बाजार

250% का मोटा डिविडेंड! स्मॉलकैप कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

Dividend Stocks: डिविडेंड की घोषणा अक्सर इस बात का संकेत होती है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और वह अपने मुनाफे का हिस्सा निवेशकों के साथ बांटने के लिए तैयार है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- December 06, 2025 | 6:14 PM IST

सिल्वर-बेस्ड इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्ट बनाने के धंधे में मजबूत पहचान रखने वाली स्मॉलकैप कंपनी Modison Ltd ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 8 दिसंबर 2025 को निवेशकों को इंटरिम डिविडेंड देगी। कंपनी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह इंटरिम डिविडेंड 2.50 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी के शेयरों का फेस वैल्यू 1 रुपये है, जिसके हिसाब से यह 250 फीसदी बैठता है। यह डिविडेंड उन निवेशकों को मिलेगा, जिनके नाम 8 दिसंबर 2025 को कंपनी के रिकॉर्ड में दर्ज रहेंगे।

कंपनी का स्टॉक कोड 506261 है और यह ‘Modison Ltd’ नाम से लिस्टेड है। डिविडेंड से जुड़ी यह जानकारी मार्केट में आते ही निवेशकों के बीच हलचल तेज हो गई है, क्योंकि डिविडेंड हमेशा से शेयरधारकों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जाता है।

कंपनी की घोषणा से निवेशकों में उत्साह!

डिविडेंड की घोषणा अक्सर इस बात का संकेत होती है कि कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है और वह अपने मुनाफे का हिस्सा निवेशकों के साथ बांटने के लिए तैयार है। ऐसे में Modison Ltd की ओर से मिलने वाला 2.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड कई निवेशकों को आकर्षित कर सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि रिकॉर्ड डेट से पहले शेयर में कुछ हलचल देखने को मिल सकती है।

Also Read: RBI ने रीपो रेट 25BPS घटाई: होम-कार लोन होंगे सस्ते, खुदरा कर्जों पर तत्काल राहत मिलने की उम्मीद

चूंकि डिविडेंड पाने के लिए किसी भी निवेशक का नाम रिकॉर्ड डेट पर कंपनी के रिकॉर्ड में होना ज़रूरी होता है, इसलिए कई बार निवेशक रिकॉर्ड डेट से ठीक पहले शेयर खरीदते हैं और एक्स-डेट के बाद बेच देते हैं। हालांकि, यह रणनीति हमेशा फायदेमंद नहीं रहती, क्योंकि एक्स-डेट पर आमतौर पर शेयर की कीमत डिविडेंड की राशि के बराबर नीचे समायोजित हो जाती है।

क्या करती है कंपनी?

Modison Ltd लंबे समय से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंडस्ट्री में सक्रिय है। कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्ट्स और अन्य मेटल-बेस्ड इंडस्ट्रियल कंपोनेंट बनाती है। कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो कई बड़े उद्यमों में इस्तेमाल होता है। ऐसे में जब भी कंपनी डिविडेंड देती है, तो यह संकेत होता है कि उसका बिजनेस स्थिर गति से बढ़ रहा है और कैश फ्लो भी मजबूत है।

कंपनी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में साफ कहा गया है कि इंटरिम डिविडेंड की पेमेंट भी 8 दिसंबर 2025 को ही की जाएगी। यानी रिकॉर्ड डेट और पेमेंट डेट – दोनों 8 दिसंबर 2025 तय किए गए हैं। यह निवेशकों के लिए अच्छी बात है, क्योंकि पेमेंट लंबा खिंचने की आशंका नहीं रहती।

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि उन निवेशकों को इस घोषणा से सबसे अधिक फायदा होगा, जो कंपनी में पहले से निवेश किए हुए हैं और इसे लंबे समय के लिए होल्ड करते हैं। डिविडेंड एक तरह से बोनस आय जैसा होता है, जो लंबे समय में निवेशकों को बेहतर रिटर्न दिलाने में मदद करता है।

First Published : December 6, 2025 | 2:04 PM IST