facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजी

Jio-BlackRock के पहले ही NFO ने जुटाए ₹17,800 करोड़, डेट AUM में टॉप-15 में पहुंचा फंड हाउस

NFO में मजबूत संग्रह की बदौलत जियो ब्लैकरॉक अब 47 कंपनियों वाले इस उद्योग में कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) के हिसाब से शीर्ष-35 फंड हाउसों में शुमार हो गया है।

Last Updated- July 07, 2025 | 10:36 PM IST
Kotak Yield & Growth Fund

जियो ब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट की तीन नई म्युचुअल फंड (एमएफ) पेशकशों – ओवरनाइट, लिक्विड और मनी मार्केट ने 17,800 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। कंपनी की एक प्रेस विज्ञ​प्ति में यह जानकारी दी गई। नई फंड पेशकश (एनएफओ) में मजबूत संग्रह की बदौलत जियो ब्लैकरॉक अब 47 कंपनियों वाले इस उद्योग में कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) के हिसाब से शीर्ष-35 फंड हाउसों में शुमार हो गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि नया फंड हाउस डेट एयूएम के हिसाब से शीर्ष 15 कंपनियों में से एक है।

इसमें कहा गया है, ‘तीन दिन की एनएफओ अव​धि में 90 से ज्यादा संस्थागत निवेशकों से निवेश मिला। इससे जियो ब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट की मूल्यवान पेशकश में भरोसे का पता चलता है। यह एनएफओ 30 जून 2025 को शुरू किया गया था।’ संस्थानों के अलावा एनएफओ में 67,000 से ज्यादा रिटेल निवेशकों ने भी पैसा लगाया है।

यह जियो फाइनैं​शियल सर्विसेज (जेएफएस) और ब्लैकरॉक के बीच 50:50 अनुपात में संयुक्त उपक्रम है। इसे मई में अपना म्युचुअल फंड व्यवसाय शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी की मंजूरी मिली थी।

परिसंप​त्ति प्रबंधक ने पहली बार जुलाई 2023 में फंड व्यवसाय में उतरने की घोषणा की थी। उसे 4 अक्टूबर, 2024 को इसके लिए सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई थी। संयुक्त उद्यम का नेतृत्व सिड स्वामीनाथन बतौर प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में कर रहे हैं। वे पहले ब्लैकरॉक में इंटरनैशनल इंडेक्स इक्विटी के प्रमुख थे जहां वे 1.25 लाख करोड़ डॉलर की एयूएम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

स्वामीनाथन ने कहा, ‘संस्थागत और खुदरा निवेशकों से हमारे पहले एनएफओ को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया जियोब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट के नए निवेश दर्शन, जोखिम प्रबंधन क्षमताऔर डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण को शक्तिशाली समर्थन है। यह भारत के उभरते निवेश परिदृश्य में एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की दिशा में हमारी यात्रा की दमदार शुरुआत है।’

First Published - July 7, 2025 | 10:04 PM IST

संबंधित पोस्ट