facebookmetapixel
Corporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदें

Top- 7 Large Cap Funds: शेयरखान की पसंद बने ये फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख

Top-7 Large Cap Funds: इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 6% से 18%, तीन साल में 20% से 25% और पांच साल में 20% से 27% तक का शानदार रिटर्न दिया है।

Last Updated- July 07, 2025 | 6:23 PM IST
Large Cap Fund

Top-7 Large Cap Funds: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी जुलाई 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इस बार, ब्रोकरेज ने Top Pick में लार्ज कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना है। इनमें डीएसपी लार्ज कैप फंड (DSP Large Cap Fund), आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड (ICICI Prudential Large Cap Fund), निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड (Nippon India Large Cap Fund), इन्वेस्को इंडिया लार्ज कैप फंड (Invesco India Large cap Fund), केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड (Canara Robeco Large Cap Fund), व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड (WhiteOak Capital Large Cap Fund) और मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड (Motilal Oswal Large Cap Fund) शामिल हैं। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते पांच साल में 20 से 27% का शानदार रिटर्न दिया है। जिससे पांच साल में उनकी वेल्थ तीन गुना बढ़ गई है।

निवेशकों को हर साल दिया 20%-27% रिटर्न

इन फंड्स ने निवेशकों को बीते एक साल में 6% से 18%, तीन साल में 20% से 25% और पांच साल में 20% से 27% तक का शानदार रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इन फंड्स में ₹1 लाख का निवेश किया होता तो आज उनके फंड की कुल वैल्यू ₹3 लाख से ज्यादा होती।

Fund Name Track Record 1-Year Return (%) 5-Year Return (%) AUM (₹ Crore) NAV (₹) Risk Level
Nippon India Large Cap Fund More than 5 Yrs 6.82% 26.93% 41,750 92 Very High
ICICI Prudential Large Cap Fund More than 5 Yrs 7.82% 23.99% 69,763 112 Very High
Invesco India Largecap Fund More than 5 Yrs 7.39% 21.76% 1,488 71 Very High
DSP Large Cap Fund More than 5 Yrs 10.28% 20.99% 6,036 480 Very High
Canara Robeco Large Cap Fund More than 5 Yrs 8.20% 20.59% 16,027 64 Very High
Motilal Oswal Large Cap Fund Less than 2 Yrs 18.16% 2,327 14 Very High
WhiteOak Capital Large Cap Fund 2–5 Yrs 8.97% 925 15 Very High

स्त्रोत: शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 30 जून 2025 तक की NAV के आधार पर।

Nippon India Large Cap Fund

शेयरखान ने निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड को अपनी टॉप पिक में पहले नंबर पर रखा है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फंड को 8 अगस्त 2007 को बाजार में लॉन्च किया गया था। पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने निवेशकों को 26.93% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.30 से ज्यादा हो गई होती।

इस स्कीम में मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू किया जा सकता हैं। इस फंड में मिनिमम ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 30 जून 2025 तक इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.51% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के सात दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Also Read: Jio BlackRock के पहले ही NFO ने मचाया धमाल, जुटाए ₹17,800 करोड़; टॉप-35 फंड हाउस में शामिल

ICICI Prudential Large Cap Fund

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लार्ज कैप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से दूसरा सबसे बेहतर फंड है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो लार्ज कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस फंड को 23 मई 2008 को बाजार में लॉन्च किया गया था। इस फंड ने बीत पांच वर्षों में निवेशकों को 23.99% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की कुल वैल्यू ₹2,93,044 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 30 जून 2025 तक इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.42% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 1 साल के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Invesco India Largecap Fund

इन्वेस्को इंडिया लार्जकैप फंड को शेयरखान ने तीसरे नंबर पर जगह दी है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। इस फंड को 21 अगस्त 2009 को लॉन्च किया गया था। इस फंड ने बीत पांच वर्षों में निवेशकों को 21.76% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इस फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की कुल वैल्यू ₹2,67,623 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹1,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 30 जून 2025 तक इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 2.05% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है और न ही कोई एग्जिट लोड है।

Also Read: Corporate SIP: नौकरी के साथ निवेश का फायदा, रेगुलर सिप से कैसे है अलग? एक्सपर्ट से समझ लें नफा-नुकसान

DSP Large Cap Fund

डीएसपी लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने चौथे नंबर पर जगह दी है। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। इस फंड ने 10 मार्च 2003 को बाजार में डेब्यू किया था। पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने निवेशकों को 20.99% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की कुल वैल्यू बढ़कर ₹2,59,267 होती।

इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 30 जून 2025 तक, इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 1.85% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के 364 दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। रिस्कोमीटर पर इस स्कीम को हाई रिस्क (High risk) की कैटेगरी में रखा गया है।

Canara Robeco Large Cap Fund

शेयरखान ने लार्ज कैप कैटेगरी से अपनी टॉप पिक में पांचवें नंबर पर केनरा रोबेको लार्ज कैप फंड को रखा है। इस स्कीम को 2 जनवरी 2013 को लॉन्च किया गया था। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करती है। पिछले पांच वर्षों में इस फंड ने निवेशकों को 20.59% का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने पांच साल पहले इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की कुल वैल्यू बढ़कर ₹2,55,010 होती।

इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश शुरू कर सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹100 से SIP भी की जा सकती है। 30 जून 2025 तक, इस फंड का एक्सपेंस रेश्यो 0.45% है और इसमें कोई लॉक-इन पीरियड नहीं है। हालांकि, निवेश के 365 दिनों के भीतर यूनिट्स बेचने पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा।

Also Read: Tata AMC का ‘Mr. Simple’ आसान बनाएगा SIP, WhatsApp पर मिलेगी पूरी डीटेल

Motilal Oswal Large Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड शेयरखान की नजर में इस कैटेगरी से छठा सबसे बेहतर फंड है। इस स्कीम ने 6 फरवरी 2024 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था। इस स्कीम को बाजार में आए एक साल से ही कुछ ही ज्यादा समय हुआ है। पिछले एक साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 18.16% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में एक साल पहले ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1,18,160 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। SIP के लिए भी मिनिमम निवेश ₹500 है। 30 जून 2025 तक, इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 1.99% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 1 साल के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क NIFTY 100 TRI है।

WhiteOak Capital Large Cap Fund

व्हाइटओक कैपिटल लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने सातवें नंबर पर जगह दी है। यह फंड BSE 100 TRI इंडेक्स को ट्रैक करता है। इस स्कीम को 1 दिसंबर 2022 को शुरू किया गया था। इस फंड ने बाजार में लगभग ढाई साल (2.5) पूरे कर लिए हैं। पिछले एक साल में इस स्कीम ने निवेशकों को 8.97% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में एक साल पहले ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसके फंड की वैल्यू ₹1,08,970 लाख होती।

इस फंड में निवेशक मिनिमम ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं। SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹100 है। 30 जून 2025 तक, इस स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो 0.53% है। इस स्कीम में कोई लॉक इन पीरियड नहीं है। हालांकि 30 दिनों के भीतर रिडेम्प्शन पर 1% का एग्जिट लोड देना होगा। इस स्कीम का बेंचमार्क BSE 100 TRI है।


(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की डीटेल दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - July 7, 2025 | 6:14 PM IST

संबंधित पोस्ट