सेंसेक्स मंगलवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजारों की मजबूती देखकर 147 अंकों की तेजी लेकर 17 हजार से ऊपर खुला लेकिन दोपहर तक मुनाफावसूली का दबाव बनने से बाजार नीचे आ गया।
तेल कंपनियों और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव बन गया और सेंसेक्स गिरकर 16697 के स्तर पर आ गया। लेकिन कारोबार खत्म होने तक यह कुल 108 अंकों की गिरावट के साथ 16753 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 55 अंक कमजोर होकर 4958 अंकों के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के जिन शेयरों में गिरावट आई उनमें ओएनजीसी तीन फीसदी गिरकर 997 पर बंद हुआ जबकि विप्रो और एसीसी 2.7-2.7 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 494 और 683 रुपए पर बंद हुए। इसके अलावा टीसीएस, रिसायंस और भारती एयरटेल 2-2 फीसदी गिरकर क्रमश: 906, 2501 और 821 रुपए पर बंद हुए। रैनबैक्सी भी 1.8 फीसदी गिरकर 485 पर रहा और ग्रासिम 1.6 फीसदी लुढ़क कर 2219 पर आ गया।
एचडीएफसी, इंफोसिस और डीएलएफ भी कमजोरी लेकर बंद हुए। सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में हिंडाल्को और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.8-2.8 फीसदी की तेजी लेकर क्रमश: 180 और 253 रुपए पर बंद हुए। जबकि रिलायंस इंफ्रा. 1.8 फीसदी की मजबूती लेकर 1381 रुपए पर रहा। सत्यम, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील भी 1-1 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमश: 496, 889 और 851 रुपए पर बंद हुए।
सेक्टरों की बात की जाए तो आईटी सेक्टर 0.76 फीसदी कमजोर होकर 4265.14 अंकों पर बंद हुआ जबकि कैपिटल गुड्स सेक्टर 0.46 फीसदी गिरकर 13060.97 अंकों पर रहा।
इसके अलावा ऑटो सेक्टर 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 4669.95 अंको पर बंद हुआ, लेकिन मेटल सेक्टर में तेजी देखी गई और यह 0.64 फीसदी चढ़कर 15747.88 अंकों पर बंद हुआ, एफएमसीजी सेक्टर में भी 0.57 फीसदी की तेज रही और यह 2500.33 अंकों पर बंद हुआ जबकि बैंकेक्स भी 0.43 फीसदी की मामूली तेजी लेकर 8601.84 अंकों पर बंद हुआ।
अरिहंत कैपिटल के हेड टेक्निकल एनालिस्ट राजेश पलविया के मुताबिक बुधवार को भी बाजार में कमजोरी बनी रहने के आसार हैं, अगर निफ्टी 4955 के नीचे रहता है तो बिकवाली का दबाव बन सकता है और यह 4925-4885 के सपोर्ट जोन तक जा सकता है। निफ्टी को 4985-5015-5040 के स्तरों पर रेसिस्टेंस मिल सकता है। टर्नओवर की बात करें तो ऐश्वर्या टेलिकॉम में सबसे ज्यादा 759.28 करोड़ का कारोबार हुआ।
इसके बाद केयर्न इंडिया में 247.16 करोड़, रिलायंस पेट्रोलियम में 216.72 करोड़, आईएफसीआई में 212.81 करोड़ और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 190.77 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात की जाए तो सबसे ज्यादा वॉल्यूम भी ऐश्वर्या टेलिकॉम में 7.26 शेयरों का रहा, इसके बाद आईएफसीआई में 3.5 करोड़, इस्पात में 1.47 करोड़ शेयर, रिलायंस पेट्रोलियम में 1.19 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 1.17 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ।