facebookmetapixel
LIC Q2FY26 results: मुनाफा 31% बढ़कर ₹10,098 करोड़, प्रीमियम इनकम 5.49% बढ़ीED का 1xBet सट्टेबाजी मामले में बड़ा एक्शन, सुरेश रैना और शिखर धवन की ₹11.14 करोड़ की संपत्ति जब्तअब दो दिशाओं में दौड़ेगी Tata Motors! एक घरेलू बाजार पर फोकस, दूसरी ग्लोबल लग्जरी परNFO: Helios MF का स्मॉल कैप फंड लंबी अवधि में बनाएगा वेल्थ? ₹1,000 की SIP से निवेश शुरूKotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमान

Upcoming NFOs: 3 नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹1000 से बिजनेस घरानों और सेक्टर लीडर्स में निवेश का मौका

Upcoming NFO: निवेशक 1 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक इन नए फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं।

Last Updated- August 31, 2025 | 6:55 PM IST
NFO Alert
Representational Image

Upcoming NFO: म्युचुअल फंड की नई स्कीम में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए अगला सप्ताह कई शानदार अवसर लेकर आ रहा है। 1 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में तीन नए फंड बाजार में लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें से दो थीमैटिक और एक फ्लेक्सी कैप फंड है। पहले NFO का नाम यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड (Union Diversified Equity All Cap Active FoF) है। दूसरा न्यू फंड ऑफर बड़ौदा बीएनपी परिबा लेकर आ रहा है जिसका नाम बड़ौदा बीएनपी परिबा बिजनेस कांग्लोमरेट फंड (Baroda BNP Paribas Business Conglomerates Fund) है। तीसरे फंड का नाम बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड (Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund) है। निवेशक 1 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक इन नए फंड ऑफर में निवेश कर सकते हैं। आइए, इन NFOs पर एक नजर डालते हैं।

Also Read: Top-5 NPS Funds: 5 साल में दिया सालाना 20% तक रिटर्न, पैसा हुआ डबल

Union Diversified Equity All Cap Active FoF

यूनियन डायवर्सिफाइड इक्विटी ऑल कैप एक्टिव फंड ऑफ फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी फ्लेक्सी कैप फंड है। यह न्यू फंड ऑफर 1 सितंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशक 15 सितंबर 2025 तक इस फंड में पैसा लगा सकते है। NFO पीरियड के दौरान इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि एक साल के भीतर पैसा निकालने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

गौरव चोपड़ा और प्रतीक धर्मशी इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE 500 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

इस स्कीम का मकसद लॉन्ग टर्म में पूंजी (Capital) को बढ़ाना है। इसके लिए यह मुख्य रूप से इक्विटी फंड्स में निवेश करती है। ये फंड्स अलग-अलग मार्केट कैप पर आधारित होते हैं। निवेश का तरीका फंड ऑफ फंड (FoF) की एसेट एलोकेशन के अनुसार तय होता है।

Also Read: SIF: Quant MF जल्द लाएगा 2 लॉन्ग-शॉर्ट फंड, कौन कर सकता है निवेश

Baroda BNP Paribas Business Conglomerates Fund

बड़ौदा बीएनपी परिबा बिजनेस कांग्लोमरेट फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। यह फंड 2 सितंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और  15 सितंबर 2025 को बंद होगा। इस फंड में मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। यदि निवेश की 10% से ज्यादा यूनिट्स बेची जाती हैं, तो उन पर चार्ज लगेगा। अगर यह रिडेम्पशन 1 साल के भीतर किया जाता है, तो 1% एग्जिट लोड शुल्क देना होगा।

जीतेन्द्र श्रीराम और कुशांत अरोड़ा इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE Select Business Groups TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

इस फंड़ का मकसद भारत के उन व्यापारिक समूहों (कॉन्ग्लोमरेट्स) में निवेश करना हैं, जिनका कारोबार अर्थव्यवस्था के कई अलग-अलग सेक्टर में फैला हुआ है।

Also Read: बाजार में रिकॉर्ड निवेश! DIIs ने ₹7.1 लाख करोड़ लगाए, FPIs की सेलिंग को दिया करारा जवाब

Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund

बंधन बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स फंड एक ओपन एंडेड इक्विटी थीमैटिक फंड है। यह न्यू फंड ऑफर 3 सितंबर 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 सितंबर 2025 को बंद होगा। इस फंड में भी मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू किया जा सकता है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 15 दिनों के भीतर रिडेम्पशन करने पर 0.25% एग्जिट लोड शुल्क देना होगा।

अभिषेक जैन इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क BSE India Sector Leaders TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम (very high risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

यह स्कीम बीएसई इंडिया सेक्टर लीडर्स इंडेक्स के प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेगी। इसके लिए यह उसी अनुपात/वेटेज में इंडेक्स की सिक्योरिटीज में निवेश करेगी।


(डिस्क्लेमर: यहां  Upcoming NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 29, 2025 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट