facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

5 साल, एक शेयर और ₹23 लाख की कमाई! कभी 15 रुपये के इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल

Multibagger small-cap stock: मीटर और मीटरिंग सॉल्यूशंस के निर्माण और सप्लाई के काम में लगी यह कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में करीब 2200% चढ़ गए हैं।

Last Updated- June 03, 2025 | 1:41 PM IST
Stocks

Multibagger small-cap stock: बिजली मीटरिंग सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने वाली कंपनी जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स (Genus Power Infrastructures) के शेयर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 1.5% तक चढ़ गए। जीनस पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक है। कंपनी ने हाल के वर्षों में अपने शेयरहोल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले पांच वर्षों में कंपनी का शेयर लगातार ऊपर की दिशा में बढ़ता रहा है। शेयर में बड़ी गिरावट के बाद पिछले कुछ वर्षों में शेयर में जबरदस्त रिकवरी देखने को मिली है।

पांच साल में करीब 2200% चढ़े शेयर

कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक तथा बेहतर होते फंडामेंटल्स ने निवेशकों की रुचि बनाए रखी। मीटर और मीटरिंग सॉल्यूशंस के निर्माण और सप्लाई के काम में लगी यह कंपनी के शेयर पिछले पांच साल में करीब 2200% चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 15 रुपये पर लिस्ट हुए थे और यह 485.85 रुपये तक का हाई बना चुके है। अगर किसी निवेशक ने उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता और अब तक होल्ड किया होता, तो उसकी रकम आज 23 लाख रुपये हो गई होती।

शेयर ने दिसंबर 2025 में 485 रुपये का नया ऑल टाइम हाई बनाने के बाद तीन महीने तक करेक्शन फेस किया। लेकिन अप्रैल में फिर से मजबूती दिखाई और मई में 40% की बढ़त के साथ जबरदस्त रफ्तार पकड़ी। जून की शुरुआत भी 6% की तेजी के साथ हुई। तब निवेशकों ने कंपनी के उम्मीद से बेहतर मार्च तिमाही नतीजों और बढ़ती ऑर्डर बुक का स्वागत किया।

Q4 में शुद्ध मुनाफा चार गुना से ज्यादा बढ़ा

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में कंपनी ने ₹937 करोड़ का राजस्व दर्ज किया। यह सालाना आधार पर 123% और तिमाही आधार पर 55% ज्यादा है। यह शानदार प्रदर्शन प्रोजेक्ट्स के तेज एग्जीक्यूशन और स्मार्ट मीटर की मांग में इजाफा होने के कारण आया। इस दौरान कंपनी का एबिटा 276% बढ़कर ₹208 करोड़ पहुंच गया और मार्जिन 905 बेसिस पॉइंट्स बढ़कर 22.3% हो गया। बेहतर ऑपरेटिंग लिवरेज और लागत कण्ट्रोल से कंपनी को समर्थन मिला। वहीं, कंपनी का नेट मुनाफा 312% की छलांग के साथ ₹129 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी तिमाही में ₹31.4 करोड़ था।

First Published - June 3, 2025 | 1:35 PM IST

संबंधित पोस्ट