नवी म्युचुअल फंड ने आज ईएलएसएस टैक्स सेवर निफ्टी 50 इंडेक्स फंड पेश किया। दिसंबर 2022 में पेश किए गए आईआईएफएल के ईएलएसएस निफ्टी 50 के बाद यह भारत में अकेला दूसरा पैसिव टैक्स सेवर फंड है।
नवी एमएफ द्वारा पैसिव ईएलएसएस की शुरुआत इसके एक्टिव ईएलएसएस फंड में ताजा निवेश बंद करने के कुछ सप्ताह बाद हुई है, जो नियामक द्वारा निर्धारित शर्त होती है।
एमएफ के नियम फंड हाउसों को केवल एक तरह का ईएलएसएस फंड शुरू करने की अनुमति देते हैं, जो या तो एक्टिव होता है या पैसिव। हाल ही में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने स्पष्ट किया था कि जिन फंड हाउसों के पास एक्टिव ईएलएसएस है, वे अपनी एक्टिव योजना में निवेश को रोककर पैसिव की शुरुआत कर सकते हैं।