facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा

बैंकिंग और FMCG शेयरों में भारी खरीदारी के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार इंट्रा-डे ट्रेड में ऐतिहासिक 80,000 का स्तर पार किया।

Last Updated- July 03, 2024 | 8:17 PM IST
BSE में लिस्टेड कंपनियों का MCap रिकॉर्ड 445.43 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचा, MCap record of companies listed in BSE reached the level of Rs 445.43 lakh crore

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को आई तेजी के साथ BSE में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) 445.43 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग और FMCG शेयरों में भारी खरीदारी के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार इंट्रा-डे ट्रेड में ऐतिहासिक 80,000 का स्तर पार किया, जबकि निफ्टी बुधवार को 162 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

सेंसेक्स 545 अंक चढ़ा, 80 हजार के करीब हुआ बंद

30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन की शुरुआत में पहली बार ऐतिहासिक 80,000 अंक पर पहुंच गया। यह 632.85 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर 80,074.30 के रिकॉर्ड इंट्रा-डे उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में बेंचमार्क 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,000 के स्तर के करीब 79,986.80 पर बंद हुआ।

इस तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का का बाजार पूंजीकरण 4,45,43,642.29 करोड़ रुपये (5.33 लाख करोड़ डॉलर) के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया बीएसई सेंसेक्स ने 25 जून को पहली बार 78,000 का स्तर और 27 जून को पहली बार 79,000 का स्तर पार किया।

Also read: गजब संयोग! कंगाल पाकिस्तान के शेयर बाजार ने भारतीय बाजार के साथ किया कदमताल, KSE-100 और Sensex दोनों निकले 80,000 के पार

इन शेयरों में आई तेजी

अदाणी पोर्ट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस और टाटा स्टील सबसे अधिक लाभ में रहे।

इन शेयरों को हुआ नुकसान

वहीं, दूसरी तरफ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स और लार्सन एंड टुब्रो नुकसान में रहे।

इतिहास की तीसरी सबसे तेज रैली

सेंसेक्स को अंतिम 5,000 अंक हासिल करने में केवल 57 दिन लगे। इंडेक्स के लिए सबसे तेज 5,000 अंक की रैली लगभग तीन साल पहले (24 सितंबर, 2021) थी जब इंडेक्स केवल 28 कारोबारी दिनों की अवधि में 55,000 अंक से बढ़कर 60,333 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था। दूसरी ओर, सेंसेक्स को पहली बार 5,000 अंक तक पहुंचने में 4,357 कारोबारी दिन लगे।

First Published - July 3, 2024 | 8:13 PM IST

संबंधित पोस्ट