facebookmetapixel
Upcoming IPOs: यह हफ्ता होगा एक्शन-पैक्ड, 3 मेनबोर्ड के साथ कई SME कंपनियां निवेशकों को देंगी मौकेरुपये पर हमारी नजर है, निर्यातकों की सहायता लिए काम जारी: सीतारमणमहंगाई के नरम पड़ने से FY26 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ में कमी संभव: CEA अनंत नागेश्वरनOYO की पैरेंट कंपनी का नया नाम ‘प्रिज्म’, ग्लोबल विस्तार की तैयारीMarket Outlook: महंगाई डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स तय करेंगे इस हफ्ते शेयर बाजार की चालFPI ने सितंबर के पहले हफ्ते में निकाले ₹12,257 करोड़, डॉलर और टैरिफ का असरMCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदें

DSP Mutual Fund लाया नया इंडेक्स फंड, 28 फरवरी तक निवेश का मौका; मात्र 100 रुपये से करें शुरुआत

DSP MF: यह स्कीम उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जो प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और इंडेक्स-आधारित रिटर्न की उम्मीद रखते हैं।

Last Updated- February 14, 2025 | 12:33 PM IST
New Fund Offer
Representative image

NFO Alert: डीएसपी म्यूचुअल फंड (DSP Mutual Fund) ने डीएसपी निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स फंड (DSP Nifty Private Bank Index Fund) लॉन्च किया है। यह एक ओपन-एंडेड इंडेक्स फंड है, जिसका लक्ष्य निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के प्रदर्शन के अनुसार रिटर्न देना है। हालांकि, इसमें ट्रैकिंग एरर हो सकता है और रिटर्न की गारंटी नहीं दी गई है।

इस फंड का न्यू फंड ऑफर (NFO) 14 फरवरी 2025 से खुलेगा और 28 फरवरी 2025 को बंद होगा। यह एक इंडेक्स फंड कैटेगरी के तहत आता है, जिसमें निवेशक कम से कम ₹100 से निवेश शुरू कर सकते हैं। यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त हो सकता है, जो प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर के प्रदर्शन को फॉलो करने वाले इंडेक्स फंड में निवेश करना चाहते हैं।

DSP MF: निवेशकों के लिए अहम जानकारी

यह स्कीम उन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकती है, जो प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं और इंडेक्स-आधारित रिटर्न की उम्मीद रखते हैं। हालांकि, इसमें बाजार से जुड़े जोखिम भी होंगे, इसलिए निवेश से पहले पूरी जानकारी जरूर लें।

यह भी पढ़ें: SIP का जलवा बरकरार, जनवरी में भी ₹26,000 करोड़ से ज्यादा निवेश; इक्विटी MFs ने बटोरे ₹39,687 करोड़

DSP MF: लिक्विडिटी और लिस्टिंग से जुड़ी जानकारी

लिक्विडिटी: सेबी (MF) नियमों के तहत, रिडेम्प्शन की रकम 3 कार्यदिवस में निवेशकों को दी जाएगी। हालांकि, अगर एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) या सेबी के दिशानिर्देशों के तहत कोई विशेष परिस्थिति बनती है, तो इस प्रक्रिया में देरी हो सकती है।
लिस्टिंग: यह एक ओपन-एंडेड स्कीम है और इसे किसी भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं किया गया है। हालांकि, भविष्य में म्यूचुअल फंड कंपनी अपनी मर्जी से इसे लिस्ट कर सकती है और इसके बारे में सार्वजनिक घोषणा की जाएगी।

DSP MF: बेंचमार्क इंडेक्स

इस स्कीम का बेंचमार्क निफ्टी प्राइवेट बैंक TRI (Total Returns Index) होगा, जो SEBI मास्टर सर्कुलर (27 जून 2024) के अनुसार तय किया गया है।
स्कीम का पोर्टफोलियो निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स के शेयरों में उसी अनुपात में निवेश करेगा, जिससे इसके प्रदर्शन को ट्रैक किया जा सके। इस स्कीम के लिए कोई सेकंड टियर बेंचमार्क लागू नहीं है।

एग्जिट लोड:

निवेशकों को इस स्कीम में निवेश निकालने पर कोई एग्जिट लोड नहीं देना होगा। अगर निवेश को डायरेक्ट प्लान से रेगुलर प्लान या रेगुलर प्लान से डायरेक्ट प्लान में स्विच किया जाता है, तो भी कोई एग्जिट लोड नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें: ETFs Vs Index Funds: कम रिस्क के साथ लॉन्ग टर्म के लिए करना है निवेश? किस ऑप्शन में लगाएं पैसा

DSP MF: न्यूनतम निवेश राशि

नई म्यूचुअल फंड ऑफर (NFO) के दौरान न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये रखी गई है, जिसके बाद निवेशक किसी भी राशि का निवेश कर सकते हैं। वहीं, निरंतर निवेश (continuous investment) के लिए भी न्यूनतम राशि 100 रुपये तय की गई है।

DSP MF: कौन हैं फंड मैनेजर्स?

डीएसपी म्यूचुअल फंड के प्रमुख फंड मैनेजरों में अनिल घेलानी शामिल हैं, जो अप्रैल 2023 से डीएसपी एसेट मैनेजमेंट (DSPAM) में हेड ऑफ पैसिव इन्वेस्टमेंट्स और प्रोडक्ट्स के रूप में कार्यरत हैं। उनके पास 26 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने पहले डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSPIM) में विभिन्न नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाई हैं।

दूसरे प्रमुख फंड मैनेजर दीपेश शाह हैं, जो अप्रैल 2023 से डीएसपी एसेट मैनेजमेंट में फंड मैनेजर – ईटीएफ और पैसिव इन्वेस्टमेंट्स के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्होंने पहले डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स (DSPIM) और अन्य संस्थागत इक्विटी ब्रोकिंग कंपनियों में कार्य किया है।

DSP MF की अन्य इंडेक्स स्कीम्स

  • DSP Nifty 50 Equal Weight Index Fund
  • DSP Nifty 50 Index Fund
  • DSP CRISIL SDL Plus G-Sec Apr 2033 50:50 Index Fund
  • DSP Nifty Midcap 150 Quality 50 Index Fund
  • DSP Nifty Smallcap250 Quality 50 Index Fund
  • DSP Nifty Next 50 Index Fund
  • DSP BSE Sensex Next 30 Index Fund

(*डिस्कलेमर: यहां NFO की डीटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - February 14, 2025 | 6:52 AM IST

संबंधित पोस्ट