facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

ग्लोबल इमर्जिंग-मार्केट फंडों का पसंदीदा बना HDFC Bank, हासिल की 71% हिस्सेदारी

वर्ष 2023 में मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) के साथ विलय के बाद से बैंक का महत्व और बढ़ गया

Last Updated- August 28, 2025 | 11:01 PM IST
HDFC Bank q2 results

स्मार्टकर्मा पर प्रकाशित होने वाले कोपले फंड रिसर्च के विश्लेषक स्टीवन होल्डन के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने वैश्विक पोर्टफोलियो में अपनी पहचान इमर्जिंग-मार्केट (ईएम) के सबसे महत्त्वपूर्ण बैंक के रूप में बनाई है। भारत के इस सबसे मूल्यवान ऋणदाता में अब सक्रिय रूप से प्रबंधित सभी ईएम फंडों की 71 प्रतिशत हिस्सेदारी है जो होल्डन के 17 वर्षों के डेटासेट में सबसे अधिक प्रतिनिधित्व है। सिर्फ पिछले छह महीनों में 13 नए फंडों ने पोजीशन शुरू की हैं। केवल एक बाहर निकला है। होल्डन ने कहा, ‘एचडीएफसी बैंक सक्रिय ईएम प्रबंधकों के बीच लंबे समय से ओवरवेट रहा है। हालांकि एमएससीआई ईएम इंडेक्स में शामिल होने के बाद से इस ‘ओवरवेट’ की ताकत घटी है। फिर भी हमारे विश्लेषण में आधे से ज्यादा प्रबंधक बेंचमार्क के मुकाबले इस शेयर पर ‘ओवरवेट’ बने हुए हैं।’

वर्ष 2023 में मूल कंपनी हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) के साथ विलय के बाद से बैंक का रणनीतिक महत्त्व और बढ़ गया है। इस एकीकरण से एक बड़ी बैलेंस शीट तैयार हुई है, खुदरा पहुंच बढ़ी है और उसकी फंडिंग प्रोफाइल में सुधार हुआ है, जिससे आईसीआईसीआई बैंक, मैक्सिको के बैनोर्टे, इंडोनेशिया के बैंक सेंट्रल एशिया और यहां तक कि चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक जैसे प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में उसमें ज्यादा मजबूत निवेश हुआ है।

कई ‘एग्रेसिव ग्रोथ’ फंडों के लिए एचडीएफसी बैंक उनकी होल्डिंग का आधार बन गया है। कम से कम चार- फ्लॉसबैक वॉन स्टोर्च, आरबीसी, वैनएक और स्विट्जरलैंड के अमोनिस- के पास 7 प्रतिशत से अ​धिक का आवंटन है, जो बैंक के के प्रति उनकी दिलचस्पी दर्शाता है। एचडीएफसी बैंक में औसत पोर्टफोलियो भार इस समय 1.78 प्रतिशत है जो 2023 के ऊंचे स्तर से थोड़ा नीचे है लेकिन ऐतिहासिक मानदंडों से ऊपर है।

पिछले एक साल में, बैंक का शेयर लगभग 20 प्रतिशत चढ़ा है और उसने एमएससीआई ईएम इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया है तथा निफ्टी 50 को भी पीछे छोड़ा है। निफ्टी-50 पिछले एक साल में करीब 1.5 प्रतिशत फिसल गया है।

इस समय 47 विश्लेषकों ने एचडीएफसी बैंक के शेयर पर ‘खरीदें’और 2 ने ‘होल्ड’ रेटिंग दे रखी है। ब्लूमबर्ग ने 12 महीने का कीमत लक्ष्य 1,130 रुपये रखा है जो मौजूदा स्तर से 18 प्रतिशत की वृद्धि बताता है। बीएनपी पारिबा 1,385 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ इस शेयर पर आशा​न्वित है।

एचडीएफसी बैंक ने हाल में हरेक एक शेयर के लिए एक बोनस शेयर दिया है। जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर ‘तटस्थ’ रेटिंग दी है और सितंबर 2026 के लिए 1,050 रुपये का कीमत लक्ष्य तय किया है।

First Published - August 28, 2025 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट