facebookmetapixel
Swiggy vs Zomato: डिस्काउंट की जंग फिर शुरू! इस बार कौन जीतेगा मुनाफे की लड़ाई?₹238 से लेकर ₹4,400 तक के टारगेट्स! ब्रोकरेज ने इन दो स्टॉक्स पर दी खरीद की सलाहDelhi AQI Today: दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल! ‘बहुत खराब’ AQI, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी₹9 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! ये 5 कंपनियां 6 नवंबर को होंगी एक्स डेट परTata Motors CV के शेयर कब से ट्रेडिंग के लिए खुलेंगे! जानें लिस्टिंग की पूरी डिटेलAI को पंख देंगे AWS के सुपरकंप्यूटर! OpenAI ने $38 अरब की साझेदारी की घोषणाStock Market Today: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत; 3M इंडिया 12% चढ़ा, Godfrey Phillips 5% गिराStocks To Watch Today: Airtel, Titan, Hero Moto समेत इन स्टॉक्स पर रहेगा निवेशकों का फोकसभारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयार

Navratna PSU को मिला ₹600 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक्स में जोरदार तेजी; सालभर में 100% से ज्यादा उछला

बीते एक साल में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Last Updated- December 05, 2024 | 4:36 PM IST
Jio Financial Services

नवरत्न कंपनी NBCC (India) के शेयर 5 दिसंबर 2024 को बीएसई पर 3.40% की तेजी के साथ ₹103.40 के हाई पर पहुंचे। यह उछाल कंपनी की सहायक इकाई एचएससीसी (इंडिया) को ₹600 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया। कारोबारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एनबीसीसी के करीब 1.31 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹132.42 करोड़ रही। एक्सचेंज फाइलिंग में एनबीसीसी (इंडिया) ने जानकारी दी कि उसकी सहायक कंपनी एचएससीसी (इंडिया) को नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।

पहला ऑर्डर ₹259.35 करोड़ का है, जिसके तहत महाराष्ट्र में हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना स्थापित और संचालित करना शामिल है। दूसरा ऑर्डर ₹340 करोड़ का है जिसमें महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट turnkey आधार पर तैयार की जानी है। Turnkey का मतलब है ऐसा प्रोजेक्ट जिसे पूरी तरह से तैयार करके सौंपा जाए, ताकि उसे सीधे उपयोग में लिया जा सके।

एनबीसीसी (इंडिया) जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता था। भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यरत एक नवरत्न कंपनी है। कंपनी की मुख्य काम तीन क्षेत्रों में बंटे हुये हैं:

  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC)
  • रियल एस्टेट डेवलपमेंट
  • ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्टिंग

कंपनी की सालाना आय का लगभग 90% हिस्सा पीएमसी से आता है जो इसका मुख्य क्षेत्र है। एनबीसीसी ने सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास, सड़कों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, कार्यालयों, हवाई अड्डों, पुलों और औद्योगिक व पर्यावरणीय ढांचों जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी विशेषज्ञता स्थापित की है।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

एनबीसीसी (इंडिया) का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर ₹27,788.40 करोड़ है और यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2024 को ₹139.90 के 52-सप्ताह के हाई पर पहुंचे, जबकि इसका 52-सप्ताह का लो ₹48.39 रहा जो 21 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया।

बीते एक साल में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 दिसंबर 2024 को बाजार बंद होने तक एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर ₹103.18 पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹100 से 3.13% अधिक है।

First Published - December 5, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट