facebookmetapixel
सिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यानDividend Stocks: सितंबर के दूसरे हफ्ते में बरसने वाला है मुनाफा, 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्सभारतीय IT कंपनियों को लग सकता है बड़ा झटका! आउटसोर्सिंग रोकने पर विचार कर रहे ट्रंप, लॉरा लूमर का दावाये Bank Stock कराएगा अच्छा मुनाफा! क्रेडिट ग्रोथ पर मैनेजमेंट को भरोसा; ब्रोकरेज की सलाह- ₹270 के टारगेट के लिए खरीदेंपीएम मोदी इस साल UNGA भाषण से होंगे अनुपस्थित, विदेश मंत्री जयशंकर संभालेंगे भारत की जिम्मेदारीस्विगी-जॉमैटो पर 18% GST का नया बोझ, ग्राहकों को बढ़ सकता है डिलिवरी चार्जपॉलिसीधारक कर सकते हैं फ्री लुक पीरियड का इस्तेमाल, लेकिन सतर्क रहें

LIC MF की टॉप-5 स्कीम्स, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख, SIP पर हर साल मिला 32% तक रिटर्न

देश के सबसे पुराने और भरोसमंद म्युचुअल फंड हाउसों में से एक एलआईसी म्युचुअल फंड (LIC MF) के पास दमदार रिटर्न देने वाली एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कीम्स हैं।

Last Updated- May 28, 2025 | 4:56 PM IST
LIC MF

LIC MF 5 top performing schemes: देश के सबसे पुराने और भरोसमंद म्युचुअल फंड हाउसों में से एक एलआईसी म्युचुअल फंड (LIC MF) के पास दमदार रिटर्न देने वाली एक से बढ़कर एक बेहतरीन स्कीम्स हैं। इस फंड हाउस की इक्विटी कैटेगरी में शामिल टॉप-5 स्कीम्स ऐसी हैं, जिन्होंने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों का पैसा 4 गुना तक बढ़ा दिया है। यानी ₹1 लाख का निवेश पांच साल में बढ़कर ₹4 लाख तक पहुंच गया है। इन स्कीम्स ने एसआईपी (SIP Return) करने वाले निवेशकों को भी 32% तक का एनुअल रिटर्न दिया है। इन स्कीम्स में LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, LIC MF स्मॉल कैप फंड, LIC MF मिडकैप फंड, LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड और LIC MF लार्ज एंड मिड कैप शामिल हैं।

1. LIC MF Infrastructure Fund – Direct Plan

LIC MF इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एक ओपन-एंडेड सेक्टोरल फंड है जो NIFTY Infrastructure TRI इंडेक्स को ट्रेक करता है। इस फंड की शुरुआत 2 जनवरी 2013 को हुई थी। इस स्कीम ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 36.50% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹4.74 लाख है। यानी इस स्कीम ने पिछले 5 साल में ही निवेशकों का पैसा 4 गुना बढ़ा दिया है। इस स्कीम में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 31.72% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड में एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 36.50%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹4.74

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 31.72% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,30,479

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 16.28% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹200 से SIP की जा सकती है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 0.58% है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹887 करोड़ है।

Also read: Mutual Funds Dividend: म्युचुअल फंड्स में क्या है ‘डिविडेंड’ ऑप्शन, कैसे होती है एक्स्ट्रा इनकम; एक्सपर्ट से समझें पूरी डीटेल

2. LIC MF Small Cap Fund – Direct Plan

LIC MF स्मॉल कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है। इस फंड ने 21 जून 2017 को बाजार में डेब्यू किया था। इस स्कीम ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को 35.40% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की लॉन्चिंग के समय इसमें
₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹4.55 लाख है। इस फंड में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 24.68% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड में एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 35.40%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹4.55

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 24.68% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,10,399

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 16.26% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड में SIP करने की भी सुविधा है। SIP के लिए मिनिमम निवेश ₹200 है। इसका ऐक्सपेंस रेश्यों 0.96% है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹518 करोड़ है।

Also read: ये 4 Small Cap Funds बने शेयरखान के Top Pick, 3 साल में पैसा डबल, 31% तक रिटर्न; क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं?

