facebookmetapixel
कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश कमाई और डील्स में दम, फिर भी पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पर महंगे वैल्यूएशन का दबाव

NFO Alert: सोने में निवेश का शानदार मौका! Gold ETF में ₹5000 से शुरू कर सकते हैं निवेश

Gold ETF में निवेश के लिए तलनात्मक रुप से कम लागत वाला और आसान विकल्प है, क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।

Last Updated- November 29, 2023 | 11:16 AM IST
ETF

NFO Alert: अगर आप भी सोने में निवेश करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। एसेट मैनेजमेंट कंपनी बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड (Baroda BNP Paribas Mutual Fund) की नई स्‍कीम बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ (Baroda BNP Paribas Gold ETF) का सब्‍सक्रिप्‍शन आज से खुल गया है।

इसका NFO, आज से 30 नवंबर, 2023 तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह एक ओपन एंडेड-गोल्‍ड ईटीएफ स्‍कीम है। कंपनी का कहना है कि फिजिकल गोल्‍ड में निवेश कर निवेशक बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं, रिटर्न घरेलू बाजार में कीमतों के आधार पर तय होता है।

5000 रुपये से करें निवेश की शुरुआत

बड़ौदा BNP पारीबा गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए न्यूनतम 5000 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेशक जितना चाहें, निवेश कर सकते हैं। ETF की लिस्टिंग आवंटन की तारीख से 10 कामकाजी दिनों रके अंदर स्टॉक एक्सचेंजों पर होगी।

वहीं, अलॉटमेंट की तारीख से 5 दिन के बाद यह स्‍कीम दोबारा खुलेगी। फंड का प्रबंधन बड़ौदा BNP पारीबा म्यूचुअल फंड के फंड मैनेजर विष्‍णु सोनी द्वारा किया जाएगा।

Gold ETF में निवेश में क्या है खास

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि Gold ETF में निवेश के लिए तलनात्मक रुप से कम लागत वाला और आसान विकल्प है, क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंजों पर शेयरों की तरह ही खरीदने और बेचने की सुविधा देता है।
गोल्‍ड ईटीएफ में फिजिकल गोल्ड रखने की तुलना में चोरी का कोई जोखिम नहीं है, क्योंकि Gold ETF निवेशकों के डीमैट खातों में रखे जाते हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: बिजनेस स्टैंडर्ड ने इस खबर में सिर्फ स्‍कीम की डीटेल के बारे में बताया है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्‍यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने एडवाइजर से सलाह जरूर लें।)

First Published - November 29, 2023 | 11:16 AM IST

संबंधित पोस्ट