Top 7 Large Cap Funds for SIP: ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स के चलते भारतीय शेयर बाजारों में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। गिरावट के इस समय में भी घरेलू निवेशक म्यूचुअल फंड्स में जमकर पैसा लगा रहे हैं। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में निवेशक ताबड़तोड़ निवेश कर रहे हैं। अक्टूबर में भी SIP इनफ्लो नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। इन सेंटीमेंट्स के बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्यूचुअल फंड पर अपनी नवंबर 2024 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने SIP Pick में लार्ज कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना है। इनमें Nippon India Large Cap Fund, HDFC Top 100 Fund, Tata Large Cap Fund जैसी स्कीम्स शामिल हैं।
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक में शामिल किया है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 22.98 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5.03 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।
बड़ौदा बीएनपी पारीबा लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक में रखा है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 21.86 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.95 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है।
ICICI प्रुडेंशियल ब्लूचिप फंड शेयरखान की टॉप SIP पिक लिस्ट में है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 21.11 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.90 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।
HDFC टॉप 100 फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक बनाया है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 19.51 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.79 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।
कोटक ब्लूचिप फंड को शेयरखान ने अपनी टॉप SIP पिक लिस्ट में रखा है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 17.72 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.67 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।
टाटा लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने अपनी टॉप SIP पिक लिस्ट में शामिल किया है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 17.07 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.63 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड को भी शेयरखान ने अपना टॉप SIP पिक बनाया है। इस स्कीम में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 15.76 फीसदी सालाना रहा है. अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.54 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है. जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 99 रुपये है।
(नोट: सभी फंड्स में रिटर्न का आंकड़ा 14 नवंबर 2024 तक की NAV के आधार पर है।)
AMFI के आंकड़ों के मुताबिक, लार्ज कैप फंड्स का इनफ्लो देखें तो पिछले महीने 3,452 करोड़ रुपये का निवेश आया। जबकि, सितंबर 2024 में निवेशकों ने इस कैटेगरी में 1,769 करोड़ रुपये लगाए थे। वहीं, म्यूचुअल फंड्स की इक्विटी कैटेगरी में SIP निवेश जबरदस्त बना हुआ है। अक्टूबर 2024 में भी SIP के जरिए 25,323 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया। इसके अलावा SIP खातों की संख्या अक्टूबर में बढ़कर 10.12 करोड़ से ज्यादा हो गई। सितंबर 2024 में यह 9.87 करोड़ थी। इससे साफ पता चलता है कि इक्विटी फंड्स पर रिटेल निवेशक बुलिश हैं.
डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप SIP पिक की डीटेल दी गई है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।