3. LIC MF Midcap Fund – Direct Plan

LIC MF मिडकैप फंड एक ओपन-एंडेड मिड कैप फंड है जो मार्केट कैप (MCap) के लिहाज से मझोले कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। फंड हाउस ने इस स्कीम को 25 जून 2017 को लॉन्च किया था। इस स्कीम ने बीते पांच वर्षों में निवेशकों को 29.12% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.59 लाख है। इस फंड में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 22.09% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड में एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 29.12%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.59

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 22.09% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,03,728

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 14.98% का रिटर्न दिया है। इस स्कीम में निवेशक मिनिमम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड में मिनिमम ₹200 से SIP की जा सकती है। इस स्कीम का ऐक्सपेंस रेश्यों 1.33% है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹306 करोड़ है।

Also read: ये Large Cap Funds बने शेयरखान के Top Pick, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख, 28% तक दिया रिटर्न

4. LIC MF Dividend Yield Fund – Direct Plan

LIC MF डिविडेंड यील्ड फंड एक ओपन-एंडेड थीमैटिक फंड है जो मुख्य रूप से ज्यादा डिविडेंड देने वाली कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है। यह फंड 21 दिसंबर 2018 को लॉन्च किया गया था। इस स्कीम ने पिछले पांच वर्षों में निवेशकों को 27.71% का रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.4 लाख है। इस फंड में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 23.4% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड में एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 27.71%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.4

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 23.4% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,07,062

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 20.88% का रिटर्न दिया है। इस फंड में निवेशक कम से कम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड में सिर्फ ₹200 से SIP की जा सकती है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY 500 TRI इंडेक्स है। इस स्कीम का ऐक्सपेंस रेश्यों 0.69% है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹509 करोड़ है।

Also read: Defence Mutual Funds: ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक महीने में 23% तक उछले; किसे करना चाहिए निवेश? एक्सपर्ट्स ने बताई स्ट्रैटेजी

5. LIC MF Large & Mid Cap Fund – Direct Plan

LIC MF लार्ज एंड मिड कैप फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है जो NIFTY Large Midcap 250 TRI को ट्रैक करती है। इस फंड ने 25 फरवरी 2015 को म्युचुअल फंड बाजार में कदम रखा था। बीते पांच वर्षों में इस स्कीम ने 26.69% रिटर्न दिया है। अगर किसी निवेशक ने इस फंड की शुरुआत में इसमें ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होता तो आज उसके फंड की वैल्यू बढ़कर ₹3.26 लाख है। इस फंड में SIP करने वाले निवेशकों का पैसा हर साल 20.61% की दर से बढ़ा है।

फंड का एकमुश्त रिटर्न कैलकुलेशन

फंड में एकमुश्त निवेश: ₹1,00,000
समय: 5 साल
5 साल में एनुअलाइज्‍ड रिटर्न : 26.69%
5 साल में निवेश की वैल्‍यू : ₹3.26

फंड का SIP कैलकुलेशन

मंथली SIP: 1,000
5 साल में SIP निवेश पर रिटर्न : 20.61% सालाना
5 साल में कुल निवेश: ₹60,000
5 साल बाद निवेश की वैल्‍यू : ₹1,00,076

इस स्कीम ने अपनी शुरुआत से अब तक 15.52% का रिटर्न दिया है। इस फंड में भी निवेशक कम से कम ₹5,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस फंड में सिर्फ ₹200 से SIP की जा सकती है। इस फंड का बेंचमार्क NIFTY Large Midcap 250 TRI इंडेक्स है। इस स्कीम का ऐक्सपेंस रेश्यों 0.61% है। 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल AUM ₹2,894 करोड़ है।

नोट- आंकड़े 27 मई 2025 की NAV पर आधारित है।


(डिस्क्लेमर: यहां LIC MF के टॉप परफॉर्मेंस देने वाले फंड की डिटेल दी गई है। ये निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श जरूर लें।)

First Published - May 28, 2025 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट