facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Navratna PSU को मिला ₹600 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, स्टॉक्स में जोरदार तेजी; सालभर में 100% से ज्यादा उछला

बीते एक साल में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Last Updated- December 05, 2024 | 4:36 PM IST
Jio Financial Services

नवरत्न कंपनी NBCC (India) के शेयर 5 दिसंबर 2024 को बीएसई पर 3.40% की तेजी के साथ ₹103.40 के हाई पर पहुंचे। यह उछाल कंपनी की सहायक इकाई एचएससीसी (इंडिया) को ₹600 करोड़ के वर्क ऑर्डर मिलने के बाद आया। कारोबारी आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को एनबीसीसी के करीब 1.31 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹132.42 करोड़ रही। एक्सचेंज फाइलिंग में एनबीसीसी (इंडिया) ने जानकारी दी कि उसकी सहायक कंपनी एचएससीसी (इंडिया) को नेशनल हेल्थ मिशन, महाराष्ट्र से दो बड़े ऑर्डर मिले हैं।

पहला ऑर्डर ₹259.35 करोड़ का है, जिसके तहत महाराष्ट्र में हिंदूहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना स्थापित और संचालित करना शामिल है। दूसरा ऑर्डर ₹340 करोड़ का है जिसमें महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट turnkey आधार पर तैयार की जानी है। Turnkey का मतलब है ऐसा प्रोजेक्ट जिसे पूरी तरह से तैयार करके सौंपा जाए, ताकि उसे सीधे उपयोग में लिया जा सके।

एनबीसीसी (इंडिया) जिसे पहले नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता था। भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत कार्यरत एक नवरत्न कंपनी है। कंपनी की मुख्य काम तीन क्षेत्रों में बंटे हुये हैं:

  • प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC)
  • रियल एस्टेट डेवलपमेंट
  • ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) कॉन्ट्रैक्टिंग

कंपनी की सालाना आय का लगभग 90% हिस्सा पीएमसी से आता है जो इसका मुख्य क्षेत्र है। एनबीसीसी ने सरकारी संपत्तियों का पुनर्विकास, सड़कों, अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, कार्यालयों, हवाई अड्डों, पुलों और औद्योगिक व पर्यावरणीय ढांचों जैसे प्रोजेक्ट्स में अपनी विशेषज्ञता स्थापित की है।

शेयर बाजार में प्रदर्शन

एनबीसीसी (इंडिया) का बाजार पूंजीकरण बीएसई पर ₹27,788.40 करोड़ है और यह बीएसई 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी के शेयर 28 अगस्त 2024 को ₹139.90 के 52-सप्ताह के हाई पर पहुंचे, जबकि इसका 52-सप्ताह का लो ₹48.39 रहा जो 21 दिसंबर 2023 को दर्ज किया गया।

बीते एक साल में एनबीसीसी (इंडिया) के शेयरों ने 100% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 5 दिसंबर 2024 को बाजार बंद होने तक एनबीसीसी (इंडिया) के शेयर ₹103.18 पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले दिन के बंद भाव ₹100 से 3.13% अधिक है।

First Published - December 5, 2024 | 4:36 PM IST

संबंधित पोस्ट