facebookmetapixel
BFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत2025 बनेगा भारत के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ वर्ष, BFSI समिट में बोले विदेशी बैंकरBFSI Summit: अधिग्रहण के लिए धन मुहैया कराने में नए अवसर देख रहा है बैंकिंग उद्योगBSFI Summit: ‘एमएफआई के दबाव से जल्द बाहर निकल आएंगे स्मॉल फाइनैंस बैंक’BFSI Summit: दुनिया के शीर्ष 20 में से भारत को कम से कम 2 देसी बैंकों की जरूरतBFSI Summit: तकनीक पर सबसे ज्यादा खर्च करने वालों में शुमार है स्टेट बैंक- शेट्टीBFSI Summit: वित्त वर्ष 2025-26 में वृद्धि दर 7 प्रतिशत से अधिक रहे तो मुझे आश्चर्य नहीं – सीईए अनंत नागेश्वरनBFSI Summit: बीएफएसआई की मजबूती के बीच MSMEs के लोन पर जोरBFSI Summit: कारगर रहा महंगाई का लक्ष्य तय करना, अहम बदलाव की जरूरत नहीं पड़ीBFSI Summit: बढ़ती मांग से कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार सुस्त

इंडिगो के वेंचर कैपिटल फंड को सेबी ने दी मंजूरी

एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो वेंचर्स ने निवेश-पूर्व गतिविधियां शुरू की हैं, जिनमें कुछ खास स्टार्टअप और उनके संस्थापकों के साथ जुड़ाव शामिल है।

Last Updated- October 15, 2024 | 9:47 PM IST
indigo

भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने मंगलवार को कहा कि उसके कॉरपोरेट वेंचर कैपिटल फंड ‘इंडिगो वेंचर्स’ (Indigo Ventures) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) से मंजूरी प्राप्त कर ली है।

एयरलाइन ने कहा, ‘यह फंड उन स्टार्टअप में निवेश करेगा, जिनमें विमानन का कायाकल्प करने की क्षमता हो तथा जो प्री-सीरीज ए, सीरीज ए और सीरीज बी फंडिंग से जुड़ेंगे। इनमें नए जमाने की प्रौद्योगिकियों और विमानन क्षेत्र में समाधान पर काम कर रहे स्टार्टअप शामिल हैं।’

एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो वेंचर्स का निवेश अगले साल मार्च तक शुरू होने की संभावना है। यह फंड उन कंज्यूमर स्टार्टअप्स में भी निवेश करेगा, जिनका यात्रियों की यात्रा से संबंध है, जैसे यात्रा, जीवनशैली, आतिथ्य और परिवहन।

एयरलाइन ने कहा है कि इंडिगो वेंचर्स ने निवेश-पूर्व गतिविधियां शुरू की हैं, जिनमें कुछ खास स्टार्टअप और उनके संस्थापकों के साथ जुड़ाव शामिल है। उसने कहा है, ‘गोइंडिगोवेंचर्स डॉटकॉम को एक पोर्टल के रूप में स्थापित किया गया है, जिससे फंड के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जिसमें इसके निवेश सिद्धांत, संस्थापकों के लिए मुख्य मूल्यांकन प्रस्ताव और शासी संस्थाओं और उनकी सदस्यता के बारे में विवरण शामिल हैं।’

इंडिगो में मुख्य डिजिटल एवं सूचना अधिकारी नीतन चोपड़ा ने कहा, ‘इंडिगो वेंचर्स के साथ इस नई यात्रा पर निकलते हुए, हम विमानन और उससे परे नवाचार को बढ़ावा देने, आकांक्षाओं को पंख देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। स्टार्टअप को इंडिगो की गहन तकनीकी दक्षता और विविध भौगोलिक छाप का लाभ मिलेगा।’

First Published - October 15, 2024 | 9:46 PM IST

संबंधित पोस्ट