facebookmetapixel
‘हमें अमेरिकी बनने का कोई शौक नहीं’, ग्रीनलैंड के नेताओं ने ट्रंप की बात को ठुकराया, कहा: हम सिर्फ ‘ग्रीनलैंडर’Bonus Issue Alert: अगले हफ्ते दो कंपनियां अपने निवेशकों को देंगी बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट फिक्सDMart Q3 Results: Q3 में मुनाफा 18.28% बढ़कर ₹855 करोड़ के पार, रेवेन्यू ₹18,100 करोड़ पर पहुंचाभारत पहुंचे US के नए राजदूत गोर,कहा: वापस आकर अच्छा लग रहा, दोनों देशों के सामने कमाल के मौकेCorporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ताIran Protest: निर्वासित ईरानी शाहपुत्र पहलवी का नया संदेश- विरोध तेज करें, शहरों के केंद्रों पर कब्जे की तैयारी करें350% का तगड़ा डिविडेंड! 5 साल में 960% का रिटर्न देने वाली कंपनी का निवेशकों को जबरदस्त तोहफाSuzuki ने उतारा पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर e-Access, बुकिंग हुई शुरू! जानें कीमत65 मौतें, 2311 गिरफ्तारी के बाद एक फोन कॉल से सरकार विरोधी प्रदर्शन और तेज….आखिर ईरान में हो क्या रहा है?US Visa: अमेरिकी वीजा सख्ती ने बदला रुख, भारतीय एग्जीक्यूटिव्स की भारत वापसी बढ़ी

सेबी के परिपत्र में संशोधन चाहते हैं म्युचुअल फंड

Last Updated- December 12, 2022 | 5:21 AM IST

म्युचुअल फंड कंपनियों की योजना अपने संगठन एम्फी के जरिये बाजार नियामक सेबी से संपर्क कर बुधवार को जारी वेतन के मामले में जारी परिपत्र में संशोधन की मांग करने की है। उद्योग की तरफ से की जाने वाली प्रमुख मांगों में प्रमुख कर्मचारियों की परिधि को छोटा करने की मांग होगी। सेबी की मौजूदा परिभाषा काफी विस्तृत है और यह परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी (एएमसी) के करीब-करीब पूरे कर्मियों को कवर करती है। उनमें कुछ वैसे कर्मी भी शामिल हैं, जिनका फंड के प्रबंधन या निवेश के फैसले से कोई ताल्लुक नहीं है।
एडलवाइस एएमसी की प्रबंध निदेशक व सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा, इस परिपत्र में मानव संसाधन प्रमुख या डीलिंग स्टाफ जैसे कर्मियों को भी शामिल किया गया है। इन कर्मियों का निवेश के प्रदर्शन से कोई लेना-देना नहीं है।
उद्योग के अन्य आला अधिकारियों ने कहा कि वे सेबी से इस परिपत्र को निवेश फैसले या फंड के प्रदर्शन से सीधे तौर पर जुड़े कर्मियों तक सीमित करने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि फंड मैनेजमेंट टीम के अलावा अन्य कर्मचारियों को अपने वेतन का पांचवां हिस्सा अनिवार्य रूप से निवेश करने के लिए कहना नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ जाता है।
इसके अलावा उद्योग चाहता है कि उच्च जोखिम वाली योजनाओं मसलन स्मॉलकैप, मिडकैप या थिमेटिक स्कीम्स का प्रबंधन करने वाले फंड मैनेजरों को कुछ डिस्क्रिशनरी यानी स्वविवेक का इस्तेमाल करने की इजाजत मिलनी चाहिए।
हीलियस कैपिटल के संस्थापक व फंड मैनेजर समीर अरोड़ा की राय हालांकि इस मामले में अलग है। उन्होंने ट्वीट किया, इक्विटी फंड मैनेजर अपने फंड को लेकर ज्यादा उत्साहित होगा, जिसका वह प्रबंधन करता है। यह सिर्फ नौकरी नहीं है जो आप थीसिस पर भरोसा किए बिना करते हैं। अगर जोखिम लेने की उनकी क्षमता कम या ज्यादा है तो वह फंड का प्रबंधन करने के लिए सही व्यक्ति नहीं है।
साथ ही उद्योग इस पर भी स्पष्टता चाहेगा कि क्या विशाखन का उपबंध इक्विटी फंड मैनेजरों को डेट श्रेणी में निवेश में सक्षम बनाएगा। मॉर्निंगस्टार इंडिया के निदेशक कौस्तुभ बेलापुरकर ने कहा, मुझे लगता है कि इरादा अच्छा है लेकिन कुछ संशोधन से मामला ठीक हो सकता है। निवेश में कुछ लचीला रुख मिलना चाहिए, जरूरी नहीं कि वह आपकी अपनी योजना में हो बल्कि फंड हाउस की अन्य योजनाओं में भी। हमेशा ऐसा नहीं होता कि जिस फंड का प्रबंधन आप कर रहे हैं वह आपके निवेश प्रोफाइल से मेल खाता हो।
परिपत्र में सेबी ने कहा है कि अगर डेडिकेटेड फंड मैनेजर सिर्फ एक योजना या श्रेणी का प्रबंधन करता हो तो 50 फीसदी कम्पनसेशन फंड मैनेजर की तरफ से प्रबंधित योजना/श्रेणी की यूनिट के जरिए और बाकी 50 फीसदी उनकी इच्छा के मुताबिक उन योजनाओं की यूनिट के जरिए दी जानी चाहिए जिसके जोखिम की वैल्यू रिस्क ओ मीटर के मुताबिक फंड मैनेजर की तरफ से प्रबंधित योजना के बराबर या ज्यादा है।
उद्योग की कंपनियों की योजना वैसे कर्मियों का मामला उठाने का भी है, जिसका वेतन मध्यम स्तर से कम है और एमएफ योजना में उनके वेतन का 20 फीसदी निवेश करने पर उन पर विपरीत असर पड़ता हो।
उद्योग के अन्य अधिकारी ने कहा, कई कर्मचारियों मसलन डीलर या कनिष्ठ शोध कर्मी 10-15 लाख रुपये सालाना वेतन पाते हैं। कई पर कर्ज आदि भी है। उनके लिए वेतन का 20 फीसदी हर महीने अलग करना मुश्किल होगा। हम सेबी से ऐसे मामलों के लिए और समय देने को कहेंगे ताकि उन्हें व्यस्थित करने का समय मिल सके।
सेबी ने कहा है कि नया नियम एक जुलाई से प्रभावी होगा।

First Published - April 29, 2021 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट