NFO Alert: अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) की नई स्कीम बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ (Baroda BNP Paribas Gold ETF) का सब्सक्रिप्शन आज से खुल गया है।
इसका NFO, आज से 30 नवंबर, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह एक ओपन एंडेड-गोल्ड ईटीएफ स्कीम है। कंपनी का कहना है कि फिजिकल गोल्ड में निवेश कर निवेशक बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं, रिटर्न घरेलू बाजार में कीमतों के आधार पर तय होता है।
5000 रुपये से करें निवेश की शुरुआत
बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसके बाद 1 रुपये के मल्टीपल में निवेशक जितना चाहें, निवेश कर सकते हैं। ETF की लिस्टिंग आवंटन की तारीख से 10 कामकाजी दिनों रके अंदर स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी।
वहीं, अलॉटमेंट की तारीख से 5 दिन के बाद यह स्कीम दोबारा खुलेगी। फंड का प्रबंधन बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर विष्णु सोनी द्वारा किया जाएगा।
Gold ETF में निवेश में क्या है खास
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Gold ETF में निवेश के लिए तलनात्मक रुप से कम लागत वाला और आसान विकल्प है, क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।
गोल्ड ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में चोरी का कोई जोखिम नहीं है, क्योंकि Gold ETF निवेशकों के डीमैट खातों में रखे जाते हैं।
(डिस्क्लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस खबर में सिर्फ स्कीम की डीटेल के बारे में बताया है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें।)