Nifty strategy: कोटक सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी फिलहाल 24,500 से 25,100 के बीच सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है। हालांकि लंबी अवधि में बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ब्रॉडर मार्केट (मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर) ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार में थोड़ी ठहराव की स्थिति रह सकती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक ब्रॉडर मार्केट से मजबूत सपोर्ट नहीं मिलता, तब तक निफ्टी में ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में बड़ा ब्रेकआउट देखने को नहीं मिलेगा। इस स्थिति में ट्रेडर्स को एक ऐसी रणनीति अपनानी चाहिए जो सीमित रेंज में बाजार के रहने पर फायदा पहुंचा सके।
इस संदर्भ में सहज अग्रवाल ने “निफ्टी शॉर्ट स्ट्रैंगल” रणनीति अपनाने की सलाह दी है। इसके तहत 12 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए 24,000 का पुट और 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचना होगा। इससे ट्रेडर को कुल 33.55 अंकों का नेट प्रीमियम इनफ्लो मिल सकता है।
यह रणनीति तभी फायदेमंद होती है जब बाजार सीमित दायरे में बना रहे। इसमें ट्रेडर वोलैटिलिटी में गिरावट और टाइम डिके (Theta) से प्रीमियम कमा सकता है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए पूरा प्रीमियम कमाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि स्टॉप लॉस 65 अंक तय किया गया है।
(नोट: यह सलाह कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)