facebookmetapixel
कई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्कMarket Outlook: इस हफ्ते बाजार में रुझान तय करेंगे मैक्रो डेटा और FII ट्रेडिंगUS Venezuela Attack: कौन हैं Nicolás Maduro? जिनके पकड़े जाने का दावा अमेरिका ने कियाWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?

Nifty strategy: सिर्फ एक हफ्ते में कमा सकते हैं मोटा प्रीमियम! कोटक सिक्योरिटीज ने सुझाई दमदार स्ट्रैटेजी

Nifty strategy: निफ्टी में रेंजबाउंड ट्रेडिंग का मौका, कोटक सिक्योरिटीज की शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति पर नजर

Last Updated- June 06, 2025 | 8:19 AM IST
Nifty strategy

Nifty strategy: कोटक सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सहज अग्रवाल के मुताबिक, निफ्टी फिलहाल 24,500 से 25,100 के बीच सीमित दायरे में ट्रेड कर रहा है। हालांकि लंबी अवधि में बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में ब्रॉडर मार्केट (मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर) ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि आने वाले दिनों में बाजार में थोड़ी ठहराव की स्थिति रह सकती है।

निफ्टी में ब्रेकआउट की संभावना कम

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब तक ब्रॉडर मार्केट से मजबूत सपोर्ट नहीं मिलता, तब तक निफ्टी में ऊपर या नीचे किसी भी दिशा में बड़ा ब्रेकआउट देखने को नहीं मिलेगा। इस स्थिति में ट्रेडर्स को एक ऐसी रणनीति अपनानी चाहिए जो सीमित रेंज में बाजार के रहने पर फायदा पहुंचा सके।

शॉर्ट स्ट्रैंगल रणनीति की सलाह

इस संदर्भ में सहज अग्रवाल ने “निफ्टी शॉर्ट स्ट्रैंगल” रणनीति अपनाने की सलाह दी है। इसके तहत 12 जून 2025 की एक्सपायरी के लिए 24,000 का पुट और 25,500 का कॉल ऑप्शन बेचना होगा। इससे ट्रेडर को कुल 33.55 अंकों का नेट प्रीमियम इनफ्लो मिल सकता है।

लाभ का तरीका और जोखिम

यह रणनीति तभी फायदेमंद होती है जब बाजार सीमित दायरे में बना रहे। इसमें ट्रेडर वोलैटिलिटी में गिरावट और टाइम डिके (Theta) से प्रीमियम कमा सकता है। इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए पूरा प्रीमियम कमाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि स्टॉप लॉस 65 अंक तय किया गया है।

(नोट: यह सलाह कोटक सिक्योरिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सहज अग्रवाल की है। इसमें व्यक्त विचार उनके निजी हैं।)

First Published - June 6, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट