Top 7 Large Cap Funds for SIP: बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने दिसंबर में म्युचुअल फंड से 80,354 करोड़ रुपये निकाले। हालांकि, इस दौरान SIP में निवेशकों का उत्साह रिकॉर्ड हाई पर रहा। एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2024 में SIP निवेश पहली बार 26,000 करोड़ के पार चला गया। निवेशकों ने दिसंबर में SIP के जरिए 26,459.5 करोड़ रुपये का निवेश म्युचुअल फंड्स स्कीम्स में किया। इन सेंटीमेंट्स के बीच, ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने म्युचुअल फंड पर अपनी जनवरी 2024 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें ब्रोकरेज ने SIP Pick में लार्ज कैप कैटेगरी से 7 फंड्स को चुना है। इनमें Nippon India Large Cap Fund, HDFC Large Cap Fund, Tata Large Cap Fund जैसी स्कीम्स शामिल हैं।
ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने जनवरी महीने के लिए SIP Pick में लार्ज कैप कैटेगरी 7 फंड्स को चुना है। इन फंड्स ने निवेशकों को बीते 1 साल में औसतन 5.7 से 6.5 फीसदी, 3 साल में 14.7 से 22.9 फीसदी और 5 साल में 16 से 24.2 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
इस लिस्ट में, निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा लार्ज कैप फंड, ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड, HDFC लार्ज कैप फंड, कोटक ब्लूचिप फंड, टाटा लार्ज कैप फंड और मिराए एसेट लार्ज कैप फंड के नाम शामिल हैं।
Scheme Name | 1-Year Return (%) | 3-Year Return (%) | 5-Year Return (%) | AUM (₹ Cr) | NAV (₹) | Riskometer |
---|---|---|---|---|---|---|
Nippon India Large Cap Fund – Reg – Growth | 6.5 | 22.9 | 24.2 | 35,700 | 87 | Very High |
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund – Growth | 5.4 | 20.8 | 19.9 | 2,403 | 218 | Very High |
ICICI Prudential Bluechip Fund – Growth | 4.1 | 20.6 | 21.4 | 63,938 | 104 | Very High |
HDFC Large Cap Fund – Growth | 0.8 | 18.7 | 20.6 | 36,587 | 1097 | Very High |
Kotak Bluechip Fund – Reg – Growth | 6.7 | 18.3 | 18.7 | 9,498 | 550 | Very High |
Tata Large Cap Fund – Reg – Growth | 1.9 | 17.3 | 18.5 | 2,415 | 484 | Very High |
Mirae Asset Large Cap Fund – Reg – Growth | 5.7 | 14.7 | 16.0 | 39,555 | 107 | Very High |
(सोर्स- शेयरखान म्युचुअल फंड्स टॉप पिक्स रिपोर्ट; स्कीम्स का रिटर्न 1 जनवरी 2024 तक की NAV के आधार पर।)
निप्पॉन इंडिया लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक में शामिल किया है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 22.9 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5.20 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।
बड़ौदा बीएनपी पारीबा लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक में रखा है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 20.8 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5.2 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 500 रुपये है।
ICICI प्रुडेंशियल ब्लूचिप फंड शेयरखान की टॉप SIP पिक लिस्ट में है। इस फंड में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 20.6 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 5 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।
एचडीएफसी लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने टॉप SIP पिक बनाया है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 18.7 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.85 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।
Also read: 2024 में Mutual Fund का AUM 40% बढ़ा, किस फंड हाउस की सबसे ज्यादा बढ़ी संपत्ति, देखें टॉप-5 की लिस्ट
कोटक ब्लूचिप फंड को शेयरखान ने अपनी टॉप SIP पिक लिस्ट में रखा है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 18.3 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.82 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम 100 रुपये से SIP शुरू कर सकते हैं।
टाटा लार्ज कैप फंड को शेयरखान ने अपनी टॉप SIP पिक लिस्ट में शामिल किया है। इसमें SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 17.3 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.74 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 100 रुपये है।
मिराए एसेट लार्ज कैप फंड को भी शेयरखान ने अपना टॉप SIP पिक बनाया है। इस स्कीम में SIP का बीते 3 साल के दौरान एनुअलाइज्ड रिटर्न 14.7 फीसदी सालाना रहा है। अगर इस स्कीम में किसी ने 3 साल पहले 10,000 रुपये मंथली SIP शुरू की है, तो आज की तारीख में फंड की वैल्यू 4.54 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है। जबकि, इस अवधि में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये होगा। इस स्कीम में मिनिमम SIP अमाउंट 99 रुपये है।
(डिस्क्लेमर: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान की रिपोर्ट के आधार पर टॉप SIP पिक की डीटेल दी गई है। म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)