facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

ETF Top Picks: मिरे असेट शेयरखान की पसंद बने ये 10 ईटीएफ, 3 साल में 25% तक की कमाई कराई

भारत में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) निवेश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर 2025 तक भारत के ETF सेक्टर का कुल AUM 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है

Last Updated- December 26, 2025 | 7:44 PM IST
ETF Top Picks

ETF Top Picks: भारत में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। अक्टूबर 2025 तक भारत के ETF सेक्टर का कुल एसेट अंडर मैनजमेंट (AUM) 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। यदि आप निवेश के लिए मजबूत और भरोसेमंद ETFs की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए खास अहमियत रखती है। मिरे असेट शेयरखान रिसर्च ने ETF टॉप पिक की एक लिस्ट जारी की है। बैंकिंग और आईटी सेक्टर को ट्रैक करने वाले एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स मजबूत AUM, कम ट्रैकिंग एरर और स्थिर लॉन्ग टर्म रिटर्न के दम पर मिरे असेट शेयरखान की पहली पसंद बने हुए है। इन ETFs पर ब्रोकरेज का नजरिया पॉजिटव है।

Also Read: Year Ender 2025: इस साल सीधे शेयर निवेश से पीछे हटे खुदरा निवेशक, म्युचुअल फंड और SIP बनी पहली पसंद

Banking ETF स्थिर रिटर्न के साथ बढ़ रहे आगे

मिरे असेट शेयरखान रिसर्च ने बैंकिंग सेक्टर को ट्रैक करने वाले 4 ETFs को अपनी ईटीएफ टॉप पिक में जगह दी है। इसमें निप्पॉन, एसबीआई, कोटक और मिरे असेट के ईटीएफ शामिल हैं। इन सभी ETFs पर ब्रोकरेज का नजरिया पॉजिटव है। यह फाइनैंशियल सेक्टर को लेकर बने पॉजिटव रुझान को दर्शाता है।

1. Nippon India ETF Nifty Bank BeES

निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी बैंक बीईईएस ₹7,631 करोड़ के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को मैनेज करता है। इस ETF ने एक साल में 8.67 फीसदी, दो साल में 13.25 फीसदी और तीन साल में 18.41 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसका ट्रैकिंग एरर मात्र 0.07 फीसदी रहा है।

2. SBI Nifty Bank ETF

एसबीआई निफ्टी बैंक ETF ₹4281 करोड़ के AUM को मैनेज करता है। इस ETF ने एक साल में 8.72 फीसदी, दो साल में 13.27 फीसदी और तीन साल में 18.43 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसका ट्रैकिंग एरर मात्र 0.06 फीसदी रहा है।

3. Kotak Nifty Bank ETF

कोटक निफ्टी बैंक ETF का AUM ₹5540 करोड़ है। इस ETF ने एक साल में 8.69 फीसदी, दो साल में 13.25 फीसदी और तीन साल में 18.37 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका ट्रैकिंग एरर 0.06 फीसदी रहा है।

4. Mirae Asset Nifty Bank ETF

मिरे असेट निफ्टी बैंक ETF साइज में काफी छोटा है। इसका AUM ₹255 करोड़ है। इस ETF को बाजार में आये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है। पिछले एक साल में इस ETF ने 8.76 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका ट्रैकिंग एरर 0.05% फीसदी रहा है।

Also Read: Year Ender 2025: इक्विटी म्युचुअल फंड्स का कैसा रहा हाल? इन 3 कैटेगरी ने निवेशकों को किया मालामाल

IT ETFs में दिखा लॉन्ग टर्म ग्रोथ

मिरे असेट शेयरखान रिसर्च ने आईटी सेक्टर को ट्रैक करने वाले 3 ETFs को अपनी टॉप ईटीएफ पिक में जगह दी है। इसमें निप्पॉन, आईसीआईसीआई और मिरे असेट के ईटीएफ शामिल हैं। इन सभी ETFs पर ब्रोकरेज का नजरिया पॉजिटव है। आईटी सेक्टर को ट्रैक करने वाले ETFs ने खास तौर पर लंबी अवधि के निवेश में मजबूती दिखाई है।

1. Nippon India ETF Nifty IT

निप्पॉन इंडिया ETF निफ्टी आईटी ₹2,280 करोड़ के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) को मैनेज करता है। इस ETF ने एक साल में 4.86 फीसदी, दो साल में 16.73 फीसदी और तीन साल में 13.23 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसका ट्रैकिंग एरर मात्र 0.05 फीसदी रहा है।

2. ICICI Prudential Nifty IT ETF

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल निफ्टी आईटी ईटीएफ का AUM ₹473 करोड़ है। इस ETF ने एक साल में 4.89 फीसदी, दो साल में 16.78 फीसदी और तीन साल में 13.29 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसका ट्रैकिंग एरर मात्र 0.05 फीसदी रहा है।

3. Mirae Asset Nifty IT ETF

मिरे असेट निफ्टी आईटी ईटीएफ साइज में काफी छोटा है। इसका AUM ₹136 करोड़ है। इस ETF को बाजार में आये हुए 1 साल से ज्यादा समय नहीं हुआ है। पिछले एक साल में इस ETF ने 4.99 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका ट्रैकिंग एरर 0.05% फीसदी रहा है।

Also Read: Year Ender 2025: SIP बनी ग्रोथ इंजन, म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM ₹81 लाख करोड़ के पार

सिल्वर ETF की बढ़ती चमक

थीमैटिक ETFs में मिरे असेट सिल्वर ETF ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस ETF ने एक साल में 17.14 फीसदी और दो साल में 21.88 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि इसका ट्रैकिंग एरर अपेक्षाकृत ज्यादा है, लेकिन कीमती धातुओं में बढ़ती दिलचस्पी के बीच इस फंड को लेकर आउटलुक अब भी पॉजिटव बना हुआ है।

मैन्युफैक्चरिंग और मेटल ETFs

मिरे असेट निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग ETF ने तीन साल की अवधि में 25 फीसदी से ज्यादा का मजबूत रिटर्न दिया है, जो घरेलू मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लॉन्ग टर्म संरचनात्मक विकास को दर्शाता है। वहीं, मिरे असेट निफ्टी मेटल ETF फिलहाल वॉचलिस्ट में बना हुआ है, हालांकि इसके रिटर्न से जुड़े आंकड़े अभी सीमित हैं।

(नोट- रिटर्न के आंकड़े 8 जुलाई 2025 पर आधारित है।)

Also Read: 2026 में रिटर्न का किंग बनेंगे लार्ज कैप फंड्स? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की नई स्ट्रैटेजी

ETFs AUM ₹10 लाख करोड़ के पार

भारत में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) निवेश ने नया रिकॉर्ड बनाया है। अक्टूबर 2025 तक भारत के ETF सेक्टर का कुल AUM 10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। जेरोधा फंड हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, ETF इंडस्ट्री ने अपना AUM सिर्फ तीन साल में दोगुना कर लिया है। यह तेजी दिखाती है कि निवेशकों का रुझान अब तेजी से ETFs की ओर बढ़ रहा है। सिर्फ AUM ही नहीं, बल्कि ETF की ट्रेडिंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2019-20 में जहां ETF ट्रेडिंग वॉल्यूम 51,000 करोड़ रुपये था, वहीं वित्त वर्ष 2024-25 में यह बढ़कर 3.83 लाख करोड़ रुपये हो गया। यानी 7 गुना से ज्यादा का इजाफा हुआ है।


(डिस्क्लेमर: मिरे असेट शेयरखान रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर टॉप पिक की जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 26, 2025 | 7:36 PM IST

संबंधित पोस्ट