facebookmetapixel
ONGC की बड़ी छलांग: जापानी कंपनी के साथ मिलकर इथेन ले जाने वाले विशाल जहाज उतारने की तैयारी मेंTata Group ने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के लिए नए प्रमुखों की तलाश शुरू कीअमेरिका–वेनेजुएला संकट: मादुरो की गिरफ्तारी पर दुनिया ने क्या कहा?क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपके ऑनलाइन खर्च या लाइफस्टाइल नजर रखता है? सरकार ने दिया जवाबTop-6 Multi Asset Allocation Fund: 2025 में दिया दमदार रिटर्न, 2026 में बने शेयरखान की टॉप-पिक; दोगुना बढ़ाया वेल्थचीन की बड़ी योजना: 2030 तक हाई-स्पीड रेल नेटवर्क 60,000 KM तक बढ़ाएगा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खासा जोर2026 Money Calendar: टैक्स, निवेश, बजट, ITR फाइलिंग से लेकर बैंकिग तक की पूरी गाइडQ3 में डिफेंस और कैपिटल गुड्स सेक्टर चमकेंगे, मोतीलाल ओसवाल ने BEL को टॉप पिक बनायाSundaram MF ने उतारा इनकम प्लस आर्बिट्रेज एक्टिव FoF, ₹5,000 से निवेश शुरू, जानें रिटर्न स्ट्रैटेजी और रिस्कARPU में उछाल की उम्मीद, इन Telecom Stocks पर ब्रोकरेज ने जारी की BUY कॉल, जान लें टारगेट्स

इन 5 Mid & Smallcap Stocks में छुपा है बड़ा मुनाफा! ब्रोकरेज बोले– खरीदो, 24% से 46% तक रिटर्न का अनुमान

मिराए एसेट और शेयरखान ने Hitech Pipes समेत 5 मिड-स्मॉलकैप शेयरों में निवेश की दी सलाह, रिपोर्ट्स के मुताबिक मिल सकता है 24% से 46% तक रिटर्न

Last Updated- June 03, 2025 | 2:05 PM IST
Mid & Smallcap Stocks

शेयर बाजार में हाल के दिनों में भले ही उतार-चढ़ाव जारी हो, लेकिन कुछ मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों में लगातार तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। मिराए एसेट शेयरखान जैसे बड़े ब्रोकरेज हाउसों ने अपनी नई रिपोर्ट्स में कुछ चुनिंदा कंपनियों को लेकर Buy Rating दी है और आने वाले महीनों में इनमें जोरदार रिटर्न की संभावना जताई है।

Hitech Pipes: तेज़ ग्रोथ की दिशा में

मिराए एसेट शेयरखान ने Hitech Pipes Ltd पर भरोसा जताते हुए कहा है कि कंपनी तेज़ी से आगे बढ़ रही है और आने वाले समय में इसका प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। कंपनी स्टील ट्यूब और पाइप्स के क्षेत्र में सक्रिय है और लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है। रिपोर्ट में शेयर पर ₹118 का टारगेट प्राइस तय किया गया है और इसे खरीदने की सिफारिश की गई है। मंगलवार को इसका शेयर 95.34 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस लिहाज से इसमें 24% अपसाइड की संभावना है।

ALSO READ: 5 साल, एक शेयर और ₹23 लाख की कमाई! कभी 15 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

शेयरखान की पसंद: रियल एस्टेट से लेकर लॉजिस्टिक्स तक

शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में पांच अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियों को शामिल किया है और सभी पर BUY रेटिंग दी है। इनमें सबसे ज्यादा तेजी रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी Arvind Smartspaces में दिख रही है। इस पर ₹973 का टारगेट रखा गया है, जो इसके मौजूदा स्तर से करीब 46% ऊपर है।

इसके अलावा Kalpataru Projects (KPIL) पर भी ब्रोकरेज को भरोसा है। यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में सक्रिय है और रिपोर्ट में इसका टारगेट ₹1,570 तय किया गया है, यानी लगभग 37% की संभावित तेजी। इसी तरह REC Ltd, जो पावर सेक्टर को फंडिंग मुहैया कराती है, पर ₹535 का टारगेट रखा गया है, जिससे 33% रिटर्न की उम्मीद है।

Transport Corporation of India (TCI) को लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदों के चलते रिपोर्ट में शामिल किया गया है। इस पर ₹1,400 का टारगेट प्राइस दिया गया है, यानी करीब 24% का अपसाइड संभव है। वहीं Arihant Buildcon (ABDL) पर भी शेयरखान को भरोसा है, और इसे ₹495 के टारगेट के साथ 24% रिटर्न वाला शेयर माना गया है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published - June 3, 2025 | 2:05 PM IST

संबंधित पोस्ट