facebookmetapixel
भारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगे एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशिआई बाजारों में तेजी; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?क्विक कॉमर्स में मुनाफे की नई दौड़ शुरू! मोतीलाल ओसवाल ने Swiggy और Eternal पर जारी किए नए टारगेट्सIRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारी

Nifty strategy: सिर्फ एक हफ्ते में कमा सकते हैं मोटा प्रीमियम! कोटक सिक्योरिटीज ने सुझाई दमदार स्ट्रैटेजी

Nifty strategy: निफ्टी में रेंजबाउंड ट्रेडिंग का मौका, कोटक सिक्योरिटीज की शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति पर नजर

Last Updated- June 06, 2025 | 8:19 AM IST
Nifty strategy

Nifty strategy: कोटक सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी फिलहाल 24,500 से 25,100 के बीच सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है। हालांकि लंबी अवधि में बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ब्रॉडर मार्केट (मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर) ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार में थोड़ी ठहराव की स्थिति रह सकती है।

निफ्टी में ब्रेकआउट की संभावना कम

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक ब्रॉडर मार्केट से मजबूत सपोर्ट नहीं मिलता, तब तक निफ्टी में ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में बड़ा ब्रेकआउट देखने को नहीं मिलेगा। इस स्थिति में ट्रेडर्स को एक ऐसी रणनीति अपनानी चाहिए जो सीमित रेंज में बाजार के रहने पर फायदा पहुंचा सके।

शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति की सलाह

इस संदर्भ में सहज अग्रवाल ने “निफ्टी शॉर्ट स्ट्रैंगल” रणनीति अपनाने की सलाह दी है। इसके तहत 12 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए 24,000 का पुट और 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचना होगा। इससे ट्रेडर को कुल 33.55 अंकों का नेट प्रीमियम इनफ्लो मिल सकता है।

लाभ का तरीका और जोखिम

यह रणनीति तभी फायदेमंद होती है जब बाजार सीमित दायरे में बना रहे। इसमें ट्रेडर वोलैटिलिटी में गिरावट और टाइम डिके (Theta) से प्रीमियम कमा सकता है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए पूरा प्रीमियम कमाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि स्टॉप लॉस 65 अंक तय किया गया है।

(नोट: यह सलाह कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

First Published - June 6, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट