facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Pepsi, Mountain Dew जैसे ड्रिंक्स बनाने वाली कंपनी के शेयर में बनेगा पैसा! ब्रोकरेज ने 41% अपसाइड का दिया टारगेट

कंपनी बनी कर्ज-मुक्त, आय और मुनाफे में शानदार बढ़त, भारत और विदेश में विस्तार की योजना

Last Updated- March 17, 2025 | 4:10 PM IST
varun beverages

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (VBL) को लेकर अपनी ताजा रिपोर्ट में भरोसा जताया है। रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले 12 महीनों में कंपनी के शेयर में 41% तक तेजी आने की संभावना है। वर्तमान में वरुण बेवरेजेस का शेयर अपने हाल के ऊंचे स्तर से लगभग 25% नीचे कारोबार कर रहा है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक मौका बन गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और इसका आगे का ग्रोथ प्लान भी काफी मजबूत नजर आ रहा है।

2024 में दमदार आय और मुनाफा

रिपोर्ट में बताया गया है कि साल 2024 में वरुण बेवरेजेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी की कुल आय और शुद्ध मुनाफे में करीब 25% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज हुई है। इस मजबूत ग्रोथ के पीछे कई मुख्य वजहें रहीं। सबसे पहले, कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने कारोबार का विस्तार किया। इसके अलावा, भारत में अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क को और मज़बूत किया। साथ ही, कंपनी ने अलग-अलग जगहों पर अपनी प्रोडक्टन क्षमता में भी इजाफा किया, जिससे वह ज्यादा प्रोडक्ट तैयार कर पाई और मांग को पूरा किया।

कर्ज-मुक्त बनी कंपनी

वरुण बेवरेजेस ने 2024 में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने अपने ऊपर का पूरा कर्ज चुका दिया है और अब पूरी तरह कर्ज-मुक्त हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने Qualified Institutional Placement (QIP) के जरिए 7,500 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी ने अपने सभी लोन चुकाने में किया। इससे कंपनी की बैलेंस शीट और मजबूत हो गई है। इसके अलावा, कंपनी के कैश फ्लो की स्थिति भी बेहतर रही है। ऑपरेटिंग कैश फ्लो और EBITDA का रेश्यो 0.72x रहा, जो दर्शाता है कि कंपनी का नकदी फ्लो भी मजबूत है। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने वर्किंग कैपिटल साइकिल को भी सुधार लिया है। पिछले साल जहां यह साइकिल 35 दिन थी, अब घटकर 29 दिन हो गई है।

भविष्य की रणनीति: भारत और विदेश में ग्रोथ का प्लान

मिराए एसेट शेयरखान ने रिपोर्ट में यह भी बताया है कि वरुण बेवरेजेस का फोकस आगे दोनों – भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेज ग्रोथ पर रहेगा। कंपनी का लक्ष्य है कि हर साल डबल-डिजिट (10% से अधिक) ग्रोथ हासिल की जाए। भारतीय बाजार में कंपनी का मार्जिन 21% तक बनाए रखने का प्लान है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी आने वाले समय में मुनाफे के मार्जिन में काफी सुधार होने की उम्मीद है। कंपनी की मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि वे विदेशों में अपने कारोबार को और विस्तार देने की तैयारी कर रही है।

रिपोर्ट के अंत में मिराए एसेट शेयरखान ने निवेशकों को वरुण बेवरेजेस के स्टॉक पर पॉजिटिव नजर रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि कंपनी की मजबूत वित्तीय स्थिति, कर्जमुक्त बैलेंस शीट, मुनाफे में लगातार ग्रोथ और आक्रामक विस्तार योजनाओं को देखते हुए आने वाले महीनों में यह स्टॉक निवेशकों को बेहतर रिटर्न दे सकता है। मौजूदा कीमत पर स्टॉक में 41% तक की तेजी की गुंजाइश को देखते हुए मिराए एसेट शेयरखान ने इसे निवेश के लिए बढ़िया बताया है।

First Published - March 17, 2025 | 4:10 PM IST

संबंधित पोस्ट