM IST

बाजार के अच्छे दिन लौटने के तमाम तकनीकी अध्ययनों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में लगातार गिरावट का रुख जारी है।


सोमवार को पूरे बोर्ड में हुई शॉर्ट सेलिंग से दोनों सूचकांक पिछले 52 सप्ताहों के अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए। अब निफ्टी को 3900और सेंसेक्स को 12,800 पर सपोर्ट की संभावना है। निफ्टी जुलाई फ्यूचर ने कारोबारी सत्र में स्पॉट से 55-60 फीसदी डिस्काउंट पर कारोबार किया और मंदड़ियों के शॉर्ट पोजीशन बरकरार रखने से यह 68 अंकों के डिस्काउंट पर बंद हुआ।

निफ्टी अगस्त फ्यूचर जुलाई फ्यूचर से 12 अंकों के डिस्काउंट पर 3960 पर बंद हुआ और 60,950 का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा। यह संकेत  है कि कुछ ऑपरेटर  गहरे करेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी जुलाई फ्यूचर 587,996 कांट्रेक्ट के वॉल्यूम में ही कारोबार करने के बाद भी 12,829 कांट्रेक्ट ऊपर गया। यह तेजड़ियों के लिए उम्मीद जगाता है। इसका अर्थ यह है कि कारोबारी दिवस की लगभग सारी पोजिशन बराबर हो गई और कोई भी ताजा शॉर्ट पोजिशन आगे नहीं जा सकी।

ऑप्शन कांट्रेक्ट में कारोबार से निकला निष्कर्ष बताता है कि स्पॉट निफ्टी 4000 के स्तर को जल्दी ही छू सकता है, जबकि निफ्टी के लिए 3950 और 3900 पर सपोर्ट बन रहा है। ऑपरेटरों ने 4000 और 4100 की आकर्षक प्राइस पर अपनी पुट पोजिशन को जस का तस रखा, जबकि 3900 की स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शन खरीद देखी गई। पुट ओपन इंट्रेस्ट 4100 और 4000 की स्ट्राइक प्राइस दोनों पर 250,000 शेयर से कम हुए।

इसका कारण अपनी स्थिति को जस का तस रखना रहा। यह इस बात का संकेत है कि पुट राइटर को अंदेशा है कि निफ्टी को मिला सपोर्ट इस स्तर से नीचे जा सकता है। निफ्टी को 3900 के स्तर पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। स्थिति ठीक रहने पर 3900 स्ट्राइक प्राइस पर  खरीद देखी गई। 3900 के पुट ऑप्शन 946250 शेयर का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा, जबकि 3900 के कॉल ऑप्शन ने 134,200 शेयरों का ओपन इंट्रेस्ट जोड़ा।

First Published - June 30, 2008 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट