facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Multibagger stocks: मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो वाले इस स्टॉक ने 2 साल में लगाई 647% की छलांग, जानें डिटेल्स

आज बाजार बंद होने तक, PGIL का शेयर 9.82% बढ़कर 1,440.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

Last Updated- December 23, 2024 | 4:50 PM IST
Stocks to buy today

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (PGIL) के शेयर सोमवार को बीएसई पर 9% की बढ़त के साथ 1,440.10 रुपये पर पहुंच गए, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले, शेयर ने 17 दिसंबर 2024 को 1,360.75 रुपये का हाई छुआ था। कमजोर बाजार के बीच इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन किया था।

आज बाजार बंद होने तक, PGIL का शेयर 9.82% बढ़कर 1,440.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स में 0.64% की मामूली बढ़त और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60% की गिरावट दर्ज की गई। पिछले छह महीनों में PGIL के शेयर में 123% की बढ़त हुई जबकि बीएसई सेंसेक्स में केवल 1.3% की बढ़त देखी गई। पिछले दो सालों में, यह शेयर 647% बढ़ चुका है जो पहले 190.45 रुपये पर था।

5 जनवरी 2024 को कंपनी ने 1:1 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट किया। इसमें 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 5 रुपये प्रति शेयर में बांटा गया। कंपनी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य शेयरों की लिक्विडिटी बढ़ाना और रिटेल निवेशकों को आकर्षित करना था। शेयरधारक डेटा के अनुसार, प्रमुख निवेशक मुकुल महावीर अग्रवाल के पास कंपनी के 14 लाख शेयर (3.05% हिस्सेदारी) हैं। वहीं, रिटेल शेयरधारक संजिव धिरेशभाई शाह के पास 4.52% हिस्सेदारी है।

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज (PGIL) भारत और विदेशों में रेडी-टू-वियर कपड़ों के निर्माण, सोर्सिंग और बेचने का काम करती है। इसके प्रोडक्शन प्लांट भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, वियतनाम और ग्वाटेमाला में हैं। बांग्लादेश में इसकी सहायक कंपनी प्रूडेंट फैशन्स का प्रोडक्शन प्लांट है। हांगकांग में इसकी सहायक कंपनी पर्ल ग्लोबल (एचके) कपड़ों की सोर्सिंग और ट्रेडिंग का काम करती है।

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 (H1FY25) के पहले छह महीनों (अप्रैल-सितंबर) में, कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 22% बढ़कर 2,277 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो सेल्स वॉल्यूम में बढ़ोतरी के कारण हुई। FY2024 में कंपनी ने 9% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की थी। हालांकि, H1FY25 में ऑपरेटिंग मार्जिन 9.5% पर स्थिर रहा, लेकिन संचालन के विस्तार ने ऑपरेशन लाभ में 23% की वृद्धि दर्ज की।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA का मानना है कि बड़े ग्राहक चीन से भारत जैसे बाजारों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं, जिससे कंपनी की कमाई बढ़ेगी। कंपनी के अंतरराष्ट्रीय रिटेलरों के साथ मजबूत रिश्ते और उसकी बेहतर एफिसिएंसी इस ग्रोथ में मदद करेंगे।

जुलाई 2024 में, कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 149.5 करोड़ रुपये जुटाए। इसमें से 97.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए होगा, और बाकी राशि कंपनी के विकास और अन्य जरूरतों पर खर्च की जाएगी। फिलहाल, कंपनी का शेयर QIP के 731 रुपये प्रति शेयर के मूल्य से 94% ज्यादा पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी FY2025-FY2027 के बीच 400-500 करोड़ रुपये निवेश कर अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना बना रही है। यह पैसा कंपनी की अपनी कमाई और ऋण से जुटाया जाएगा।

ICRA के मुताबिक, कंपनी का उद्देश्य अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, ग्राहक बेस और बाजार का दायरा बढ़ाकर वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाना है। FY24 की सालाना रिपोर्ट में कंपनी ने कहा कि मजबूत बैलेंस शीट, स्थिर कैश फ्लो और ग्लोबल कंपटीशन के साथ, वह हर क्षेत्र में ग्रोथ के मौकों का फायदा उठाने के लिए तैयार है। कंपनी का लक्ष्य आने वाले सालों में डबल डिजिट EBITDA हासिल करना है।

First Published - December 23, 2024 | 4:50 PM IST

संबंधित पोस्ट