facebookmetapixel
WeWork India IPO का GMP हुआ धड़ाम, निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स; आपने किया है अप्लाई ?नवंबर से SBI Card पर लगेगा 1% अतिरिक्त शुल्क, जानें कौन-कौन से भुगतान होंगे प्रभाविततीन साल में 380% रिटर्न दे चुका है ये जूलरी स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग; कहा- ₹650 तक भरेगा उड़ानGST सुधार और नवरात्रि से कारों की बिक्री को बूस्ट, PVs सेल्स में 5.8% की इजाफा: FADAIPO लाने जा रही फिजिक्सवाला के पेड यूजर्स की संख्या 44.6 लाख पहुंची, FY23 से 153% का इजाफासोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, ब्रोकरेज का अनुमान – $4,900 प्रति औंस तक जाएगा भाव!IPO Listing: Glottis और Fabtech IPO की फिकी एंट्री, एक में 35% की गिरावट; दूसरे ने दिया मामूली प्रीमियमशिल्पा शेट्टी से EoW ने 5 घंटे तक की पूछताछ, ₹60 करोड़ के घोटाले का मामलाछह महीने में 44% चढ़ गया SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – लगाएं दांव, अभी 25% और चढ़ेगा भावऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किया था AI का इस्तेमाल, 6 महीने में बनेगा सेना का खुद का मिलिट्री LLM

4700-4750 के स्तर की ओर बढ़ रहा निफ्टी

Last Updated- December 07, 2022 | 5:44 AM IST

सोमवार को निफ्टी तेजी के संकेतों के साथ 4520-4550 के स्तर से ऊपर 4572.50 पर बंद हुआ।


सूचकांक अब 4700-4750 के स्तर की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। इसी लेवल पर उसे रेजिस्टेंस मिलने की उम्मीद है। आज के कारोबार में टेक्नीकल रैली के बाद कारोबारी दिवस का लंबा बिल्ट-अप देखा गया।

निफ्टी जून फ्यूचर के कांट्रेक्ट ओपन इंट्रेस्ट में 2.19 फीसदी बढ़े, जबकि इसका स्पॉट इंडेक्स से डिस्काउंट पिछले शुक्रवार के मुकाबले लगभग 33 अंक हो गया। दिन की समाप्ति के बाद तेजड़िए और मंदड़िए दोनों आधे घंटे के कारोबारी सत्र में अपने पोजिशन काल कवर करते देखे गए।

ओपन इंट्रेस्ट, जो पूरे कारोबारी दिवस में 18,000 कांट्रेक्ट से बढ़े, अंतिम घंटे के क्लोज आउट केदौरान तेजी से 41,000 कांट्रेक्ट नीचे गिरे। इससे तेजड़ियों और मंदड़ियों दोनों के पोजीशन कवर करने का संकेत मिलता है। निफ्टी ऑप्शन में ट्रेडिंग इस बात का संकेत देती है कि बाजार को 4500 के स्तर पर सशक्त सपोर्ट है, वहीं इसे 4600 के स्तर पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि आज के कारोबार में बाजार 4500 कॉल ऑप्शन पर ओपन इंट्रेस्ट का उधड़ना देखा गया।

मंदड़िए 4500 से ऊपर 4600, 4700, 4800 की आकर्षक प्राइस पर काल लिखते देखे गए। ये निकट भविष्य में निफ्टी की रेजिस्टेंस लाइन की ओर संकेत है। निफ्टी आज एक टेकनीकल बाउंस का गवाह रहा और कारोबारी दिवस के सबसे ऊंचे स्तर 4618 को छूने के बाद 4580 पर बंद हुआ। एंबिट टेकनीकल के तकनीकी विशेषज्ञ अशोक श्राफ के अनुसार आज के कारोबारी सत्र में मोमेंट इंडिकेटर अब सेल मोड में आ चुके हैं।

ये निफ्टी कारोबारी दिवस में 4510 के सबसे निचले स्तर पर ले गए। श्राफ के अनुसार वर्तमान हालात में बाजार 4600 के ऊपर बंद होने की स्थिति में है। यहां से निफ्टी 4750 के ऊपर तक जा सकता है। गिरावट का रुझान चला तो  4480-4500 के स्तर पर क्लोज हो सकता है और  वहां से भी नीचे में 4370 के स्तर को फिर से छू सकता है। कुछ तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार आज के रुझान ऊपर की तरफ के ब्रेक आउट के विपरीत हैं। इसलिए लंबी पोजिशन बेहद रिस्की है।

First Published - June 16, 2008 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट