facebookmetapixel
होम लोन लेते वक्त यह गलती न करें, वरना चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत; एक्सपर्ट से समझेंभारत ने अमेरिका के बयान को किया खारिज, कहा: PM मोदी ने ट्रंप से 2025 में आठ बार फोन पर बातचीत कीकेंद्र सरकार ग्रोक चैटबॉट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर कर रही विचार, IT मंत्रालय कर रहा समीक्षाQ3 में मुनाफा कम मगर आय वृद्धि को दम: कॉरपोरेट इंडिया की मिली-जुली तस्वीरED छापे के खिलाफ ममता बनर्जी ने निकाली 10KM लंबी रैली, भाजपा और अमित शाह पर लगाए गंभीर आरोपउत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल की मंडियों में आलू की कीमतें तेजी से गिरीं, किसानों को नहीं मिल रही लागतटैरिफ तनाव से बाजार धड़ाम: सेंसेक्स-निफ्टी में तीन महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावटESOP प्रस्तावों पर Groww कर रही विरोध का सामना, गवर्नेंस पर उठे सवालमौसम, मजदूर व लागत की मार: दार्जिलिंग चाय पर गहराया संकट, 2025 में पैदावार और घटने के स्पष्ट संकेतबैंकों में पड़ी लावारिस जमा राशि पर सरकार सख्त, 14 जनवरी से दावे निपटान की रफ्तार का होगा आकलन

नए एसआईपी पंजीकरण घटे

Last Updated- December 11, 2022 | 8:48 PM IST

इक्विटी फंडों में निवेश फरवरी में तेजी से बढ़ा, लेकिन एसआईपी के जरिए इसमें योगदान स्थिर बना रहा और नए एसआईपी खाते खुलने की रफ्तार धीमी रही।
उद्योग निकाय एम्फी के आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी में करीब 23.4 लाख नए एसआईपी खाते खुले जबकि जनवरी में 26.5 लाख नए खाते खुले थे।
एसआईपी के जरिए निवेश हालांकि फरवरी में मामूली घटकर 11,438 करोड़ रुपये रहा, जो जनवरी में 11,517 करोड़ रुपये रहा था। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि इसकी वजह भारतीय बाजारों में हुआ काफी उतारचढ़ाव रही।
उद्योग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कुल मिलाकर वैश्विक स्तर पर बाजार कमजोर नजर आ रहे थे क्योंकि यूक्रेन को लेकर भूराजनीतिक संकट था और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भारत में लगातार बिकवाली कर रहे थे। निवेशक बाहर इंतजार कर रहे होंगे और उम्मीद है कि बाजारों में सामान्य स्थिति बहाल होने पर वे प्रवेश करेंगे।
मौजूदा वित्त वर्ष में कुल नए एसआईपी खाते 2.45 करोड़ रहे हैं, वहीं एसआईपी खाता जारी न रहने वाले या जिनकी अवधि पूरी हो गई है उनकी संख्या 1.06 करोड़ रही। एसआईपी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां फरवरी में 5.49 लाख करोड़ रुपये रही, जो जनवरी में 5.76 लाख करोड़ रुपये रही थी।
एसआईपी के जरिए निवेश में गिरावट और नए खाते में कमी के बावजूद इक्विटी फंडों में फरवरी के दौरान 19,705 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। उद्योग के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय इक्विटी बाजारों में फरवरी के दौरान काफी गिराव देखने को मिली, जो एसआईपी के लिए अच्छा नहींं रहा।
एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के मुख्य कार्याधिकारी विकास एम सचदेवा ने कहा, वैश्विक स्तर पर भूराजनीतिक संकट के बावजूद स्थिर एसआईपी निवेश और पैसिव निवेश का विकल्प बताता है कि परिसंपत्ति आवंटन के मामले में बड़ा सेगमेंट अभी भी बना हुआ है। यह एफपीआई की निकासी का प्रभावी प्रत्युत्तर देने के तौर पर काम करता रहेगा और यह बाजारों को पहले के मुकाबले ज्यादा स्थिरता लाने में भी मदद कर रहा है।

First Published - March 10, 2022 | 11:26 PM IST

संबंधित पोस्ट