म्युचुअल फंड

Mutual Funds का पोर्टफोलियो बदला! जानें अगस्त में किन सेक्टर्स पर लगाया दांव, कहां से निकाला पैसा?

MOFSL ने एक नोट में कहा, “बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड्स का घरेलू निवेश मजबूत बना हुआ है। लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप सभी सेगमेंट्स में खरीदारी जारी है।”

Published by
अंशु   
Last Updated- September 15, 2025 | 7:19 PM IST

Mutual Funds Portfolio: अगस्त महीने में म्युचुअल फंड्स की सेक्टोरल और स्टॉक एलोकेशन में बदलाव देखने को मिला। मासिक आधार पर, ऑटोमोबाइल्स, टेक्नॉलॉजी, कंज्यूमर, टेलीकॉम, रिटेल और मीडिया सेक्टर्स में निवेश बढ़ा है। वहीं, प्राइवेट बैंक, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, केमिकल्स और रियल एस्टेट सेक्टर्स में फंड हाउसों ने अपना निवेश घटाया है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) ने अपनी लेटेस्ट फंड फोलियो – इंडियन म्युचुअल फंड ट्रैकर रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

ऑटोमोबाइल और टेक पर बढ़ा भरोसा

रिपोर्ट के मुताबिक, फंड हाउसों के पोर्टफोलियो में ऑटोमोबाइल सेक्टर की हिस्सेदारी लगातार दूसरे महीने बढ़ी है। अगस्त 2025 में यह बढ़कर 8.5% हो गया, जो पिछले 10 महीनों का सबसे ऊंचा स्तर है। मासिक आधार पर 0.50% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पिछले साल इसी महीने की तुलना में यह थोड़ा (10bp) घटा है।

टेक्नोलॉजी सेक्टर का वजन अगस्त 2025 में थोड़ा बढ़कर 7.9% हो गया। जुलाई 2025 में यह 14 महीने के निचले स्तर 7.8% पर था। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले अभी भी इसमें 130bp की गिरावट है।

प्राइवेट बैंकिंग और हेल्थकेयर में गिरावट

अगस्त में प्राइवेट बैंकों की हिस्सेदारी 50bp घटकर 17.5% पर आ गया, जो पिछले सात महीनों का सबसे निचला स्तर है। हालांकि, पिछले साल की तुलना में यह अब भी 160bp% ज्यादा है।

हेल्थकेयर का वजन जुलाई 2025 में सात महीने के हाई पर पहुंचा था, लेकिन अगस्त 2025 में 20bp घटकर 7.6% पर आ गया। फिर भी, यह पिछले साल की तुलना में 20bp ज्यादा है।

Also Read: इक्विटी फंड्स को झटका: 1 साल में 20 में से 18 कैटेगरी का रिटर्न निगेटिव, टेक फंड्स का सबसे बुरा हाल

MF की टॉप-5 होल्डिंग्स

MOFSL ने एक नोट में कहा, “बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्युचुअल फंड्स का घरेलू निवेश मजबूत बना हुआ है। लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप सभी सेगमेंट्स में खरीदारी जारी है।”

  • प्राइवेट बैंकिंग -17.5%
  • ऑटोमोबाइल्स- 8.5%
  • टेक्नॉलॉजी- 7.9%
  • हेल्थकेयर- 7.6%
  • कैपिटल गुड्स- 7.3%

वैल्यू के लिहाज से ऑटोमोबाइल, मीडिया, रिटेल, पीएसयू बैंक और टेक्नोलॉजी में मासिक आधार पर (MoM) सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली।

Also Read: सिर्फ एक फंड से टाटा-बिड़ला से लेकर अंबानी-अदाणी तक के शेयरों में करें निवेश, जानें कैसे काम करते हैं कांग्लोमरेट फंड

MF बनाम BSE 200 की हिस्सेदारी

इन सेक्टर्स में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बीएसई 200 के मुकाबले कम से कम 1% ज्यादा है:

  • हेल्थकेयर (16 फंड्स ने ज्यादा निवेश किया)
  • केमिकल्स (11 फंड्स ने ज्यादा निवेश किया),
  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (11 फंड्स ने ज्यादा निवेश किया)
  • कैपिटल गुड्स (9 फंड्स ने ज्यादा निवेश किया)
  • रिटेल (8 फंड्स ने ज्यादा निवेश किया)

इन सेक्टर्स में म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बीएसई 200 के मुकाबले कम से कम 1% कम है:

  • कंज्यूमर (18 फंड्स ने कम निवेश किया)
  • ऑयल एंड गैस (17 फंड्स ने कम निवेश किया)
  • प्राइवेट बैंक (16 फंड्स ने कम निवेश किया)
  • यूटिलिटीज (12 फंड्स ने कम निवेश किया)
  • टेक्नोलॉजी (10 फंड्स ने कम निवेश किया)
First Published : September 15, 2025 | 7:11 PM IST