विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की लगातार बिकवाली से बड़े, मझोले और छोटे शेयरों के इंडेक्स अपने इस साल के हाई से 10% से ज्यादा गिर चुके हैं। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में बाजार में और गिरावट की आशंका है, क्योंकि हर बार बाजार में थोड़ी बढ़त के बाद बिकवाली का दौर शुरू हो सकता है।
23,000 के स्तर तक गिरावट संभव
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के वेल्थ मैनेजमेंट हेड, चंदन तपड़िया के अनुसार, इस हफ्ते निफ्टी 50 ने अपने महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल 23,333 को तोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि इससे बाजार के 23,000 के स्तर तक गिरने की आशंका बढ़ गई है।
तपड़िया ने कहा, “बाजार में ऊंचे स्तरों पर बिकवाली का ट्रेंड अभी जारी है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी ने एक मंदी वाला पैटर्न बनाया है और यह सभी शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज से नीचे चल रहा है। यह संकेत देता है कि बाजार में दबाव बना रह सकता है। जब तक निफ्टी 23,500 के ऊपर नहीं टिकता, गिरावट जारी रह सकती है।”
200-DMA के नीचे निफ्टी का चौथा सत्र
एनएसई निफ्टी 50 इस हफ्ते लगातार चौथे सत्र में 200-दिन के मूविंग एवरेज (200-DMA) के नीचे बंद हुआ। तकनीकी संकेतक यह बताते हैं कि बाजार को स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल के पास रुकने की जरूरत है।
तकनीकी चार्ट के अनुसार, निफ्टी 50 के महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के नीचे लगातार बंद होना यह संकेत देता है कि बाजार का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर हो रहा है। हालांकि, ‘फॉल्स ब्रेकआउट’ के दौरान एक या दो सत्रों में तेज उछाल देखा जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है।
25,500 के स्तर से नीचे ‘सेल ऑन राइज’ का रुझान
वीकली चार्ट के मुताबिक, निफ्टी में तब तक ‘सेल ऑन राइज’ का रुझान रहेगा, जब तक यह 25,500 के स्तर के नीचे बना रहता है। यह स्तर साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन का रजिस्टेंस क्षेत्र है। वर्तमान में, निफ्टी की किसी भी उछाल पर 24,300 और 24,700 के स्तर पर कड़ा रजिस्टेंस झेलने की संभावना है।
आगे चलकर, अगर निफ्टी साप्ताहिक सुपर ट्रेंड लाइन को तोड़ता है और इसके ऊपर टिकता है, तभी मौजूदा बाजार रुझान में बदलाव की उम्मीद की जा सकती है।
23,200-23,300 के स्तर पर कई संकेतकों का समर्थन
फिलहाल, निफ्टी 50 अपने 50-वीकली मूविंग एवरेज (23,300) के आसपास समर्थन तलाश रहा है। लंबी अवधि के चार्ट बताते हैं कि निफ्टी आने वाले महीनों में 21,570 के स्तर तक गिर सकता है। 23,200-23,300 के स्तर पर कई टेक्निकल संकेत जैसे फिबोनाची रिट्रेसमेंट, ट्रेंडलाइन और डेली इचिमोकू क्लाउड बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं।
विशेषज्ञों की राय
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिचलकर ने कहा, ‘हम अगले सप्ताह की शुरुआत में बदलाव के संभावित समय के करीब हैं। हालांकि, जब तक कीमतों में बढ़त के संकेत नहीं दिखते, बाजार पर गिरावट का दबाव बना रहेगा।’
कोटक सिक्योरिटीज के विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा बाजार कमजोर लेकिन ओवरसोल्ड है। ऐसे में बाजार में जल्दी रिकवरी रैली होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा, “ट्रेडर्स के लिए 23,350/77,150 और 23,400/77,300 के स्तर महत्वपूर्ण रहेंगे। इन स्तरों से ऊपर बाजार 23,500-23,550/77,700-78,000 तक रैली कर सकता है। वहीं, 23,250/76,900 के नीचे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है और बाजार 23,175-23,150/76,600-76,500 तक गिर सकता है।”