facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

गजब संयोग! कंगाल पाकिस्तान के शेयर बाजार ने भारतीय बाजार के साथ किया कदमताल, KSE-100 और Sensex दोनों निकले 80,000 के पार

भारतीय शेयर बाजार की तुलना में पाकिस्तानी शेयर बाजार ने सालाना आधार पर निवेशकों को लगभग 4 गुना ज्यादा रिटर्न दिया है।

Last Updated- July 03, 2024 | 7:17 PM IST
गजब संयोग! कंगाल पाकिस्तान के शेयर बाजार ने भारतीय बाजार के साथ किया कदमताल, KSE-100 और Sensex दोनों निकले 80,000 के पार, Amazing coincidence! Stock market of poor Pakistan kept pace with Indian market, both KSE-100 and Sensex crossed 80,000

Pakistan Stock Market vs Indian Stock Market: निवेशकों के लिए यह किसी गजब संयोग से बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता है कि आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का शेयर बाजार दुनिया की पांचवी और सबसे तेज गति से आगे बढ़ रही अर्थव्यवस्था यानी भारत का शेयर बाजार, दोनों एक ही दिन इतिहास में पहली बार 80,000 अंक के मील के पत्थर को पार करते हैं।

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) बुधवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 750 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ पहली बार 80,000 अंक के पार निकल गया। वहीं, दूसरी तरफ बैंकिंग और FMCG शेयरों में भारी खरीदारी के बाद बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने भी पहली बार इंट्रा-डे ट्रेड में ऐतिहासिक 80,000 का स्तर पार किया, जबकि निफ्टी बुधवार को 162 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

KSE-100 और Sensex दोनों निकले 80,000 के पार

बेंचमार्क KSE-100 इंडेक्स आज 769.21 अंक या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 79,552.88 के पिछले बंद स्तर से 80,322.10 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। इंट्रा-डे ट्रेड के दौरान यह 80,405.24 के रिकॉर्ड हाई पर था।

वहीं, दूसरी तरफ BSE का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 632.85 अंक या 0.79 प्रतिशत बढ़कर दिन में पहली बार 80,074.30 के रिकॉर्ड इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। बाद में इंडेक्स मामूली रूप से फिसलकर 80,000 के स्तर के करीब 79,986.80 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत ऊपर है।

Also read: पहली बार Sensex 80,000 के पार, जल्द खत्म होगा 87,000 का भी इंतजार! एनालिस्ट ने लार्जकैप्स को लेकर दी सलाह

पाकिस्तानी इंडेक्स ने BSE Sensex से दिया 4 गुना ज्यादा रिटर्न

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तानी बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले एक साल में निवेशकों को 81.19 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसकी तुलना में BSE सेंसेक्स ने समान अवधि में 22.67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि भारतीय शेयर बाजार की तुलना में पाकिस्तानी शेयर बाजार ने सालाना आधार पर निवेशकों को लगभग 4 गुना ज्यादा रिटर्न दिया है।

मासिक आधार पर भी रिटर्न के मामले में पाकिस्तानी बेंचमार्क इंडेक्स KSE-100 भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स पर भारी पड़ता है। KSE-100 ने पिछले एक महीने में 6.28 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, इसकी तुलना में BSE सेंसेक्स ने 1.68 फीसदी कम यानी 4.60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Also read: सिर्फ 57 दिन में Sensex ने की 5,000 अंकों की चढ़ाई, इतिहास की तीसरी सबसे तेज रैली

पाकिस्तानी शेयर बाजार में तेजी का कारण

पाकिस्तानी अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्लेषकों ने वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी, राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों के प्रभुत्व वाले तेल क्षेत्र द्वारा मजबूत लाभांश भुगतान की उम्मीदों और इस महीने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के बेलआउट सौदे के लिए चल रही सकारात्मक बातचीत को इस तेजी के लिए जिम्मेदार ठहराया।

पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) की स्थापना 11 जनवरी 2016 को कराची स्टॉक एक्सचेंज, लाहौर स्टॉक एक्सचेंज और इस्लामाबाद स्टॉक एक्सचेंज के विलय के बाद की गई थी। जनवरी 2022 तक, PSX पर लगभग 375 कंपनियां सूचीबद्ध हैं, जिनका कुल बाजार पूंजीकरण 27 अरब डॉलर है।

First Published - July 3, 2024 | 7:11 PM IST

संबंधित पोस्ट