facebookmetapixel
ड्रोन, रोबोट्स, रॉकेट लॉन्चर से लेकर हाइपरसोनिक मिसाइल तक, गणतंत्र दिवस परेड में दिखी सेना की नई ताकतAxis Bank Q3 Results: मुनाफा बढ़कर ₹6,490 करोड़ पर पहुंचा, आय में 4.3% की बढ़ोतरीभारत की मिड-मार्केट कंपनियों के लिए प्राइवेट लोन बन रहा फंडिंग का मुख्य विकल्प: रोहित गुलाटीसोने ने रचा इतिहास: 5,000 डॉलर के पार पहुंची कीमत; वैश्विक तनाव के चलते निवेशकों का बढ़ा भरोसाघरेलू मांग पर बड़ा दांव: JSW Steel का FY31 तक ₹2 लाख करोड़ से ज्यादा निवेश का प्लानRepublic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड में असम की झांकी में अशारिकांडी की टेराकोटा शिल्प परंपरा की झलक Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live Updates: वंदे मातरम् और ऑपरेशन सिंदूर की गूंज, 97 मिनट की परेड… दुनिया ने देखी भारत की शक्तिStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरे

Nifty strategy: सिर्फ एक हफ्ते में कमा सकते हैं मोटा प्रीमियम! कोटक सिक्योरिटीज ने सुझाई दमदार स्ट्रैटेजी

Nifty strategy: निफ्टी में रेंजबाउंड ट्रेडिंग का मौका, कोटक सिक्योरिटीज की शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति पर नजर

Last Updated- June 06, 2025 | 8:19 AM IST
Nifty strategy

Nifty strategy: कोटक सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी फिलहाल 24,500 से 25,100 के बीच सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है। हालांकि लंबी अवधि में बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ब्रॉडर मार्केट (मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर) ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार में थोड़ी ठहराव की स्थिति रह सकती है।

निफ्टी में ब्रेकआउट की संभावना कम

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक ब्रॉडर मार्केट से मजबूत सपोर्ट नहीं मिलता, तब तक निफ्टी में ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में बड़ा ब्रेकआउट देखने को नहीं मिलेगा। इस स्थिति में ट्रेडर्स को एक ऐसी रणनीति अपनानी चाहिए जो सीमित रेंज में बाजार के रहने पर फायदा पहुंचा सके।

शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति की सलाह

इस संदर्भ में सहज अग्रवाल ने “निफ्टी शॉर्ट स्ट्रैंगल” रणनीति अपनाने की सलाह दी है। इसके तहत 12 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए 24,000 का पुट और 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचना होगा। इससे ट्रेडर को कुल 33.55 अंकों का नेट प्रीमियम इनफ्लो मिल सकता है।

लाभ का तरीका और जोखिम

यह रणनीति तभी फायदेमंद होती है जब बाजार सीमित दायरे में बना रहे। इसमें ट्रेडर वोलैटिलिटी में गिरावट और टाइम डिके (Theta) से प्रीमियम कमा सकता है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए पूरा प्रीमियम कमाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि स्टॉप लॉस 65 अंक तय किया गया है।

(नोट: यह सलाह कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

First Published - June 6, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट