facebookmetapixel
Viasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलानसेंसेक्स, निफ्टी अभी पिछले साल के ऑलटाइम हाई से पीछे, भारतीय शेयर बाजार में अवसर

आज और लुढ़क सकता है निफ्टी

Last Updated- December 07, 2022 | 9:02 AM IST

बुधवार को दोपहर बाद बाजार में देखा गया टेक्निकल पुलबैक दूसरे दिन ही ढह गया और बाजार फिर लुढ़क गया।


अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मंदी और निफ्टी वायदा में ऊंचे स्तरों पर शार्ट कवरिंग से दोनों ही सूचकांक बुधवार की बढत बरकरार नहीं रख सके और दोनों में ही खासी गिरावट आ गई। जुलाई वायदा के सौदे पूरे दिन ही 80 फीसदी डिस्काउंट पर थे लेकिन इसके बावजूद कारोबार खत्म होने तक ओपन इंटरेस्ट में तीस लाख शेयरों का इजाफा हो गया जिससे साफ था कि बाजार में ताजा शार्ट पोजीशन ली जा रही हैं।

लेकिन केवल 13 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट ही अगले सत्र के लिए कैरी फार्वर्ड किया गया और करीब 20 लाख शेयर 3879 के स्तर पर सेटल कर दिए गए। इससे साफ है कि शुक्रवार को बाजार जब खुलेगा तो नए निचले स्तरों को छू सकता है। निफ्टी ऑप्शंस में भी साफ है कि बाजार में कमजोरी है। कारोबारी निफ्टी पुट 3700 और 3800 पर खरीद रहे थे जबकि 4000-4200 के स्तर पर बिकवाली कर रहे थे। निफ्टी के पुट ऑप्शन में 3700 पर करीब 10 लाख शेयरों का ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जिसका औसत प्रीमियम 109 रुपए का है जिससे साफ है कि निफ्टी 3600 का स्तर छू सकता है।

निफ्टी के 50 शेयरों में 45 के वायदा सौदों में ओपन इंटरेस्ट बढ़ा जबकि इसके भाव गिरे, चार के ओपन इंटरेस्ट और भाव दोनों में ही गिरावट रही। केवल स्टेट बैंक के ओपन इंटरेस्ट में 337656 शेयर बढ़े और भाव 1.5 फीसदी बढ़े। ओपन इंटरेस्ट बढ़ने और भाव गिरने का मतलब है कि शार्ट पोजीशन बन रही हैं। इसका यह भी मतलब है कि इसमें और भी गिरावट आ सकती है। सेल, आइडिया, एनटीपीसी और केयर्न में शुक्रवार को कमजोरी रह सकती है क्योकि इनमं  10-20 लाख शेयरों की शार्ट पोजीशन बनी हुई है जबकि इनके भाव 5 से10 फीसदी गिरे हुए हैं।

First Published - July 3, 2008 | 9:24 PM IST

संबंधित पोस्ट