Representative Image
Stocks To Watch Today, December 24: घरेलू शेयर बाजार में आज कई कंपनियों से जुड़ी अहम खबरों के चलते शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है। अधिग्रहण, बड़े ऑर्डर, निवेश, नियामकीय मंजूरी और मैनेजमेंट में बदलाव जैसे कारणों से निवेशकों की नजर कई स्टॉक्स पर बनी रहेगी।
आइए जानते हैं आज के प्रमुख शेयर और उनसे जुड़ी खबरें-
कंपनी ने आगरा स्थित केपी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को 245 करोड़ रुपये के ऑल-कैश सौदे में खरीद लिया है। इससे कंपनी की उत्तर भारत में मौजूदगी और मजबूत होगी।
कंपनी को मध्य प्रदेश में PM-KUSUM योजना के तहत 550 करोड़ रुपये का सोलर EPC प्रोजेक्ट मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत 130 मेगावाट सोलर पावर क्षमता स्थापित की जाएगी।
मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम से कंपनी को 35 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है। इस EPC ऑर्डर की कुल कीमत करीब 147 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने चेन्नई के मेडावक्कम इलाके में 25 एकड़ जमीन खरीदी है। यहां बनने वाले रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट से 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का रेवेन्यू संभावित है।
कंपनी के IT सिस्टम पर साइबर अटैक की घटना सामने आई है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि कोर ऑपरेशंस और वित्तीय स्थिति पर इसका कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।
फेडरल बैंक के शेयर फोकस में रह सकते हैं क्योंकि CCI ने ब्लैकस्टोन को बैंक में 9.99% हिस्सेदारी लेने की मंजूरी दे दी है। इससे बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत होने की उम्मीद है।
सेलिम अहमद को कंपनी का नया चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वहीं, सुखमल चंद जैन ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है।
कंपनी ने स्विट्जरलैंड की Bioeq के साथ अमेरिका में एक बायोसिमिलर दवा के लाइसेंस और मार्केटिंग के लिए साझेदारी की है। इस दवा को हाल ही में US FDA की मंजूरी मिली है।
गेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ गैस आधारित उर्वरक संयंत्र लगाने के लिए समझौता किया है। प्रस्तावित प्लांट की क्षमता 12.7 लाख टन प्रति वर्ष होगी।
बायोकॉन को अपनी बायोसिमिलर दवा Hulio के वैश्विक अधिकार मिल गए हैं। इसके अलावा, कंपनी ने डायबिटीज दवा सेमाग्लूटाइड को लेकर अजंता फार्मा के साथ आउट-लाइसेंसिंग समझौता किया है।
बैंक ने होम लोन की ब्याज दर में 0.30% और वाहन लोन की दर में 0.40% की कटौती की है, जिससे कर्ज की मांग बढ़ने की संभावना है।
SBI म्यूचुअल फंड और ब्लैकरॉक ने मिलकर कंपनी में 6.56% हिस्सेदारी खरीदी है, जबकि प्रमोटर समूह की एक इकाई ने अपनी हिस्सेदारी बेची है।
बैंक ऑफ इंडिया ने 10,000 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी किए हैं, जिन पर 7.23% सालाना ब्याज मिलेगा।
कंपनी की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज ने 100 करोड़ रुपये के प्रेफरेंस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है।
कंपनी को गुजरात के लखतर प्लांट के लिए US FDA से क्लीन चिट मिल गई है। निरीक्षण रिपोर्ट में “No Action Indicated” की स्थिति दी गई है।