facebookmetapixel
RBI MPC Decision: FY26 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़कर हुआ 6.8%, RBI गवर्नर ने कहा- आगे भी मजबूती की उम्मीदRBI MPC Decision: महंगाई के FY26 में 2.6% रहने का अनुमान, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असरसोने ने बनाया ₹1,17,800 का रिकॉर्ड, चांदी पहुंची ₹1,44,844 की नई ऊंचाई परRBI MPC Decision: फेस्टिव सीजन में सस्ते कर्ज की उम्मीदों को झटका, रीपो रेट 5.5% पर बरकरार; GDP अनुमान बढ़ायाShare market holiday: क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहेगा? चेक कर लें अक्टूबर में छुट्टियों की पूरी लिस्टHAL से लेकर टाटा, अदाणी और L&T तक, भारत के पहले स्टील्थ फाइटर के लिए कड़ा मुकाबला शुरूअक्टूबर में IPO का सुपर शो! भारतीय शेयर मार्केट जुटा सकता है 5 अरब डॉलर, निवेशकों में जोशPPF vs RD: ₹1 लाख निवेश करने पर 10-15 साल में कितना होगा फायदा?RBI MPC MEET: आरबीआई का ब्याज दरों पर फैसला आज, होम, कार और पर्सनल लोन की EMI घटेगी?Fuel Prices: तेल कंपनियों ने 1 अक्टूबर से बढ़ाए कमर्शियल LPG और ATF के दाम

Upcoming NFO: म्युचुअल फंड की 9 स्कीम लॉन्च को तैयार, JioBlackRock के 5 नए इंडेक्स फंड्स पर सबकी नजरें

Upcoming NFO: ये सभी फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें।

Last Updated- August 03, 2025 | 7:44 PM IST
NFO Alert

Upcoming NFOs: म्युचुअल फंड बाजार अगले हफ्ते न्यू फंड ऑफर से गुलजार रहने वाला हैं। 4 से 6 अगस्त के बीच म्युचुअल फंड की कुल 9 नई स्कीमें बाजार में लॉन्च होगीं। इनमें जियो ब्लैकरॉक म्युचुअल फंड (JioBlackRock MF) के 5 नए इंडेक्स फंड फंड्स भी शामिल हैं। इसके अलावा, ग्रो के दो फंड और SBI MF और बड़ौदा बीएनपी परिबास का एक-एक फंड शामिल हैं। निवेशक 12 से 20 अगस्त तक इन NFOs में पैसा लगा सकते हैं। ये सभी फंड अलग-अलग कैटेगरी, निवेश उद्देश्यों और रिस्क लेवल के साथ पेश किए जा रहे हैं, ताकि हर तरह के निवेशक अपनी जरूरत और टारगेट के हिसाब से विकल्प चुन सकें। आइए, इन नए फंड्स पर एक नजर डालते हैं।

Baroda BNP Paribas Gold ETF FoF

बड़ौदा बीएनपी परिबास गोल्ड ईटीएफ के फंड ऑफ फंड में 4 अगस्त से सब्सक्रिप्शन शुरू होगा। निवेशक 14 अगस्त 2025 तक इस फंड पर दांव लगा सकते हैं। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 15 महीनों के भीतर रिडेम्पशन (निकासी) पर 1% का शुल्क लगेगा। गुरविंदर सिंह वासन, माधव व्यास और स्वप्ना शेलार इस स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। यह फंड सोने की घरेलू कीमतों को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को बहुत अधिक जोखिम की कैटेगरी में रखा गया है।

Also Read: LIC MF की टॉप-5 स्कीम्स, 5 साल में 4 गुना बढ़ी वेल्थ; SIP पर हर साल मिला 30% तक रिटर्न

SBI NIFTY 1D Rate Liquid ETF

एसबीआई निफ्टी 1डी रेट लिक्विड ईटीएफ एक ओपन एंडेड डेट फंड है। यह फंड 4 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 7 अगस्त 2025 को बंद होगा। इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। जिग्नेश शाह इस स्कीम के फंड मैनेजर हैं। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 1D Rate Index है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को लो रिस्क की कैटेगरी में रखा गया है।

JioBlackRock लॉन्च करेगा 5 इंडेक्स फंड

जियो ब्लैकरॉक अगले हफ्ते जिन पांच नए इंडेक्स फंड को लॉन्च करने जा रहा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

1. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Midcap 150 Index Fund)
2. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Next 50 Index Fund)
3. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty Smallcap 250 Index Fund)
4. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 50 इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 50 Index Fund)
5. जियो ब्लैकरॉक निफ्टी 8-13 ईयर सरकारी सिक्योरिटीज इंडेक्स फंड (JioBlackRock Nifty 8-13 yr G-Sec Index Fund)

इन सभी योजनाओं को इंडेक्स फंड के रूप में डिजाइन किया गया है। ये केवल डायरेक्ट प्लान और ग्रोथ ऑप्शन में उपलब्ध होंगी। इन योजनाओं में कोई एग्जिट लोड नहीं होगा और निवेश की न्यूनतम राशि 500 रुपये होगी। इन सभी न्यू फंड ऑफर (NFO) के लिए सब्सक्रिप्शन 5 अगस्त से शुरू होगा। निवेशक 12 अगस्त 2025 तक इस नए फंड्स में निवेश कर सकते हैं।

Also Read: लद्दाख पहुंचा यह म्युचुअल फंड! लेह में खोला पहला ब्रांच; बॉर्डर एरिया के निवेशकों के लिए नए अवसर

Groww के 2 फंड लॉन्च को तैयार

म्युचुअल फंड हाउस ग्रो अगले हफ्ते बाजार में दो नए फंड लॉन्च करने जा रहा है। इन NFOs का नाम Groww Nifty Next 50 Index Fund और Groww Nifty Next 50 ETF हैं। यह दोनों फंड 6 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। निवेशक 20 अगस्त 2025 तक इन नए फंड्स पर दांव लगा सकते हैं।

इन दोनों फंड्स में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इन फंड्स में न कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है। आकाश अशोक कुमार चौहान, निखिल सातम और शशि कुमार इन दोनों स्कीम के फंड मैनेजर्स हैं। इन फंड्स का बेंचमार्क NIFTY Next 50 TRI इंडेक्स है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम्स को बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - August 3, 2025 | 7:37 PM IST

संबंधित पोस्ट