बाजार

Navratna PSU को ₹554.46 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही शेयरों ने भरा फर्राटा, एक घंटे में ही 7% चढ़े

RVNL को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट (BSRP) के तहत 9 नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण का काम मिला है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 19, 2025 | 10:30 AM IST

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के निवेशकों के लिए बुधवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई। कंपनी को 554.46 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला, जिसकी वजह से उसके शेयरों में जबरदस्त उछाल आया। सुबह के कारोबार में RVNL का शेयर 7.55% तक चढ़ गया।

कहां तक पहुंचा RVNL का शेयर?

RVNL के शेयर ने बुधवार को बीएसई पर ₹332.35 से शुरुआत की, जो पिछले दिन के ₹333.10 के मुकाबले थोड़ा कम था। लेकिन इसके बाद ऑर्डर का असर देखने को मिला, शेयर ने तेजी पकड़ ली और ₹358.25 तक पहुंच गया। यानी, कुछ ही घंटों में 7% का मुनाफा कमा लिया।

क्या है यह नया प्रोजेक्ट?

RVNL को बेंगलुरु सबअर्बन रेल प्रोजेक्ट (BSRP) के तहत 9 नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण का काम मिला है। इनमें 1 एलिवेटेड स्टेशन और 8 अन्य स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों के नाम भी सामने आए हैं – हीलालगे, सिंगेना अग्रहरा, हुश्कुर, अंबेडकर नगर, कार्मेलाराम, बेलंदूर, माराठाहल्ली, डोड्डानकुंडी और कग्गदासपुरा।

क्या-क्या होगा काम में?

RVNL सिर्फ स्टेशन नहीं बनाएगा, बल्कि सिविल वर्क, स्ट्रक्चरल डिजाइन, एंट्री/एग्जिट गेट, स्टील फुटओवर ब्रिज (FOB), रूफ स्ट्रक्चर, आर्किटेक्चरल फिनिशिंग और इलेक्ट्रिकल-मैकेनिकल काम भी करेगा। यानी, ये स्टेशन मॉडर्न सुविधाओं से लैस होंगे।

First Published : February 19, 2025 | 9:58 AM IST