facebookmetapixel
GST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरूDividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

SIP का जलवा बरकरार, जनवरी में भी ₹26,000 करोड़ से ज्यादा निवेश; इक्विटी MFs ने बटोरे ₹39,687 करोड़

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) बढ़कर 67.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

Last Updated- February 12, 2025 | 2:14 PM IST
SIP investment
Representative Image

जनवरी 2025 के म्यूचुअल फंड डेटा जारी हो गए हैं। इस दौरान इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में कुल 39,687 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो दर्ज किया गया, जो दिसंबर 2024 में आए 41,155 करोड़ रुपये से 3.6% कम है। हालांकि, यह 2024 के औसत मासिक इनफ्लो से 21% ज्यादा रहा।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) बढ़कर 67.25 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सभी तरह की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कुल 1.88 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो आया।

सबसे ज्यादा निवेश थीमैटिक, स्मॉलकैप और फ्लेक्सीकैप फंड्स में

इक्विटी फंड्स की 11 सब-कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश थीमैटिक फंड्स में हुआ, जिसमें 9,017 करोड़ रुपये का इनफ्लो आया। इसके बाद, स्मॉलकैप फंड्स में 5,721 करोड़ रुपये और फ्लेक्सीकैप फंड्स में 5,698 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।

गौर करने वाली बात यह रही कि स्मॉलकैप फंड्स में निवेश 22% बढ़ा, जबकि इस दौरान स्मॉलकैप सेक्टर में भारी गिरावट आई।

जनवरी में निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 9.9% की भारी गिरावट आई, जो मई 2022 के बाद इसकी सबसे खराब मासिक परफॉर्मेंस रही। इसी तरह, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 6.1% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद मिडकैप फंड्स में निवेश जारी रहा।

जनवरी में मिडकैप फंड्स में 5,148 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ, जो दिसंबर 2024 के 5,093 करोड़ रुपये से अधिक था।

फरवरी में भी बाजार में गिरावट जारी है, और अब तक निफ्टी स्मॉलकैप 100 व निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 5% और गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद, निवेशक लगातार स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में पैसा लगा रहे हैं, जिससे इन सेक्टर्स की वैल्यूएशन को लेकर बहस तेज हो गई है।

यह भी पढ़ें: ETFs Vs Index Funds: कम रिस्क के साथ लॉन्ग टर्म के लिए करना है निवेश? किस ऑप्शन में लगाएं पैसा

ICICI प्रूडेंशियल MF के CIO की चेतावनी

ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) एस. नरेन ने हाल ही में एक डिस्ट्रीब्यूटर कॉन्फ्रेंस में स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में निवेश को लेकर आगाह किया। उन्होंने कहा, “यह समय इन सेक्टर्स से पूरी तरह बाहर निकलने का है। मैं नहीं मानता कि अभी स्मॉलकैप और मिडकैप फंड्स में SIP जारी रखना सही होगा। ये सेक्टर जरूरत से ज्यादा महंगे हो चुके हैं। अगर कोई महंगे एसेट क्लास में SIP करता है, तो उसकी जिम्मेदारी खुद की होगी।”

उन्होंने भारतीय बाजार की स्थिति की तुलना 1994, 2007-08 और तीन साल पहले के चीन के शेयर बाजार से करते हुए कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप सेक्टर ‘ओवरवैल्यूड’ जोन में जा चुके हैं।

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बहस तेज

एस. नरेन के इस बयान के बाद म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में बहस तेज हो गई है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने एक प्रेजेंटेशन साझा किया, जिसमें दिखाया गया कि 2019 से अब तक 10 साल की रोलिंग SIP रिटर्न्स ज्यादातर कैटेगरीज में निगेटिव नहीं रहे हैं।

इस बीच, स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स सितंबर 2024 में अपने पीक से क्रमशः 19% और 17% तक गिर चुके हैं। इससे इक्विटी वैल्यूएशन में नरमी आई है, लेकिन नए SIP निवेशकों के लिए एक साल का रिटर्न निगेटिव हो गया है।

डेट फंड्स और गोल्ड ईटीएफ में भी बड़ा निवेश

जनवरी में डेट फंड्स में 1.29 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो हुआ, जबकि गोल्ड ईटीएफ में 3,751 करोड़ रुपये का निवेश आया। पूरे म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM जनवरी के अंत में 68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो दिसंबर में 69.33 लाख करोड़ रुपये था।

इक्विटी AUM भी 30.9 लाख करोड़ रुपये से घटकर 29.5 लाख करोड़ रुपये हो गया।

SIP में निवेश का क्रेज जारी

एसआईपी में निवेशकों का भरोसा बरकरार है। जनवरी में SIP के जरिए 26,400 करोड़ रुपये बाजार में आए। दिसंबर में यह आंकड़ा 26,459 करोड़ रुपये था, जबकि नवंबर में 25,320 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।

जनवरी में कुल 12 नए फंड ऑफर (NFO) लॉन्च हुए, जिनमें 4,544 करोड़ रुपये का निवेश आया।

बढ़ती अस्थिरता के बीच इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश धीमा

माह ग्रॉस इनफ्लो (₹ करोड़) नेट इनफ्लो (₹ करोड़)
जनवरी 2024 50,831 21,781
फरवरी 2024 58,923 26,866
मार्च 2024 52,721 22,633
अप्रैल 2024 55,367 18,917
मई 2024 71,272 34,697
जून 2024 81,145 40,608
जुलाई 2024 81,158 37,113
अगस्त 2024 72,542 38,239
सितंबर 2024 72,167 34,419
अक्टूबर 2024 74,727 41,887
नवंबर 2024 61,697 35,943
दिसंबर 2024 72,116 41,156
जनवरी 2025 66,630 39,688

स्रोत: AMFI

 

First Published - February 12, 2025 | 1:35 PM IST

संबंधित पोस्ट