facebookmetapixel
Stocks to watch: Eternal से लेकर Dr Reddys, IndiGo और DLF तक, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Today: तीन दिन की गिरावट के बाद बाजार में पलटवार की आहट, राहत की उम्मीद जगीBUY या SELL? कमजोर बाजार में एनालिस्ट ने बताए आज के 3 सबसे अहम स्टॉक्सदावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्त

एफपीओ की एंकर श्रेणी में म्युचुअल फंड, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की रुचि

Last Updated- January 23, 2023 | 1:52 AM IST
FPO

देश के बड़े म्युचुअल फंड और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) अदाणी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) की एंकर श्रेणी में आवंटन चाह रहे हैं। निवेश बैंकरों ने कहा कि एंकर श्रेणी में आपूर्ति के मुकाबले शेयरों की मांग ज्यादा रहने की संभावना है।

अदाणी एंटरप्राइजेज की एफपीओ कमेटी बुधवार तक एंकर आवंटन को अंतिम रूप दे सकती है, जहां 6,000 करोड़ रुपये तक के शेयरों का आवंटन पात्र संस्थागत खरीदारों को किया जा सकता है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का एंकर बुक पेटीएम के बाद देसी शेयरों की बिक्री के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा होगा। आरंभिक सार्वजनिक निर्गम या एफपीओ के खुलने से एक दिन पहले एंकर आवंटन इसमें भागीदारी में दिलचस्पी रखने वाले अन्य निवेशकों को कुछ संकेत उपलब्ध कराता है। बड़ा विशाखित एंकर बुक निवेशकों को सकारात्मक संकेत देता है।

इस शेयर बिक्री का कामकाज संभाल रहे एक निवेश बैंकर ने कहा, एफपीओ रोडशो के दौरान मिली प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक रही है। ये चीजें एंकर बुक में प्रतिबिंबित होंगी।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने एफपीओ में शेयरों का कीमत दायरा 3,112 से 3,276 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3,456 रुपये पर बंद हुआ। पिछले महीने अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 15 फीसदी टूटा। हालांकि पिछले तीन साल में इनमें 15 गुने की उछाल आई है और एक साल पहले के मुकाबले यह दोगुना हुआ है।

अदाणी समूह के मुख्य वित्त अधिकारी जुगशिंदर सिंह ने कहा कि पिछले पांच साल में कंपनी निवेशक समुदाय को अच्छी तरह से संदेश देने में सक्षम नहीं रही। उन्होंने कहा, विशाखित निवेशक आधार आकर्षित करने के इरादे से एफपीओ उतारा जा रहा है।

सूत्रों ने कहा कि 15 अग्रणी फंड हाउस में से अधिकांश एफपीओ में आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह बड़े एफपीआई व सॉवरिन वेल्थ फंड भी आवेदन कर सकते हैं।

एक फंड मैनेजर ने कहा, ज्यादातर बड़े फंडों की तरफ से कम निवेश की चिंता दूर करने के लिए एफपीओ अच्छा मौका है। देसी व वैश्विक निवेशक अदाणी समूह की कंपनियों में आई भारी तेजी में भागीदारी नहीं कर पाए थे।

म्युचुअल फंडों ने मोटे तौर पर अदाणी समूह के शेयरों से इस चिंता में दूरी बनाए रखी कि इसका मूल्यांकन ज्यादा है और लिवरेज भी अधिक है। सितंबर 2022 में अदाणी एंटरप्राइजेज में म्युचुअल फंडों का निवेश महज 1.27 फीसदी था, जो इंडेक्स फंडों व ईटीएफ के जरिए हुआ था। दिसंबर 2022 में 25 अग्रणी फंड हाउस की किसी ऐक्टिव योजनाओं का अदाणी एंटरप्राइजेज में बड़ा निवेश नहीं था।

इसकी तुलना में म्युचुअल फंडों के पास जुलाई-सितंबर (2022-23) की तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज की 5.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। एक फंड मैनेजर ने कहा, हमें अभी भी सतर्क रहना होगा। ज्यादातर  तेजी पहले ही अदाणी समूह के शेयरों पर अपना असर दिखा चुका है।

First Published - January 23, 2023 | 1:52 AM IST

संबंधित पोस्ट