अंबानी बंधुओं के बीच लड़ाई ठन जाने के चलते एमटीएन विलय पिछले एक हफ्ते से खटाई में पड़ा हुआ है।
इसका तकाजा है कि अफ्रीका की सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी के 9 जून के बाद से शेयरों के दाम में काफी गिरावट दर्ज हुई है। शेयरों के दाम में कुल 2.8 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है,जबकि कंपनी के कुल शेयरों का मूल्यांकन 2 करोड़ और 93 लाख डॉलर किया गया है।
मालूम हो कि अंबानी बंधुओं के बीच मामला उस वक्त ठना जब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी ने एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा था कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज को बिना अनुमति देते हुए इंडियन वॉयरलेस ऑपरेटर में बेचे जाने वाले किसी भी प्रकार की नियंत्रित हिस्सेदारी को बेचने से रोक सकती है।
यह सूचना रिलायंस कम्युनिकेशन सहित एमटीन को भी दे देने के चलते यह बवेला खड़ा हुआ है। मालूम हो कि रिलायंस कम्युनिकेशन भारत की दूसरी सबसे बड़ी मोबाइल फोन कंपनी है।