facebookmetapixel
उच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चारूस से तेल खरीदना बंद करो, नहीं तो 50% टैरिफ भरते रहो: हावर्ड लटनिक की भारत को चेतावनीअर्थशास्त्रियों का अनुमान: GST कटौती से महंगाई घटेगी, RBI कर सकता है दरों में कमीअमेरिकी टैरिफ और विदेशी बिकवाली से रुपये की हालत खराब, रिकॉर्ड लो पर पहुंचा; RBI ने की दखलअंदाजी

SIFs का आगाज: Quant MF सितंबर में लॉन्च करेगा लॉन्ग-शॉर्ट इक्विटी फंड, खुलेंगे निवेश के नए दरवाजे

सेबी ने साल 2025 की शुरुआत में स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) फ्रेमवर्क पेश किया जो म्युचुअल फंड को जटिल स्ट्रैटेजी अपनाने की सुविधा देते हैं।

Last Updated- August 27, 2025 | 9:31 PM IST
Mutual Fund

स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) का पहला सेट जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है। क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंजूरी देना शुरू कर दिया है। क्वांट म्युचुअल फंड ‘qsif’ ब्रांड के तहत SIFs फंड्स पेश करने जा रहा है। कंपनी सितंबर के दूसरे हिस्से में क्यूएसआईएफ इक्विटी लॉन्ग-शॉर्ट फंड (QSIF Equity Long-Short Fund) और क्यूएसआईएफ इक्विटी एक्स-टॉप 100 लॉन्ग-शॉर्ट फंड (QSIF Equity Ex-Top 100 Long-Short Fund)— लॉन्च करने को तैयार है।

SIFs में टक्कर होगी तेज

सीनियर म्युचुअल फंड अधिकारियों के अनुसार, कम से कम एक और फंड हाउस को सेबी की मंजूरी मिल चुकी है, जबकि दो अन्य फंड हाउस मंजूरी प्राप्त करने के करीब हैं। सेबी ने साल 2025 की शुरुआत में स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) फ्रेमवर्क पेश किया जो म्युचुअल फंड को जटिल स्ट्रैटेजी अपनाने की सुविधा देते हैं, जैसे कि लॉन्ग-शॉर्ट इक्विटी और डेट स्कीम्स। इस फंड में मिनिमम निवेश ₹10 लाख है।

SIFs लॉन्च करने के लिए म्युचुअल फंड्स को दो तरह की मंजूरी चाहिए — एक बार मिलने वाला लाइसेंस और हर स्कीम के लिए अलग मंजूरी।

Also Read: SIF: Quant MF जल्द लाएगा 2 लॉन्ग-शॉर्ट फंड, कौन कर सकता है निवेश

क्या इकोसिस्टम से SIFs को मिलेगा सहारा?

क्वांट, एडलवाइस, आईटीआई, मिरे असेट, एचडीएफसी और एसबीआई सहित कम से कम आधा दर्जन फंड हाउस पहले ही एसआईएफ लाइसेंस हासिल कर चुके हैं, जबकि एक्सिस और निप्पॉन इंडिया जैसे अन्य फंड हाउस भी कतार में हैं। हाल के हफ्तों में प्रोडक्ट्स को मंजूरी मिलने लगी है।

हालांकि, एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) अपने प्रोडक्ट के साथ तैयार हैं, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि क्या पूरा इकोसिस्टम इस नई कैटेगरी का समर्थन कर पाएगा।

SIFs का डिस्ट्रीब्यूशन बड़ी चुनौती

अधिकारियों के अनुसार, मुख्य बाधा डिस्ट्रीब्यूशन में है। अब तक, केवल 300 डिस्ट्रीब्यूटर्स ही एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ पंजीकृत हैं। बाधा इसलिए है क्योंकि डिस्ट्रीब्यूटर्स को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज मार्केट्स (NISM)-सीरीज-XIII सर्टिफिकेशन परीक्षा पास करनी होती है जो कठिन मानी जाती है क्योंकि इसमें इक्विटी और करेंसी डेरिवेटिव्स शामिल हैं।

कई AMCs, जो SIF में प्रवेश की योजना बना रहे हैं, डिस्ट्रीब्यूटर्स को परीक्षा पास करने में मदद करने के लिए ऑनलाइन सेशन आयोजित कर रहे हैं।

म्युचुअल फंड अधिकारियों के अनुसार, इस व्यवस्था से जुड़े अन्य भागीदार— जिनमें एक्सचेंज MF ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म और रजिस्ट्रार व ट्रांसफर एजेंट शामिल हैं — जल्द ही SIF फ्लो को संभालने के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगे।

Also Read: रियल एस्टेट से लेकर फार्मा तक: Quant Small Cap Fund ने कहां लगाए नए दांव?

SIFs में बड़ी संभावना- संदीप टंडन

क्वांट म्युचुअल फंड के सीईओ संदीप टंडन ने कहा कि शुरुआत में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन समय के साथ सिस्टम बेहतर होगा। उन्होंने कहा, “डिस्ट्रीब्यूटर्स की संख्या अभी सीमित हो सकती है, लेकिन उनकी ताकत दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। हम SIFs को बड़ी संभावना के रूप में देखते हैं और अगले महीने अपनी पहली स्कीम लॉन्च करेंगे।”

दोनों qsif स्कीम्स इक्विटी फंड हैं और लॉन्ग-शॉर्ट स्ट्रैटेजी पर आधारित हैं। qsif Equity Long-Short Fund सभी मार्केट कैपिटलाइजेशन में निवेश करेगा, जबकि qsif Equity Ex-Top 100 Long-Short Fund मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

डेरिवेटिव्स में लॉन्ग पोजीशन की सीमा 50% होगी, जबकि अनहेज्ड शॉर्ट एक्सपोजर 20% तक जा सकता है।

First Published - August 27, 2025 | 9:28 PM IST

संबंधित पोस्ट